4जनवरी, शनिवार उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मण्डल के अयोध्या रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में संगठन की कोर कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक हुई बैठक की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता द्वारा की गई बैठक में व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए संगठन को और अधिक धार देने की योजना बनाई गई कोर कमेटी की बैठक में पदाधिकारियों ने संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिए अलग-अलग उत्पादों के व्यापारियों को एकजुट करके अलग अलग उत्पादों जैसे लोहा, कपड़ा, रेडीमेड गारमेंट, जूता, घड़ी , होजरी, रेस्टोरेंट,होटल, स्टेशनरी प्रिंटिंग दवा फर्नीचर ।पेंट हार्डवेयर मोबाइल की इकाइयां गठित करने का निर्णय हुआ तथा संगठन की ट्रांस गोमती, लखनऊ एवं क्षेत्रीय इकाइयों का चरणबद्ध तरीके से पुनर्गठन किये जाने की योजना बनाई गई संगठन अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा आदर्श व्यापार व्यापारियों के व्यापार को बचाने एवं बढ़ाने के लिए संकल्पबद्ध है तथा व्यापारियों की हर समस्याओं का समाधान करना उसकी प्राथमिकता है उन्होंने कहा आदर्श व्यापार मंडल एक-एक व्यापारी को संगठन से जोड़ते हुए हर समस्या के समाधान के लिए अपनी पूरी क्षमता लगाएगा तथा व्यापारियों को एकजुट कर व्यापारियों के सम्मान और स्वाभिमान में अभिवृद्धि करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा संगठन अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा वर्ष 2025 को आदर्श व्यापार मंडल व्यापारी स्वाभिमान वर्ष के रूप में मनाएगा प्रदेश के विभिन्न जिलों में व्यापारी स्वाभिमान। सम्मेलन आयोजित करेगा उन्होंने सरकार से उत्तर प्रदेश के व्यापारियों के व्यापार को बढ़ाने के लिए शासन स्तर पर उत्तर प्रदेश में की जाने वाली सभी सरकारी खरीदों में उत्तर प्रदेश के व्यापारियों को प्राथमिकता देने की मांग की तथा जिला स्तर पर जिले के व्यापारियों को प्राथमिकता दिए जाने की अपील की ताकि उत्तर प्रदेश के व्यापारियों का व्यापार बढ़े तथा प्रदेश सरकार की जीएसटी प्रदेश सरकार में ही रहे बैठक में जीएसटी की विसंगतियों, नगर निगम, यातायात , बाजारों में अस्थायी अतिक्रमण, हाउस टैक्स के गलत बिल, लखनऊ विकास प्राधिकरण से संबंधित मुद्दे भी पदाधिकारियों ने उठाए सभी समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करने की भी योजना बनाई गई कोर कमेटी की बैठक में संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल ,प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी , इक़बाल हसन,नगर अध्यक्ष हरजिंदरसिंह, ट्रांसगोमती प्रभारी मनीष पाण्डेय, लखनऊ महामंत्री संजीव जैन, राजीव शुक्ला, संजय त्रिवेदी , लखनऊ उपाध्यक्ष सर्वेश मिश्रा, साकेत चतुर्वेदी, राधे श्याम शर्मा ,मोहम्मद रिजवान दीपक सिंह चौहान् ,विजय किशोर शुक्ला , प्रवीण मिश्रा मौजूद रहे
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल की कोर कमेटी की बैठक
Comments
Post a Comment