लखनऊ, 23 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर ओलम्पियाड ‘कोफास-2024’ का भव्य उद्घाटन आज अपरान्हः 4.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में होगा। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्र देश-विदेश से पधारी छात्र टीमों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक प्रस्तुत करेंगे। अन्तर्राष्ट्रीय कोफास-2024 में प्रतिभाग हेतु आज दिन भर थाईलैण्ड, श्रीलंका व नेपाल समेत देश के विभिन्न प्रान्तों से प्रतिभागी छात्र टीमों के आने सिलसिला जारी रहा। प्रतिभागी छात्र टीमों के लखनऊ पधारने पर सी.एम.एस. छात्रों व शिक्षकों ने भव्य स्वागत किया। अन्तर्राष्ट्रीय कोफास-2024 का आयोजन 23 से 26 अगस्त तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है, जिसमें प्रतिभाग हेतु थाईलैण्ड, श्रीलंका, नेपाल, भूटान एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से लगभग 500 बाल वैज्ञानिक लखनऊ पधारे हैं। इस अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर ओलम्पियाड के अन्तर्गत देश-विदेश के भावी बाल वैज्ञानिकों के लिए कॉन्फैबुलर (डिबेट), कोलेसियम (ड्रामा), कोफास डूडल, मोन्टेज (कोलाज), क्रिएटर्स (लोगो डिजाइनिंग), साफ्टेक (गेम डिजाइनिंग), टीनोवेशन्स (साइंस माडल), जिव कान्कर्स (कम्प्यूटर क्विज), कॉस्टेक (कोरियोग्राफी) एवं सिंथवेव (समूह गायन) आदि रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। प्रतियोगिताओं का आयोजन जूनियर एवं सीनियर वर्गों में किया जायेगा। कोफास की प्रतियोगिताएं छात्रों की प्रतिभा को निखारने व उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने में सहायक होंगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि कोफास-2024 देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों को एक ऐसा अन्तर्राष्ट्रीय मंच प्रदान करेगा जिसके द्वारा छात्र अपनी वैज्ञानिक क्षमता व प्रतिभा की तुलना विश्व के अन्य देशों के छात्रों से कर सकेंगे।
‘अन्तर्राष्ट्रीय कोफास-2024’ का भव्य उद्घाटन आज
Comments
Post a Comment