अपर निदेशक डा० जी पी गुप्ता ने डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसो के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई
लखनऊ, डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसियेशन उत्तर प्रदेश जनपद शाखा लखनऊ के दिनांक 04/12/24 को हुए निर्वाचन के उपरांत आज अपर निदेशक डा जी पी गुप्ता ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को संघ के संविधान और गोपनीयता की शपथ दिलाई ।
आज बलरामपुर चिकित्सालय के विज्ञान भवन में आयोजित विशाल शपथ ग्रहण समारोह में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष सुरेश रावत, चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के प्रधान महासचिव अशोक कुमार, लैब टेक्नीशियन संघ के महामंत्री कमल कुमार श्रीवास्तव, महानिदेशालय मिनिस्ट्रियल संघ के महामंत्री ज्ञान सहित अनेक संघों के पदाधिकारी उपस्थित थे ।
डॉ जी पी गुप्ता ने कहा कि फार्मेसिस्ट ही वह तकनीकी विशेषज्ञ है जो इस विभाग में चिकित्सको के साथ सबसे महत्वपूर्ण भूमिका में है। उन्होंने डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसो० को प्रदेश का सबसे सशक् संगठन बताते हुए सभी निर्वाचित पदाधिकारियो को शुभकामनाएं दी साथ ही उन्होंने कहा की हम सभी को एक जुट होकर सभी समस्याओ का सामना करना होगा। राज्य कार्यचारी संयुक्त परिषद उप्र के अध्यक्ष सुरेश रावत ने परिषद कि तरफ से बधाई दी और पेंशन वेतन विशसंगति सहित सभी मुद्दों पर एक साथ मिल कर सर्घष करने का आवाहन किया। प्रधान महासचिव ने भी बधाई के शाथ एक साथ कार्य करने पर बल दिया। सभा का संचालन सुनील यादव द्वारा किया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील कुमार, सहायक चुनाव अधिकारी जितेंद्र बहादुर सिंह और अनिल कुमार तथा पर्यवेक्षक प्रांतीय संयुक्त मंत्री ओ पी सिंह की देखरेख में आज निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुई । कार्यक्रम का आयोजन में श्रवण सचान,रजत यादव मुख्य रुप से शामिल रहे।
Comments
Post a Comment