LUCKNOW ; ओम सरन प्राइवेट आई. टी. आई. मटियारी चौराहा चिनहट लखनऊ विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी 05 अप्रैल 2025 में Tech Manthan 2025 का आयोजन किया गया I जिसमे मुख्य अतिथि के रूप के इंजीनियर कृपा शंकर सिंह जी, संस्था के डायरेक्टर डॉ. वेद प्रकाश सिंह व प्रधानाचार्ये जीवेन्द्र सिंह मौजूद रहे, इस आयोजन में संसथान के छात्रों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया I फिटर और इलेक्ट्रीशियन के छात्रों ने अपनी ट्रेड से सम्बंधित अत्याधुनिक मॉडल तैयार किये गए जैसे बलेंसिंग, चंद्रयान, पवनचक्की, कचड़े से बिजली का उत्पादन जैसे 15 मॉडल तैयार किये गए I आयोजन में प्रथम पुरूस्कार पवनचक्की से बिजली उत्पादन आकाश, हर्ष यादव, इंदल गौतम, व हर्ष श्रीवास्तव को ट्रोफी व 2100 रुपये को मिला, द्वतीय पुरूस्कार 1500 रुपये, तृतीय पुरूस्कार 1100 को मिला व संत्वाना पुरूस्कार 500 दिया गया आयोजन में रोजगार के लिए कैम्पभी लगाया गया और 15 बच्चो को नियुक्ति पत्र भी दिया गया I मुख्य अतिथि महोदय व संस्था के डायरेक्टर ने सभी बच्चो को आज के इस दौर में तकनीकी शिक्षा के माध्यम से भविष्य में आगे बढ़ने और देश हित की तरक्की में आगे बढ़ने में कैसे योगदान कर सकते है ये सन्देश दिया I प्रधानाचार्ये महोदय ने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान करने वाले सभी छात्रों व सभी अनुदेशको चन्दन कुमार तिवारी, विनोद कुमार, अमित पटेल सुप्रभा यादव राजेंद्र सिंह व रणविजय सिंह सभी को धन्यवाद दिया व आगे भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से सभी छात्रों का सर्वांगीण विकाश करते रहेंगे
Tech Manthan 2025 का आयोजन किया गया
Comments
Post a Comment