लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस पर जश्ने आजादी ट्रस्ट द्वारा विभिन्न आयोजन करके भारत पर्व के रूप में बड़े ही धूम धाम से ' हजरतगंज मल्टीलेवल पार्क के बाहर आजादी का जश्न मनाया गया।इस अवसर पर देश भक्ति के संगीत भरे माहौल में नृत्य कॉमेडी,कवि सम्मेलन,मुशायरा और सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।
भारतनाट्यम शैली में नृत्य निर्देशन में वंदेमातरम पर समूह नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।इसके साथ ही मंच पर देशभक्ति की प्रस्तुति देखकर दर्शक बहुत आनन्दित हुये,भारत माता की जय- वन्देमातरम के नारों से कार्यक्रम स्थल गुंजायमान रहा।देश भक्ति के गानों पर लोग झूम उठे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का स्वागत मुरलीधर आहूजा,रजिया नवाज, वामिक खान,अब्दुल वहीद,जुबैर अहमद ने किया तथा आयोजन में आए हुए सभी अतिथियों का मुर्तुजा अली,वेद व्रत बाजपेई और कुदरत उल्ला खान वहीद ने तिरंगा पट्टी पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाली कई विभूतियों को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित भी किया गया।इस मौके पर जश्न ए आजादी ट्रस्ट की सराहना करते हुए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि यह त्यौहार हम बड़ी धूमधाम से मनाएं और हर घर पर तिरंगा लगाएं। इस अवसर पर सेंट जोसफ़ शाखा सीतापुर रोड कक्षा 8 की छात्रा ज़ुनैरा जुबेर ने हजरतगंज में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चंद्रयान-3 की डिजाइन में तिरंगे के कलर से पोस्टर बनाया था।जिसे देखकर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने काफी प्रशंसा की और मेडल पहनाकर उसे सम्मानित किया।
इस आयोजन में कवि वेदव्रत बाजपेई ने अपनी देश भक्ति की कविता से लोगो का दिल जीत लिया।कार्यक्रम का संचालन वामिक खान,अरशद खान के द्वारा किया गया।इस मौके पर जश्न ए आजादी ट्रस्ट की चेयर पर्सन रजिया नवाज, अध्यक्ष मुरलीधर आहुजा,महासचिव निगहत खान,कोषाध्यक्ष वामिक खान,संस्थापक सदस्यों जुबैर अहमद, अब्दुल वहीद,मुर्तुजा अली, कुदरत उल्ला खान,संजय सिंह,सलाहुदीन शीबु एडवोकेट, प्रदीप सिंह बब्बू,भानुप्रताप सिंह,महेश दीक्षित,डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी, योग गुरु के डी मिश्रा,शालू सिंह,राधेश्याम यादव,आरिफ़ मुकीम,शाहिद सिद्दीकी,जितेन्द्र कुमार खन्ना,अमरजीत सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।इस आयोजन को सफल बनाने में एल डी ए,नगर निगम और संस्कृति विभाग का सराहनीय योगदान रहा।साथ ही जश्न- ए -आजादी ट्रस्ट द्वारा हज़रतगंज स्थित हनुमान मंदिर के पास ध्वजारोहण किया गया।विभिन्न धर्म-गुरुओं की मौजूदगी में झंडा रोहण का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।झंडारोहण के इस कार्यक्रम में मौलाना ख़ालिद रशीद फरंगी महली,महंत दिब्यागिरी,हरपाल सिंह जग्गी,मौलाना मुस्ताक,मौलाना सुफियान,विनोद पंजाबी, शिवसरण सिंह मौजूद रहे।झंडारोहण के उपरांत लड्डू का वितरण भी किया गया तथा आसमान में 78 तिरंगे गुब्बारे आसमान में उड़ाए गए।इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष मुरलीधर आहूजा ने कहा कि स्वतन्त्रता दिवस हमारे देश का सबसे बड़ा त्यौहार होना चाहिए बस इसी भावना के साथ आज़ादी का उत्सव हम सब जोर शोर से मनाते है। ट्रस्ट की महामंत्री निगहत खान ने कहा कि हिन्दू,मुसलिम, सिख,ईसाई,जैन,बौद्ध,आदि सभी ने एक साथ मिलकर इस जश्न में शामिल होकर एकता और अखण्डता का संदेश दिया।इस राष्ट्रीय पर्व पर देश की खुशहाली और अमन शांति की दुआ भी की गई।
Comments
Post a Comment