Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2025

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल की कोर कमेटी की बैठक

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल की कोर कमेटी  की बैठक  4जनवरी, शनिवार उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मण्डल के अयोध्या  रोड  स्थित प्रदेश कार्यालय  में संगठन की कोर कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक हुई बैठक की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता द्वारा की गई  बैठक में व्यापारियों  की समस्याओं के समाधान के लिए संगठन को और अधिक धार देने की योजना बनाई गई कोर कमेटी की बैठक में पदाधिकारियों ने संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिए अलग-अलग उत्पादों के व्यापारियों को एकजुट करके अलग अलग उत्पादों जैसे लोहा, कपड़ा,  रेडीमेड  गारमेंट, जूता, घड़ी , होजरी, रेस्टोरेंट,होटल, स्टेशनरी  प्रिंटिंग  दवा  फर्नीचर ।पेंट  हार्डवेयर  मोबाइल की इकाइयां गठित करने का निर्णय हुआ तथा संगठन की ट्रांस गोमती, लखनऊ  एवं क्षेत्रीय इकाइयों का चरणबद्ध तरीके से पुनर्गठन किये जाने की योजना बनाई गई संगठन अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा आदर्श व्यापार व्यापारियों के व्यापार को बचाने एवं बढ़ाने के लिए संकल्पबद्ध है तथा व्यापारियों की हर समस्याओं का समाधान करन...

आईआईएम मुंबई ने जीता प्रतिष्ठित लीप्स-2024 पुरस्कार

आईआईएम मुंबई ने जीता प्रतिष्ठित लीप्स-2024 पुरस्कार  शिक्षा और कौशल विकास श्रेणी के 34 प्रतिभागियों में आईआईएम मुंबई रहा अव्वल  लखनऊ: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) मुंबई ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए लॉजिस्टिक्स सेक्टर श्रेणी में इंस्टीट्यूशन: एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट का लीप्स 2024 (LEAPS-2024) पुरस्कार प्राप्त करने का गौरव हासिल किया है। इस तरह संस्थान ने 34 प्रतिष्ठित प्रतिभागियों में प्रथम स्थान प्राप्त कर लॉजिस्टिक्स शिक्षा और कौशल विकास में अपने नेतृत्व को और मजबूती से प्रस्तुत किया है। यह पुरस्कार केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा कपड़ा मंत्री श्री पीयूष गोयल द्वारा प्रोफेसर मनोज कुमार तिवारी को प्रदान किया गया। गौरतलब है कि लीप्स 2024 (LEAPS-2024) यानि लॉजिस्टिक्स एक्सीलेंस, एडवांसमेंट एंड परफॉरमेंस शील्ड की यह पहल लॉजिस्टिक्स इकोसिस्टम के भीतर असाधारण योगदान और इनोवेशंस को सम्मान देती है, जिसमें एमएसएमई, स्टार्टअप और प्रमुख सक्षमकर्ता शामिल हैं जो बदलाव करने वाले कार्यों और महत्वपूर्ण प्रभाव का प्रदर्शन करते...

नेशनल स्टोरी-टेलिंग प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन

नेशनल स्टोरी-टेलिंग प्रतियोगिता में  सी.एम.एस. छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन लखनऊ, 4 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस की प्रतिभाशाली छात्राओं ने नेशनल स्टोरी-टेलिंग कम्पटीशन में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। ‘टाइगर - माई फ्रेण्ड’ थीम पर आयोजित इस अखिल भारतीय प्रतियोगिता में कक्षा-2 की छात्रा इंशिराह फातिमा किदवई ने ऑल इण्डिया द्वितीय रैंक अर्जित की है जबकि फतीहा खान ने 13वीं, फबीहा खान ने 18वीं एवं श्रीरूपा पाण्डेय ने 22वीं रैंक अर्जित कर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परचम लहराया है। प्रतियोगिता का आयोजन द हेरिटेज फाउण्डेशन ऑफ आर्ट एण्ड कल्चर के तत्वावधान में किया गया। प्रतियोगिता में देश भर के 140 से अधिक विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया, जिसमें सी.एम.एस. गोमती नगर प्रथम कैम्पस के इन प्रतिभाशाली छात्रों ने बड़े आत्मविश्वास से कथा वाचन कर अपनी योग्यता सिद्ध की है। प्रतियोगिता के आयोजकों ने सी.एम.एस. छात्राओं की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन...

खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी), द्वारा आयोजित दस दिवसीय प्रदर्शनी का हुआ भव्य उद्घाटन

खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा आयोजित दस दिवसीय प्रदर्शनी का हुआ भव्य उद्घाटन पिछले एक दशक में खादी की यात्रा "आत्म निर्भर भारत के लक्ष्य की प्राप्ति लखनऊ: खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी), सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा गोमतीनगर रिवरफ्रंट निकट चटोरीगली में आयोजित दस दिवसीय आंचलिक स्तरीय खादी प्रदर्शनी का उद्घाटन डीजीएम बैंक ऑफ बड़ौदा के डीजीएम मोहम्मद, डा. नीतीश धवन स्टेट डायरेक्टर केवीआईसी, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी खादी एवं ग्रामोद्योग उमेश कुमार के करकमलों द्वारा हुआ। 4 जनवरी से 13 जनवरी तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में भिन्न भिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधियों द्वारा 75 स्टाल लगाए गए हैं। जैसे कुमकुम ग्रामोद्योग समूह, जानकी देवी ग्रामोद्योग सेवा संस्था लखीमपुर खीरी, डी के लेदर प्रोडक्ट, हरदोई, ताज दरी उद्योग सीतापुर, सपना ग्रामोद्योग समिति, लखनऊ, प्रकाश ग्रामोद्योग संस्थान, कानपुर नगर, प्रिंस भुजिया पापड़ बड़ी उद्योग, बीकानेर, राजस्थान, खादी ग्रामोद्योग सेवा संस्थान, कुशीनगर, शमा हैंडलूम, बिजनौर, देव भूमि ग्रामोद्योग, हरिद्वार, ग्राम सेवा संस्थान, राधा राधा ग्राम...

विश्व गुरु युग प्रवर्तक -सनातन ध्वज वाहक स्वामी विवेकानन्द जी एवं अध्यात्म गुरु महर्षि महेश योगी जी "जयन्ती समारोह"

विश्व गुरु युग प्रवर्तक -सनातन ध्वज वाहक स्वामी विवेकानन्द जी एवं अध्यात्म गुरु महर्षि महेश योगी जी "जयन्ती समारोह" Lucknow. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा आयोजित आगामी १२ जनवरी २०२५ को विश्व गुरु युग प्रवर्तक -सनातन ध्वज वाहक स्वामी विवेकानन्द जी एवं अध्यात्म गुरु महर्षि महेश योगी जी "जयन्ती समारोह"तथा कायस्थ महा-उत्सव में आमंत्रित करने के लिए राष्ट्रीय महासचिव श्री के के श्रीवास्तव जी ने विश्व हिन्दू परिषद के माननीय प्रवीन तोगड़िया जी से मुलाकात कर १२ जनवरी के कायस्थ उत्सव के कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया जिसको स्वीकार करते हुए आने का आश्वासन भी दिया । यह जानकारी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री शेखर कुमार जी ने दी। धन्यवाद

नाटक “बाप रे बाप” ने दर्शकों को गुदगुदाते हुए दिया बुजुर्गों के सम्मान का संदेश

नाटक “बाप रे बाप” ने दर्शकों को गुदगुदाते हुए दिया बुजुर्गों के सम्मान का संदेश लखनऊ। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली और “थिएटर एंड फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन” के संयुक्त तत्वावधान में “प्रांजल आर्ट्स एंड डेवलपमेंट सोसाइटी” की ओर से तीन दिवसीय “प्रथम रंगकर्म महोत्सव” का आयोजन 2 से 3 जनवरी तक गोमती नगर स्थित उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के वाल्मीकि रंगशाला में किया जा रहा है। संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के विशेष सहयोग से आयोजित इस महोत्सव की दूसरी संध्या 2 जनवरी को “नव अंशिका फाउण्डेशन” की ओर से पद्मश्री के.पी. सक्सेना रचित मशहूर हास्य नाटक “बाप रे बाप” का मंचन नीशू त्यागी के कुशल निर्देशन में मुख्य अतिथि हरिदास अंकुरानंद जी महाराज(कथा वाचक) श्री धाम अयोध्या और विशिष्ट अतिथि अब्दुल वहीद महामंत्री उ०प्र० जिला मान्यता पत्रकार एसोसियेशन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। नाटक ने यह प्रभावी संदेश दिया कि बुजुर्ग अभिभावकों को समुचित महत्व दिया जाना चाहिए नहीं तो स्थितियां इतनी विपरीत हो जाएंगी कि लोग आप पर हंसते हुए कहेंगे “बाप रे बाप”। कथानक के अनुसार नायक विकास के पिता बाबू बद्रीनाथ अपने...

अभिनेत्री गुरलीन चोपड़ा ने अपने जन्मदिन पर डी रंधावा के साथ सपनों के नए घर में रखा कदम*

अभिनेत्री गुरलीन चोपड़ा ने अपने जन्मदिन पर डी रंधावा के साथ सपनों के नए घर में रखा कदम* मुम्बई, बॉलीवुड अभिनेत्री, फिटनेस कोच और मोटिवेशनल स्पीकर गुरलीन चोपड़ा का जन्मदिन इस बार उनके लिए बहुत ही ख़ास दिन रहा। फ़िल्म ऎक्ट्रेस के लिए यह दोहरी खुशी का था, क्योंकि उसी दिन वह डी रंधावा के साथ मुम्बई के उपनगर अंधेरी पश्चिम में लिंक रोड से जुड़ी एक शानदार बिल्डिंग में अपने नए आलीशान घर में शिफ्ट हुईं। खूबसूरत केक काटकर उन्होंने अपने जन्मदिन के समारोह को यादगार बना दिया जिसमें उनके परिवार और डी रंधावा के परिवार के लोग, दोस्त शामिल हुए। इस अद्भुत जश्न के अवसर पर गुरलीन फूलों से सजे एक गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। उनके हैंडसम दोस्त डी रंधावा गहरे रंग के सूट में बेहद डैशिंग लग रहे थे। गुरलीन चोपड़ा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अपने बर्थडे के दिन हमने डी रंधावा के साथ अपने सपनों के घर में कदम रखा है। मेरे लिए इससे ज्यादा खुशी का लम्हा और क्या हो सकता है। हम दोनों अपने नए घर से अपनी ज़िंदगी का एक नया सफ़र शुरू करने जा रहे हैं। मैं अपने तमाम दोस्तों, शुभचिंतकों, फैन्स का शुक्रिया अदा करती हूं ...

प्रयागराज में आयुष महाकुंभ के वैज्ञानिक सत्र को संबोधित करेंगे डॉ. द्विवेदी

प्रयागराज में आयुष महाकुंभ के वैज्ञानिक सत्र को संबोधित करेंगे डॉ. द्विवेदी लखनऊ । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है । इसके पूर्व वहाँ 2 से 6 जनवरी तक आयुष महाकुंभ एवं ग्लोबल आयुष एक्सपो 2025 का आयोजित किया जा रहा है, इसमें देश भर के चुनिंदा विश्वप्रसिद्ध आयुष चिकित्सा विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। इस 5 दिनी आयोजन के तहत, 5 जनवरी को आयोजित वैज्ञानिक सत्र में इंदौर के प्रख्यात होम्योपैथिक चिकित्सक और सी सी आर एच, आयुष मंत्रालय के वैज्ञानिक सलाहकार मंडल के  सदस्य डॉ. ए.के. द्विवेदी अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।  इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रयागराज में आने वाले लोगों को आयुष चिकित्सा के द्वारा स्वस्थ रखना है। डॉ एके द्विवेदी लोगों को बतायेंगे कि भारतीय खाद्य पदार्थों का सेवन करके लोग कैसे ठंड से बच सकेंगे और कैसे बीमार होने से बचेंगे।  आयुष महाकुंभ में दैनिक योग, ध्यान, प्राणायम एवं आयुर्वेद तथा होम्योपैथी के विशेष सत्रों के साथ-साथ प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ भी स्वस्थ रहने के सरल तरीके सुझाएंगे। सम्पूर्ण देश से पधारे प्रसिद्ध...

खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी), लगाएगा दस दिवसीय प्रदर्शनी

खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी), लगाएगा दस दिवसीय प्रदर्शनी 4 जनवरी से 13 जनवरी तक लगेगी भव्य प्रदर्शनी लखनऊ: खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी), सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय 4 जनवरी शनिवार से गोमतीनगर रिवरफ्रंट निकट चटोरी गली में दस दिवसीय आंचलिक स्तरीय खादी प्रदर्शनी का आयोजन करेगा। 13 जनवरी तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में 8 राज्यों से आए प्रतिनिधियों  द्वारा 12 स्टाल लगेंगे।   जिस पर खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध होगी। डा. नितेश धवन, राज्य निदेशक खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर पूछा जाए इस प्रदर्शनी का उद्देश्य क्या है तो मैं एक लाइन में कहना चाहूंगा कि पिछले एक दशक में खादी की यात्रा "आत्म निर्भर भारत के लक्ष्य की प्राप्ति" और इस लक्ष्य की प्राप्ति हमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से मिलेगी।    इस प्रदर्शनी में खादी और ग्रामोद्योग विकास योजना के तहत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) और खादी निर्माण से जुड़ी संस्थाओं,कारीगरों और लाभार्थियों को विपणन मंच प्रदान करने...

सी.एम.एस. छात्रों ने जरूरतमंदों को वितरित किये कंबल

सी.एम.एस. छात्रों ने जरूरतमंदों को वितरित किये कंबल लखनऊ, 3 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपनी पॉकेटमनी के रूपयों से जरूरतमंदों को कंबल वितरण कर एक सामाजिक-मानवीय कार्य की मिसाल पेश की है एवं इस पुनीत कार्य के द्वारा सिद्ध कर दिया कि सी.एम.एस. छात्र न केवल पढ़ाई में अपितु सामाजिक व मानवीय कार्यो में भी अग्रणी है। जहाँ एक ओर, सी.एम.एस. चौक कैम्पस के छात्रों ने हनुमान सेतु, बड़ा इमामबाड़ा व आसपास के क्षेत्रों कंबल वितरण किया तो वहीं दूसरी ओर सी.एम.एस. अशर्फाबाद कैम्पस के छात्रों ने बालाजी मंदिर, दुड़ियागंज आदि क्षेत्रों में जबकि सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस के छात्रों ने सामाजिक संस्था ‘प्रयास एक संकल्प’ एवं शम्भुका फाउण्डेशन के साथ मिलकर कंबल वितरण किया। इसी प्रकार, सी.एम.एस. के अन्य सभी कैम्पसों के छात्रों द्वारा द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रों में जरूरतमंदों को कंबल वितरण का पुनीत कार्य किया जा रहा है। यह जानकारी सी.एम.एस. के हेड, कम्युनिकेशन्स श्री ऋषि खन्ना ने दी है। श्री खन्ना ने बताया कि सर्द रात में खुले आसमान के नीचे सो रहे लोगों ने कम्बल पाकर राहत की सांस ली और इस प...

सी.एम.एस. के कोषाध्यक्ष का निधन

सी.एम.एस. के कोषाध्यक्ष का निधन लखनऊ, 3 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के कोषाध्यक्ष रहे श्री पवन कुमार अग्रवाल का लगभग 80 वर्ष की उम्र में बीती शाम दिनाँक 2 जनवरी को दिल का दौरा पड़ जाने से निधन हो गया। श्री अग्रवाल आजीवन सी.एम.एस. से जुड़े रहे और उनके अचानक निधन से सी.एम.एस. परिवार में शोक की लहर व्याप्त हो गई। सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी के मार्गदर्शन में बड़ी संख्या में सी.एम.एस. कार्यकर्ताओं ने आज प्रातः श्री अग्रवाल को भावभीनी श्रद्धान्जलि अर्पित करते हुए परमपिता परमात्ता से दिवंगत आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की। इस अवसर पर डा. भारती गाँधी ने कहा कि दुख की इस घड़ी में हम सभी श्री पवन कुमार अग्रवाल के परिजनों के साथ है और ईश्वर से कामना करते हैं कि इस दुख को सहन करने की शक्ति दें।  डा. गाँधी ने बताया कि श्री पवन कुमार अग्रवाल के पिताजी श्री सोहन लाल अग्रवाल जी ने ही वर्ष 1959 में मात्र पाँच बच्चों की उपस्थिति में फीता काटकर सिटी मोन्टेसरी स्कूल का उद्घाटन किया था और खास बात ये थी ये पाँचों बच्चे भी श्री सोहनलाल जी के परिवार के ही थे। बाद में, श्री सोहन लाल अग्रवाल ...

भूमि आईएएस द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया।

भूमि आईएएस द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया। लखनऊ, भूमि ग्रुप परिवार और भूमि आईएएस द्वारा नव वर्ष 2025 के पहले दिन बुधवार की देर शाम लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में ठंड और ठिठुरन से बचाने के लिए जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया।भूमि ग्रुप के चेयरमैन बी एम सिंह ने कहा कि गरीबों और वंचितों को ठंड के कहर से बचाने और सर्दी के मौसम में चैन की नींद सोने के लिए भूमि ग्रुप के सदस्यों द्वारा हर वर्ष लखनऊ के विभिन्न इलाकों में कंबल वितरित किये जाते हैं।भाजपा के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश क्षत्रिय समन्वय समिति के संयोजक प्रदीप सिंह बब्बू ने बताया कि हर व्यक्ति को इस ठंड भरी रात में सुकून से सोने का अधिकार है। सरकार के साथ समाज के लोगों को भी इस पुनीत कार्य के लिए आगे आना होगा। भूमि ग्रुप का यह कार्य समाज के लिए अनुकरणीय है।कंबल वितरण हनुमान मंदिर रायबरेली रोड, शनि मंदिर तेलीबाग, आशियाना के विभिन्न रैन बसेरों में बंगला बाजार और शहीद पथ के विभिन्न हिस्से में किया गया।आगे भी यह क्रम जारी रहेगा।इस अवसर पर बी एम सिंह प्रदीप सिंह बब्बू के अलावा धनंजय सिंह राणा ओपी श्रीवास्तव डी पी सिंह आर के ...

निबन्ध प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सी.एम.एस. छात्रा को

निबन्ध प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सी.एम.एस. छात्रा को लखनऊ, 2 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस की कक्षा-8 की मेधावी छात्रा अन्वी गुप्ता ने अन्तर-विद्यालयी इंग्लिश निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं उनकी विरासत पर आधारित इस प्रतियोगिता का आयोजन जुबली इण्टर कालेज के तत्वावधान में हुआ। इस प्रतियोगिता में अन्वी ने अपने अंग्रेजी ज्ञान व लेखन प्रतिभा का अभूतपूर्व प्रदर्शन करने के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की विदेश नीति, बुनियादी ढंाचे के विकास एवं राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने के उनके महत्वपूर्ण प्रयासों पर सारगर्भित विचार व्यक्त किये। प्रतियोगिता के आयोजकों ने अन्वी के वैश्विक दृष्टिकोण, रचनात्मक सोच एवं लेखन प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र, ट्राफी एवं गिफ्ट वाउचर प्रदान कर सम्मानित किया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।सी.एम.एस. अपने छात्रों को इस प्रकार की रचनात्मक व सृजनात्मक प्रतियोगिताओं प्रतिभाग ...

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने गरीबों एवं जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर नये साल की शुरुआत की

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने गरीबों एवं जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर नये साल  की शुरुआत की नये वर्ष के अवसर पर तकरोही बाज़ार में कंबल वितरण एवं तहरीभोज का हुआ आयोजन संगठन अध्यक्ष संजय गुप्ता ने सभी व्यापारियों को नए साल की शुभकामनाएं एवं बधाई दी वर्ष 2025 प्रदेश के व्यापारियों के व्यापार को गति देने वाले  वर्ष साबित होने की उम्मीद : संजय गुप्ता वर्ष  के शुरुआती माह में महाकुंभ के आयोजन से प्रदेश में तीन लाख करोड़ रुपये के व्यापार की संभावना: संजय गुप्ता लखनऊ, उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, तकरोही बाज़ार के तत्वावधान में तकरोही बाज़ार में नये साल के अवसर पर कंबल वितरण एवं तहरी भोज का आयोजन हुआ उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने गरीबों एवं जरूरतमंदों को कंबल वितरित करके नए साल की शुरुआत कीइस अवसर पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता एवं संगठन के पदाधिकारियों द्वारा गरीबों एवं जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किये गए कंबल वितरण कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता, प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल, नगर अ...

हेम बत्रा साउथ दिल्ली में लक्ज़री रियल एस्टेट को दे रहे हैं नई परिभाषा

हेम बत्रा साउथ दिल्ली में लक्ज़री रियल एस्टेट को दे रहे हैं नई परिभाषा लखनऊ। लक्ज़री रियल एस्टेट की प्रतिस्पर्द्धी दुनिया में हेम बत्रा जितना सम्मान कुछ ही लोगों को मिला है। हेम के पास एक दशक से ज्यादा का अनुभव है और अब तक वह 1000 करोड़ रूपये से ज्यादा की सेल कर चुके हैं। इस तरह उन्होंने साउथ दिल्ली के शानदार प्रॉपर्टी मार्केट में एक बड़ी हस्ती का दर्जा हासिल किया है। उनका सफर हाल ही में सोनी लिव पर ‘मिलियन डॉलर लिस्टिंग इंडिया’ में दिखाया गया था। उनमें वह अटूट लगन और कुशलता नजर आती है, जो उन्हें दूसरों से अलग बनाती है।  सीरीज के एक अनूठे पल में हेम ने 38 करोड़ की डील क्लोज़ की और ज्यादा कीमत वाले ट्रांजैक्शंस में अपनी विशेषज्ञता दिखाई। स्टार्स ऑफ सिग्नेचर ग्लोबल अवार्ड्स में ‘द फेस ऑफ न्यू दिल्ली’ बन चुके हेम की उपलब्धियाँ न सिर्फ डील पक्की करने में उनकी दक्षता दिखाती हैं, बल्कि राजधानी के लक्ज़री बाजार को लेकर उनकी गहरी समझ का पता भी इससे चलता है। अपने सफर और सम्मान के बारे में बात करते हुए, उत्साही रियल्टर हेम बत्रा ने कहा, ‘‘रियल एस्टेट सिर्फ प्रॉपर्टीज को खरीदने या बेचने से कहीं बढ़कर...

वह एक शानदार किरदार है। मुझे उसकी भूमिका निभाकर अच्‍छा लग रहा है’

वह एक शानदार किरदार है। मुझे उसकी भूमिका निभाकर अच्‍छा लग रहा है’  मुम्बई, सोनिक द हेजहोग  3 का ट्रेलर आते ही फैंस में जबरदस्त जोश भर गया है! तेज़ रफ़्तार और रोमांच से भरपूर यह फिल्म दर्शकों को एक ऐसा अनुभव देने वाली है, जो पहले कभी नहीं देखा गया। इस बार सोनिक और उसकी तिकड़ी को अपने अब तक के सबसे बड़े चैलेंज का सामना करना है। अगर आप एडवेंचर और एक्शन के दीवाने हैं, तो तैयार हो जाइए, क्योंकि सोनिक द हेजहोग  3 ब्लॉकबस्टर धमाका करने आ रही है! सोनिक द हेजहोग  3 में इड्रिस एल्बा नकल्स की आवाज़ के रूप में लौटे हैं। वह इस किरदार को निभाने को लेकर काफी उत्साहित हैं। एल्बा ने कहा, "नकल्स की दुनिया में वापस आना शानदार है। यह किरदार मुझे बेहद पसंद है। भविष्य में कोई और भी नकल्स की आवाज़ दे सकता है, लेकिन फिलहाल यह जिम्मेदारी मेरी है, और मैं इसे पूरी शिद्दत से निभा रहा हूं। नकल्स एक आइकॉनिक कैरेक्टर है और इसे निभाने में मज़ा आता है। यह खुशी की बात है कि हमने एक और फिल्म बनाई है और इसे सिनेमाघरों तक लेकर आ रहे हैं। साथ ही, अब हमारे पास एक टीवी शो [पैरामाउंट+ पर आने वाली नकल्स सीरी...

उप सभापति बनने पर बधाई

उप सभापति बनने पर बधाई  लखनऊ, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष शेखर कुमार अपने सहयोगी प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री  आलोक भटनागर व उपाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड की उप सभापति बनने पर श्रीमति जयति श्रीवास्तव से भेंट कर पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र भेंट कर बधाई देते हुए सम्मानित किया और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर अनूप श्रीवास्तव द्वारा स्वामी विवेकानंद एवं महर्षि महेश योगी की जयन्ती के अवसर पर १२ जनवरी को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कायस्थ समागम/महा-उत्सव में आने का निमंत्रण भी दिया जिसको  स्वीकार करते हुए आने का आश्वासन दिया।