Skip to main content

Posts

शुभम सोती मेमोरियल ट्रस्ट ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सुरक्षा जागरूकता अभियान की शुरुवात की

शुभम सोती मेमोरियल ट्रस्ट ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सुरक्षा जागरूकता अभियान की शुरुवात की  लखनऊ, शुभम सोती मेमोरियल ट्रस्ट ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सुरक्षा जागरूकता अभियान की शुरुवात की । आज इसकी शुरुवात नेशनल पी जी कॉलेज से की गयी , शुभम सोती मेमोरियल ट्रस्ट इस वर्ष 100 से अधिक विद्यालयों में ये अभियान करेगी।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पुष्प सेन सत्यार्थी (हेड - रोड सेफ्टी सेल ) ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के बारे में महत्पूर्ण जानकारी दी । कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा के ऊपर एक प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता हुयी और विजेताओं को श्री पुष्प सेन सत्यार्थी जी ने पुरुस्कार दिए।   कार्यक्रम में नेशनल पी जी कॉलेज के प्रिंसिपल श्री देवेंद्र कुमार सिंह ने भी बच्चो को सड़क पर सतर्क रहने का कहा व नियमो को पालन करने के लिए कहा।  कॉलेज की डॉ श्वेता सिंह- NSS  प्रोग्राम ऑफ़िसर एवं सहायक अध्यापिका कंप्यूटर साइंस व डॉ अर्चना सिंह- NSS  प्रोग्राम ऑफ़िसर एवं सहायक अध्यापिका जूलॉजी विभाग ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियम बताये व वाहन सावधानी पूर्वक चलन...

सीएमएस अलीगंज 2 में शुरू हुआ फ्री हेल्थ कैंप

सीएमएस अलीगंज 2 में शुरू हुआ फ्री हेल्थ कैंप विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं के साथ-साथ उनके अभिभावक और स्कूल के शिक्षक-कर्मचारियों की भी आगामी दिनों में की जाएंगी जांचे लखनऊ। सिटी माण्टेसरी स्कूल के अलीगंज द्वितीय परिसर में शनिवार 23 अप्रैल से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर शुरू हुआ। इसके अंतर्गत आगामी दिनों में विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं ही नहीं उनके अभिभावकों और स्कूल के शिक्षक-कर्मचारियों के स्वास्थ्य की भी जांचे की जाएंगी। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन वृहद स्तर पर आधुनिक मशीनों द्वारा किया जा रहा है। समाज सेवी अभिषेक अग्रवाल के संयोजन में होप हेल्थ एंड वेल्थ केयर सेंटर के चिकित्सक विनोद कुमार अग्रवाल के माध्यम से नि:शुल्क जांच की जा रही है। इस अवसर पर सीएमएस अलीगंज द्वितीय परिसर की प्रधानाचार्य संविदा अधिकारी ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए बताया कि यह हर्ष का विषय है कि विद्यालय के पूर्व छात्र अभिषेक अग्रवाल ने संकल्प लिया है कि वह हर महीने विद्यालय परिसर में रचनात्मक गतिविधियों को प्रोत्साहित करेंगे। डॉ.विनोद अग्रवाल ने विकलांगता की रोकथाम और चिकित्सा पुनर्वास के संदर्भ में जागरुक भी...

लखनऊ के स्टार्टअप्स ने सीआईआईई.को के भारत इन्क्लूज़न इनिशिएटिव में दिखाया अपना हुनर

लखनऊ के स्टार्टअप्स ने सीआईआईई.को के भारत इन्क्लूज़न इनिशिएटिव में दिखाया अपना हुनर इस पहल को बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन, जेपी मॉर्गन, मेटलाइफ फाउंडेशन, द माइकल एंड सुसन डेल फाउंडेशन और ओमिडयार नेटवर्क का समर्थन प्राप्त है चयनित स्टार्टअप को कई सेवाओं तक पहुँच जिसमे बाजार सत्यापन के लिए 25 लाख रुपये तक की पूंजी सहायता और एक्सपर्ट गाइडेंस के साथ इन्वेस्टर कनेक्शन, एमएससी कंसल्टिंग द्वारा तकनीकी सहायता तथा 50 लाख से अधिक के सर्विस पार्टनर के साथ सपोर्ट प्रदान किया जाएगा। लखनऊ, तकनीकी प्रगति से सम्बंधित लाभों को वंचित आबादी तक पहुंचाने के प्रयास में, सीआईआईई.को भारत इन्क्लूज़न इनिशिएटिव (बीआईआई) ने शहर के उभरते एंटरप्रेन्योर्स और इनोवेटर्स के लिए एक रोड शो की मेजबानी की, जिसमे शहर के स्टार्टअप्स ने हिस्सा लिया और अपने आइडियाज को इन्क्यूबेटर्स के समक्ष रखा। सीआईआईई.को ने अपने छठे फाइनेंशियल इन्क्लूज़न लैब समूह के लॉन्च को लेकर इनक्यूबेशन और एक्सेलरेशन सपोर्ट प्रदान करने के लिए शहर के स्टार्टअप्स को आमंत्रित किया था। भारत इन्क्लूज़न इनिशिएटिव ने भारत के 15 शहरों में एक्सक्लूसिव रोड शो की मे...

राजकीय वाहन चालक महासंघ ने, 5 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा

राजकीय वाहन चालक महासंघ ने, 5 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा राजकीय वाहन चालक महासंघ ने अपर मुख्य सचिव कार्मिक से मुलाकात कर माँगो को पूरा करने का अनुरोध किया, 5 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा लखनऊ, राजकीय वाहन चालक महासंघ उत्तर प्रदेश प्रतिनिधिमंडल श्री रिजवान अहमद सिद्दीकी प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में अपर मुख्य सचिव कार्मिक से मिलकरअपनी मांगों पर चर्चा की और माँगो के समर्थन में तथ्य प्रस्तुत किया । प्रतिनिधि मंडल में सहजराम यादव उपाध्यक्ष एवं वीरेंद्र पांडे महामंत्री भी शामिल थे ।  वार्ता मे राजकीय वाहन चालकों के मौलिक नियुक्त का ग्रेड वेतन 1900 सौ से ₹2400 किए जाने पर चर्चा हुई , राजकीय वाहन चालकों के खाली रिक्त पड़े पदों को भरने तथा पुरानी पेंशन बहाली पर चर्चा हुई । राज्य सरकार में इंटरमीडिएट पास 20% वाहन चालको को  मिनिस्ट्रियल व अन्य पद पर पदोन्नति करने का मौका   प्रदान किए जाने की मांग की गई और अन्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए अपना 5 सूत्रॊय मांग पत्र सौंपा गया । चर्चा सकारात्मक रही । रिजवान ने बताया कि अपर मुख्य सचिव कार्मिक के द्वारा आश्वासन दिया गया कि आप की मांगों को जल्द स...

इनकम टैक्स बार एसोसिएशन (लिटबा) द्वारा कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन

इनकम टैक्स बार एसोसिएशन (लिटबा) द्वारा कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन लखनऊ, इनकम टैक्स बार एसोसिएशन (लिटबा) द्वारा कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन, रक्तपुरक चैरिटेबल फाउंडेशन, हेल्थ डिपार्टमेंट उत्तर प्रदेश एवं चंदन हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में प्रत्यक्ष कर भवन में आयोजित किया गया।  कैंप का उद्घाटन प्रधान आयकर आयुक्त श्री संदीप कुमार जी द्वारा किया गया । कैम्प के आयोजन आयकर विभाग का विशेष सहयोग रहा जिसमें 300 से ज्यादा लोग लाभान्वित हुए l कार्यक्रम में लखनऊ इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष   श्री आर पी तिवारी, सेक्रेट्री दिलीप यशवर्धन और अन्य पदाधिकारी उपस्थिति रहे।

उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी के आवास पर चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के पदाधिकारियों ने मुलाकात की

उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी के आवास पर चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के पदाधिकारियों ने मुलाकात की  लखनऊ , दिनांक 23 अप्रैल को माननीय उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी के आवास पर चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के अध्यक्ष डॉक्टर अमित कुमार प्रधान महासचिव अशोक कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रवण सचान, सचिव सर्वेश पाटिल, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, संयुक्त सचिव कमल श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष कपिल वर्मा एवं जिला अध्यक्ष डीपीए अरुण अवस्थी ने मुलाकात कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया।  जिसमें प्रमुख रुप से 1- स्थानांतरण सत्र में  चिकित्सा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्थानांतरण से मुक्त रखा जाए केवल स्वयं के अनुरोध, प्रदौन्नति उपरांत समायोजन या प्रशासनिक आधार पर ही स्थानांतरण किये जाय।   2- नर्सेज को भी डाक्टरों एवं अन्य की भांति गृह जनपद में तैनाती की जाय। 3- 7 वें वेतन आयोग की संस्तुतियों एवं वेतन समिति 2016 द्वारा किया गये संस्तुतियों के अनुसार वेतनमान,ग्रेड वेतन के पुनरीक्षण, विभिन्न प्रकार के भत्ते तत्काल...

सी.एम.एस. शिक्षिका को ‘सुपर ट्रेनर’ का खिताब

सी.एम.एस. शिक्षिका को ‘सुपर ट्रेनर’ का खिताब लखनऊ, 21 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस की शिक्षिका सुश्री फहमीना ईरम सिद्दीकी को ऑनलाइन टीचिंग-लर्निंग में सृजनात्मकता व नवीनता के उच्चस्तरीय मानक स्थापित करने हेतु ‘सुपर ट्रेनर’ के खिताब से नवाजा गया है। सुश्री फहमीना को यह सम्मान शैक्षिक-तकनीकी संस्था ‘किजीज’ के तत्वावधान में प्रदान किया गया है। सुश्री फहमीना ने वर्तमान तकनीकी दौर में छात्रों की क्षमताओं को समझते हुए शिक्षण पद्धति में नवीनता को अपनाया है, साथ ही अन्य शिक्षकों को भी ऑनलाइन टीचिंग-लर्निंग में नवोन्मेष हेतु प्रेरित किया है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय की प्रधानाचार्या व शिक्षिका को हार्दिक बधाई दी है।     सी.एम.एस. शिक्षकों की लगन व कर्तव्यनिष्ठा के बलबूते ही विद्यालय दिन प्रतिदिन नये कीर्तिमान गढ़ रहा है तथापि सी.एम.एस. शिक्षकों ने विद्यालय के 63 वर्षीय शैक्षिक सफर में कई आयाम स्थापित किए हैं जिस पर सिर्फ लखनऊवासियों को ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश व देश को गर्व है। इन्हीं विद्वान शिक्षकों की बदौलत सी.एम.एस. अपने छात्र...