Skip to main content

‘योद्धा’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

‘योद्धा’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 

मुम्बई, “मैं रहूं ना रहूं, देश हमेशा रहेगा”- योद्धा सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि बहादुरी और दृढ़ता की एक बेमिसाल दास्तां हैं। तो तैयार हो जाइए इस सीजन के नए एक्शन ड्रामा को देखने के लिए, जहां एक प्लेन को हाईजैक कर लिया गया है और उनमें से एक यात्री अकेले अपने दम पर लोगों को बचाता है। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा खाकी वर्दी में काफी जंच रहे हैं, वहीं दिशा पाटनी और राशि खन्ना भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म को सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा ने निर्देशित किया है। एक के बाद एक रोमांचक पलों के साथ, आपको वन-मैन आर्मी का जबर्दस्त जज्बा देखने को मौका मिलेगा। इस फिल्म में सस्पेंस, ड्रामा और रोमांच का बिलकुल सही तड़का लगाया गया है और दिखाया गया है कि एक इंसान अपने देश के लिए किस हद तक जा सकता है। ‘योद्धा’ का टेलीविजन प्रीमियर 11 अगस्त को कलर्स सिनेप्लेक्स पर रात 8 बजे होगा ।

सिद्धार्थ मल्होत्रा और वर्दी का कमाल- ये ऐसा दृश्य है जो हमेशा ही हमारे दिमाग में घूमता रहता है। सिद्धार्थ मल्होत्रा, अरुण कात्याल की भूमिका हैं। इस फिल्‍म में आपको ढेर सारा एक्शन, खतरनाक स्टंट्स देखने को मिलने वाले हैं। उनके फैन्स के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा के कुछ कमाल के वन लाइनर भी हैं। ‘योद्धा’ में दिखाया गया है कि इस फिल्म का हीरो बड़ी ही आसानी से बिल्डिंगों में छलांगें लगा रहा है, पानी के अंदर से निकल रहा है और पूरी आर्मी को अपने दम पर संभालता है। उसके कारनामे कुछ ऐसे हैं कि आपने सुपरहीरो की मैग्जीन्स में ही ऐसा पढ़ा होगा! 

एक निडर फौजी की भूमिका निभा रहे सिद्धार्थ मल्होत्रा, टेलीविजन प्रीमियर को लेकर अपनी खुशी जताते हुए कहते हैं, “योद्धा, इससे जुड़े सभी लोगों की मेहनत का नतीजा है। ये फिल्म एक्शन और भावनाओं से भरपूर है, जो सही मायने में दर्शकों को जोड़ती है। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में काम करनेका मेरा अनुभव शानदार रहा है और मुझे इस बात का बेसब्री से इंतजार रहेगा जब टेलीविजन दर्शक इस फिल्म को देखेंगे, जिसमें हमने भरपूर रोमांच और जज्बा डाला है।’’

सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ इस फिल्म में काम कर रहीं, दिशा पाटनी कहती हैं, “इतने बेहतरीन प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर काफी अच्छा लग रहा है। इस फिल्म के एक्शन सीक्वेंस वाकई कमाल के हैं। इसमें आपको कुछ बहुत ही दिलेरी वाले बेहतरीन पल देखने को मिलेंगे। जो दर्शक इस फिल्म को थियेटर में नहीं देख पाए हैं अब उनके पास उन पलों को महसूस करने का मौका है और वो भी घर बैठे। ये टेलीविजन प्रीमियर बड़े पैमाने पर इस फिल्म की कहानी और किरदारों से जुड़ने का शानदार मौका दे रहा है!”

इस फिल्म में यादगार भूमिका निभा रहीं, राशि खन्ना कहती हैं, “योद्धा एक शानदार अनुभव रहा है और मुझे इस बात का इंतजार रहेगा कि दर्शक टेलीविजन पर इस फिल्म को लेकर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं। मुझे उम्मीद है दर्शक एक नए माहौल में भावुक पलों का मजा लेंगे। मुझे लगता है कि हर कोई इसके रोमांचक सिनेमैटिक अनुभव का आनंद उठाएगा।’’

कलर्स सिनेप्लेक्स अपने देश के असली योद्धाओं को नमन करता है- जिन्होंने अपने देश के नाम सर्वोच्च बलिदान दिया है। फिल्म की तरह ही उन्होंने विश्व में भारत का परचम लहराया है, और हमारे देश की ताकत और हिम्मत का परिचय दिया है। तो शनिवार, 11 अगस्त की तारीख बिलकुल ना भूलें और एक यादगार सफर का आनंद लें, कलर्स सिनेप्लेक्स पर रात 8 बजे!

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते ...

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।