- कुदरत ख़ान अब तक 56 से अधिक बार गंभीर मरीजों के लिए कर चुके हैं रक्तदान
लखनऊ। अनेकों बार जरुरतमंदों को अपना रक्तदान करके उनकी जान बचाने वाले रक्तदान नायक कुदरत खान का "संविधान दिवस" के अवसर पर न्यायमूर्ति बी. डी. नकवी,आई.पी.एस. डॉ बी पी अशोक,आई.टी. कॉलेज की प्रोफेसर रोमा स्मार्ट, संगीता थापर, हाईकोर्ट इलाहाबाद के जस्टिस वीरेंद्र सिंह यादव द्वारा सम्मानित किया गया। इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कुदरत उल्ला खान द्वारा लगातार लोगों के जीवन को बचाने के लिए संघर्ष को देखते हुए सम्मानित किया गया।उल्लेखनीय है कि कुदरत ख़ान अब तक 56 से अधिक बार गंभीर मरीजों के लिए रक्तदान कर चुके हैं।समारोह में सम्मानित होने के उपरांत कुदरत ख़ान ने अपने सम्बोधन में जस्टिस बी.डी. नकवी और उपरोक्त सभी अतिथियों का दिल से शुक्रिया अदा किया।कुदरत ख़ान ने कहा कि ये सब मेरी टीम की मेहनत का नतीजा है।उन्होंने समाज से अपील करते हुए कहा कि जरुरतमंद लोगों की मदद हेतु आप सभी हमेशा मेरा साथ निभाते रहिएगा।ये मेरा नहीं आप सभी का सम्मान है।कुदरत खान को सम्मानित किए जाने पर शहर के गणमान्यजनों ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि समाज में कुदरत खान जैसे लोग कम है।हम सब को आगे आकर इनका साथ देना चाहिए।
Comments
Post a Comment