- कैंप में लगभग 200 लोगों को दी गई मुफ्त दवा
लखनऊ। द मदद सहयोग गाइडेंस संस्था की तरफ से मिनी इंडोर स्टेडियम बैडमिंटन हॉल राजाजीपुरम में निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस मेडिकल कैंप में लगभग 200 लोगों को मुफ्त दवा दी गई साथ ही उनका चेकअप भी किया गया। द मदद सहयोग गाइडेंस के द्वारा अब तक मेडिकल कैंपों के द्वारा 13563 से ज्यादा लोगों को फायदा पहुंचाया जा चुका है।
फाउंडेशन द्वारा आगे भी इस तरह के प्रयास जारी रहेंगे।मेडिकल कैम्प में बतौर मुख्य मुख्य अथिति ऋषिका गुप्ता (एमबीबीएस केजीएमयू ), गौरी सांवरिया (पार्षद राजाजी पुरम), शिवपाल सांवरिया पूर्व पार्षद राजाजीपुरम मौजूद रहे।
सनराइज ताइक्वांडो अकैडमी ने इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में सहयोग किया। सनराइज ताइक्वांडो अकैडमी की तरफ से मुख्तार अहमद सेक्रेटरी, मोहसिन खान अध्यक्ष, बिलाल खान ट्रेजरार, पूजा तिवारी कोच, आलिम खान कोच, सत्यम श्रीवास्तव कोच, आशीष सिंह कोच मौजूद रहे।
डॉक्टर टीम मे डॉ. मोहम्मद ज़ैद, डॉ. मोहम्मद अशरफ, डॉ. मारिया परवीन, डॉ. ज़ोया जमील, डॉ. रोज़ी जमील, मौजूद रहीं।
वहीं फ़ाउंडेशन की टीम मे मोहम्मद आलम (अध्यक्ष द एमएसजी फाउंडेशन), अतहर हुसैन, मोहम्मद ज़मन, इमरान अली, और फाउंडेशन के संस्थापक मोहम्मद सादिक मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment