Skip to main content

जिंदगी डीटीएच के साथ मनाएं अक्टूबर का उत्सव: त्योहारों और नई रिलीज का है ये महीना!

जिंदगी डीटीएच के साथ मनाएं अक्टूबर का उत्सव: त्योहारों और नई रिलीज का है ये महीना!

  • अक्टूबर का तोहफा: जिंदगी डीटीएच के मजेदार लाइन-अप और नई रिलीज के साथ मनाएं त्योहार
  • जिंदगी डीटीएच का अक्टूबर मेला: खुशी, उमंग और नई रिलीज का है ये महीना!

लखनऊ,अक्टूबर का महीना अपने साथ त्योहारों के मौसम के आगाज का संदेश और खुशियां लेकर आता है और इसके साथ उत्सव का माहौल आता है। त्योहार की खुशियों को और बढ़ाने के लिए जिंदगी डीटीएच लेकर आया है कार्यक्रमों का एक विशेष लाइन-अप। इसमें मशहूर फैमिली शोज़ से लेकर दिलचस्प ड्रामा और हल्की-फुलकी कॉमेडी का पूरा गुलदस्ता है, जिसे हर किसी के मूड और पसंद को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इस महीने में दर्शकों के लिए कंटेंट की एक बेहद बड़ी लिस्‍ट पेश की जा रही है, जिसमें क्लासिक और सबसे पसंदीदा शोज़, दिल को भाने वाले बेहतरीन ड्रामा और शॉर्ट फिल्में भी हैं। जिंदगी के पास सबके लिए कुछ ना कुछ है ताकि अक्टूबर महीने में पूरे परिवार के मनोरंजन के लिए यह एकमात्र जगह बन जाए।

महीने की शुरुआत करते हुए जिंदगी डीटीएच अपने साथ लेकर आया है थायस की दिलकश कहानी। फिलहाल इसका पहली बार प्रसारण हर दिन शाम 6 बजे किया जा रहा है। इस इमोशनल ड्रामा में जुनैद खान, हीरा मणि और फराह शाह जैसे कलाकार हैं। इसमें रूबाब की कहानी दिखाई गई है। उसकी तिकड़मबाज मां जेहरा की वजह से अशर के लिए उसके प्यार को कई सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसकी वजह से दिल टूटते हैं और इस शो के मुख्य किरदरों को सभी गलतफहमियों और उलझनों के बीच एक होने के लिए संघर्ष करना पड़ता है।

पहली बार भारतीय दर्शकों के लिए प्रसारित हो रही झूठी अब हर दिन रात 9 बजे देख सकते हैं। इसमें रियल लाइफ जोड़ी इकरा अजीज और यासिर हुसैन, निरमा के इर्द-गिर्द बने एक कॉमेडिक ड्रामा में नजर आ रहे हैं। दरअसल, एक लड़की निरमा अपने सपनों के पीछे भागते हुए कई सारे झूठ के जाल में फंस जाती है। दर्शकों का एक और पसंदीदा शो, सुनो चंदा में इकरा के साथ फरहान सईद अपने सीजन 1 और 2 के साथ वापस लौट रहे हैं। दर्शकों के उत्साह को और बढ़ाने के लिए इसका प्रसारण 14 अक्टूबर और 29 अक्टूबर से किया जा जाएगा।

सेलिब्रेशन के ही इर्द-गिर्द बनी दो नई शॉर्ट फिल्में, नाम क्या रखा का प्रसारण 13 अक्टूबर को और इसके सीक्वल नाम क्यों रखा का 27 अक्टूबर को किया जाएगा। नाम क्या रखा में यूनिवर्सिटी के दो करीबी दोस्तों के बीच प्यार हो जाता है, लेकिन सामाजिक दबाव की वजह से दोनों अलग हो जाते हैं। लड़की की शादी कहीं और हो जाती है। सात सालों के बाद, अचानक ही एक हॉस्पिटल में दोनों मिलते हैं और पुराने जज्बात फिर से उमड़ने लगते हैं। इसके सीक्वल में दोनों के सफरनामे को आगे बढ़ाया गया है, क्योंकि ये दोनों ही इस उलझे हुए रिश्ते को समझने की कोशिश कर रहे होते हैं और इसी क्रम में उन्हें दोस्ती का सही मतलब समझ आता है। तो फिर हंसी-ठहाकों से भरी इन दो दिलचस्प फिल्मों को देखना ना भूलें।

इसके साथ ही 10 अक्टूबर से सजल अली, बिलाल अब्बास खान और शहरयार मुनावर अभिनीत, कुछ अनकही देखना ना भूलें; वहीं हुमायूं सईद और आयजा खान के अभिनय से सजे शो ‘मेरे पास तुम हो’ 23 अक्टूबर से देखें।वहाज अली, हानिया आमिर, और ज़ावियार नौमान इजाज जैसे सितारों से सजे शो ‘मुझे प्यार हुआ था’ का प्रसारण 29 अक्टूबर से किया जा रहा है। जबकि, जश्न-ए-सुपरस्टार्स के स्लॉट में हर रविवार को 6 अक्टूबर से फवाद खान और माहिर खान अभिनीत शो हमसफर का प्रसारण किया जाएगा।

भारत में मेरे पास तुम हो और सुनो चंदा का प्रसारण सबसे पहले क्रमश: अगस्त और अक्टूबर 2023 में किया गया था। ये दोनों ही शो देशभर मे दर्शकों को बेहद पसंद आए थे। पिछले साल रिलीज होने के बाद अत्यधिक लोकप्रियता और प्यार बटोरने के बाद, दोनों ही सीरीज इस अक्टूबर जिंदगी डीटीएच पर लौट रही है। जब पहली बार यह शो रिलीज हुआ था तो फरहान सईद और हुमायूं सईद ने भी भारतीय दर्शकों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया था। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा था।

सुनो चंदा के नायक और सिंगर फरहान सईद ने अपनी बात रखते हुए कहा, “सुनो चंदा’ सीरीज मेरे दिल के बेहद करीब है और इसके दो सीजन के लिए अरसल की भूमिका निभाना बहुत अच्छा एहसास था। वह मजेदार है, जिंदादिल है और उसका परिवार कमाल का है। मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि जिंदगी डीटीएच चैनल के माध्यम से भारत के फैन्स सुनो चंदा की दुनिया में दाखिल हो पाएंगे। यह पूरी तरह से पाकिस्तानी ड्रामा है, जिसमें मनोरंजन का तड़का है, रोमांस, कॉमेडी और कई ऐसे पल हैं जोकि दर्शकों को इमोशनल कर देंगे। यह एक जबर्दस्त सफर है और मुझे उम्मीद है कि भारतीय दर्शकों को यह बहुत पसंद आने वाला है।’’

‘मेरे पास तुम हो ‘ के नायक हुमायूं सईद 2023 में भारत में प्रसारित हुए इस शो के दौरान अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए कहा, “मेरे पास तुम हो’ एक ऐसा शो है, जिसे पाकिस्तान में काफी पसंद किया गया और इसके फैन्स की तादाद बहुत ज्यादा है। जिंदगी सीमा पार के इस कंटेंट को अपने फैन्स के सामने पेश करने में कामयाब हो गई है, जो मुझे काफी अच्छा लगा। मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि जिंदगी डीटीएच बड़े पैमाने पर इस शो को पहुंचाने के लिए इसे बेहद ही धूम-धड़ाके के साथ लॉन्च करने वाला है। मुझे उम्मीद है जिस तरह पाकिस्तान में इस शो को ढेर सारा प्यार मिला, भारत में भी उतना ही प्यार मिलेगा। मेरे पास तुम हो की अपार सफलता का कारण इसकी कहानी है, जोकि मनोरंजन के लिहाज से बनाई गई कहानियों के टॉपिक से काफी हटकर है।’’

डीटीएच टाटा प्ले (चैनल नंबर 154), डिश टीवी और डी2एच (चैनल नंबर 117), और एयरटेल टीवी (चैनल नंबर 102) पर, विशेष रूप से जिंदगी देखिए और इन बेहतरीन फिल्मों और सीरीज का आनंद लेते हुए त्योहारों का जश्‍न मनाएं !!

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

अकबरनगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक

अकबरनगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक LUCKNOW  आज अकबरनगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक हुई बैठक में सर्व समाज से जुड़े सभी मद्दों को लेकर वार्ता हुई और तय हुआ कि अकबरनगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश का एक डेलिगैसन जन समस्या को लेकर लखनऊ की कमिश्नर मैडम जैकब रोशन जी और लखनऊ के डीएम से बहुत जल्द मुलाकात करेगा स्कूल क्लिनिक धार्मिक स्थल ओर आधार कार्ड एड्रेस चेंज करने और अपने नाम में करेकसन करने के लिए तत्काल कैंप लगाया जाए साफ पानी और लाइट टंकी पर ढहक्कन टंकी की सफाई ओर नगर निगम द्वारा कचरा गाड़ी ओर सफ़ाई की व्यवस्था की जाए जो लोग बसंत कुंज सेक्टर आई में बिल्डिंग बनाने वाली कंपनी ओर फर्म ने जो कार्य किया है उसकी जांच कराई जाए और।   गुड़बत्ता की जांच करा कर कठोर कार्रवाई की जाए और जो लोग बसंत कुंज योजना में आकर फंसी लगाकर या ऊपर से गिर कर या बीमारी से मर गए उनकी आर्थिक मदद की जाए और सरकार द्वारा उनके परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए ये मांग अकबर नगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश ने की हमारी मांगों पर जल्द उचित कार्रवाई की जाए  आज की कार