लखनऊ, बालागंज क्षेत्र के व्यापारियों की एक बड़ी बैठक बृहस्पतिवार देर शाम जल निगम रोड ,बालागंज पर आयोजित हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता की उपस्थिति में बालागंज क्षेत्र के व्यापारियों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए संगठित होकर एक सूत्र में बंधते हुए "उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, बालागंज "इकाई का गठन किया तथा सर्वसम्मति से पदाधिकारियों को चुना।
नवगठित इकाई में वरिष्ठ व्यापारी नेता संजय जैन को चेयरमैन, युवा व्यापारी राहुल गुप्ता को अध्यक्ष, नवनीत दीक्षित को वरिष्ठ महामंत्री ,ज्ञान द्विवेदी को महामंत्री, मोनू यादव को कोषाध्यक्ष ,अमित वर्मा ,श्याम किशोर मौर्या, श्रीमती सूरजमुखी साहू, सत्यनारायण मिश्रा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया तथा उपाध्यक्ष के पद पर महेंद्र रस्तोगी, मोहम्मद इजरायल, सरवन कुमार रावत ,सुरेश मौर्या ,शिव कुमार जायसवाल, दिनेश रस्तोगी चुने गए एवं संगठन मंत्री के पद पर श्रीमती अर्चना पाठक एवं हितेश जैन चुने गए तथा मंत्री के पद पर सुनील गुप्ता ,आशुतोष गुप्ता, आशीष गुप्ता, राजू रस्तोगी ,पप्पू शर्मा, हरीश चंद्र मौर्य , मुरारी जी, रामनाथ मौर्या ,सुशील मौर्या संतोष रस्तोगी ,वीरेंद्र सोनी तथा मुकेश वर्मा प्रचार मंत्री चुने गये
तथा संरक्षक मंडल में बाजार के बुजुर्ग व्यापारी श्री उमाशंकर वर्मा एवं श्री हनुमान प्रसाद यादव को संरक्षक के रूप में चुना गया प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने सभी नवगठित इकाई के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी तथा व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने को कहा प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा ना गलत करें, ना गलत बर्दाश्त करें। आदर्श व्यापार मण्डल व्यापारियो के हितों की रक्षा के लिए कोई कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
उन्होंने कहा व्यापारियों को भी ई कॉमर्स से प्रतिस्पर्धा करने के लिए एवं परंपरागत बाजारों को बचाने के लिए अपने ग्राहकों को अधिक से अधिक सुविधाएं देनी होंगी, एनी टाइम एक्सचेंज एवं एनी टाइम रिटर्न की पॉलिसी अपनानी होगी। उन्होंने व्यापारियों को जागरूक करते हुए कहा कि ग्राहकों का डाटा बैंक तैयार करें तथा सोशल मीडिया के माध्यम से एवं अपने संसाधनों से अपने व्यापार को ई- कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म पर लाएं तथा व्यापार करने के आधुनिक तरीके अपनाएं अपने व्यापारिक स्थल को भी आधुनिक बनाएं तथा बाज़ार को स्मार्ट बाजार के रूप में विकसित करें तभी व्यापार बढ़ेगा। उन्होंने कहा मान सम्मान और स्वाभिमान से बढ़कर कुछ भी नहीं है। व्यापारियों को सदैव ऐसे काम करने चाहिए जिससे हमारी आगे आने वाली पीढ़ी भी व्यापार के क्षेत्र में आने के लिए प्रोत्साहित हो उन्होंने व्यापारियों को जागरूक करते हुए कहा व्यापार के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य की भी रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने कहा आदर्श व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी व्यापारियों के साथ कंधे-से कंधा मिला कर चलें निश्चित रूप से सभी का मान सम्मान बढ़ेगा।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मण्डल के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल, लखनऊ नगर के उपाध्यक्ष एवं भूतनाथ मार्केट के अध्यक्ष कमल अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment