LUCKNOW आज अकबरनगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक हुई बैठक में सर्व समाज से जुड़े सभी मद्दों को लेकर वार्ता हुई और तय हुआ कि अकबरनगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश का एक डेलिगैसन जन समस्या को लेकर लखनऊ की कमिश्नर मैडम जैकब रोशन जी और लखनऊ के डीएम से बहुत जल्द मुलाकात करेगा स्कूल क्लिनिक धार्मिक स्थल ओर आधार कार्ड एड्रेस चेंज करने और अपने नाम में करेकसन करने के लिए तत्काल कैंप लगाया जाए साफ पानी और लाइट टंकी पर ढहक्कन टंकी की सफाई ओर नगर निगम द्वारा कचरा गाड़ी ओर सफ़ाई की व्यवस्था की जाए जो लोग बसंत कुंज सेक्टर आई में बिल्डिंग बनाने वाली कंपनी ओर फर्म ने जो कार्य किया है उसकी जांच कराई जाए और। गुड़बत्ता की जांच करा कर कठोर कार्रवाई की जाए और जो लोग बसंत कुंज योजना में आकर फंसी लगाकर या ऊपर से गिर कर या बीमारी से मर गए उनकी आर्थिक मदद की जाए और सरकार द्वारा उनके परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए ये मांग अकबर नगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश ने की हमारी मांगों पर जल्द उचित कार्रवाई की जाए आज की कार्यकारिणी बैठक में अध्यक्ष मोहम्मद इफ्तिखार उपाध्यक्ष क़ारी रोशन अली क़ादरी ऐडवोकेट एस डब्लू बारी मंगल झा जी महेंद्र यादव यूसुफ़ भाई सफीक भाई सईक सिद्दीकी महामंत्री अरशद वारसी। कोसा अध्यक्ष वकील भाई परवेज खान संगठन मंत्री मोहम्मद आरिफ राहुल तिवारी नूर आलम सफीक जोंटी नूर आलम मोहम्मद इमरान मोहम्मद शानू मोहम्मद सफ़रुद्दीन शीबू निक्की खान एजाज कुरैशी रिज़वान मुजम्मिल जोगी मोहम्मद जकी अख्तर अंसारी समीर कुरैशी इसरार अहमद फिरोज खान लीगल एडवाइजर मुजम्मिल अब्बास एडवोकेट आफताब आलम मुर्शद खान आदि लॉग मौजूद रहे.
REPORTING MHU ANSARI
Comments
Post a Comment