Skip to main content

एमएसएमई डेवलपमेंट पर सेमिनार का आयोजन

एमएसएमई डेवलपमेंट पर सेमिनार का आयोजन

  • एमएसएमई प्रमुख सचिव अलोक कुमार सहित कई आईएएस और विशेषज्ञ शामिल

लखनऊ केंद्र सरकार का बजट पास होते ही किसान और व्यापारी सहित देश के कई हिस्सों में विकास की गति तेज हो गई है। तो वही आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एमएसएमई डेवलेपमेंट पर सेमिनार का आयोजन हुआ। यह आयोजन लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन और लघु उद्योग भारती की तरफ से आयोजित किया गया। तथा साथ ही इसके आयोजन में स्माल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया ने भी भाग लिया। इस कार्यक्रम को "टैकलिंग डिलेड पेमेंट्स एंड अनलॉकिंग वर्किंग कैपिटल फॉर एमएसएमई" थीम के साथ आयोजित किया गया। 

इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य कार्यशील पूंजी ऋण को मजबूत करना है जिसमें बैंकों और एनबीएफसी द्वारा GeM सहाय को अपनाने पर बात हुई। फ़िटनेक प्लेयर्स के सहयोग से राज्य स्तरीय क्रेडिट गारंटी की बात हुई तथा साथ ही कॉर्पोरेट खरीदारों को अपने एमएसएमई भागीदारों का समर्थन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। एवं साथ ही खरीदार द्वारा समय पर भुगतान करने के लिए प्रतिबद्धता के विषय पर बातचीत हुई। तथा ट्रेड्स पोर्टल को जीएसटी ई चालान पोर्टल के साथ एकीकृत करने पर सहमति बनी । 

तथा आयोजित सेमिनार में भारत सरकार द्वारा स्थापित योजना "बिना सहारा के फैक्टरिंग" में डिफाल्ट राशि का 10 प्रतिशत पहला नुकसान होता है, कारकों द्वारा वहन करने पर सहमति बनी। और शेष 90 प्रतिशत राशि एनजीटीसी और फैक्टर्स द्वारा क्रमशः 2 : 1 के अनुपात में वहन किए जाने पर बात हुई। एवं साथ ही निचला खरीदारों को प्लेटफॉर्म पर लेन देन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। 

तथा साथ ही सेमिनार में सिफारिशों के हितों का ध्यान रखते हुए विवाद समाधान को सरल बनाने पर भी चर्चा हुई। जिसमें डिफाल्टरों की पहचान करके जीएसटी डेटा के लाभ उठाने से लेकर मैन्युअल प्रक्रिया को स्वचालित करने तक चर्चा हुई। सीजीएम सिडबी श्री राहुल प्रियदर्शी ने सिडबी के उदारवादी रवैये और योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। 100 से अधिक एमएसएमई उद्यमियों ने भाग लिया, लक्षित समूह जिनके लिए कार्यशाला आयोजित की गई थी।  श्री ए.के.माथुर एलएमए, राहुल भाटिया लघु उधोग से ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

आयोजित सेमिनार में शामिल एमएसएमई के प्रमुख सचिव अलोक कुमार ने बताया कि आयोजित सेमिनार में कृषि के अतिरिक्त एमएसएमई सेक्टर और एम्प्लॉयमेंट पर मेजर फोकस किया गया। और इन तीनों सेक्टर्स को आपस में लिंक बताया। तथा साथ ही प्रमुख सचिव अलोक कहते हैं कि उत्तर प्रदेश में एमएसएमई का काफी हद तक विस्तार है जिससे इस यूनियन बजट का लाभ मिलेगा। साथ ही प्रमुख सचिव आलोक कहते हैं कि उत्तर प्रदेश में कुल 90 लाख एमएसएमई हैं जो अन्य राज्यों की तुलना में दोगुने हैं । तथा 90 लाख एमएसएमई में सिर्फ 24 लाख पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं । तथा संख्या में एमएसएमई तो 90 लाख हैं लेकिन आउटपुट में यूपी सिर्फ आठ प्रतिशत है। इसलिए ऑटो कंपोनेंट्स, मैन्युफैक्चरिंग आदि पर फोकस करना चाहिए । तथा साथ ही सेमिनार में शामिल सीनियर एडवाइजर रमेश धर्माजी ने बताया कि एमएसएमई के डेवलपमेंट को उसके टर्नओवर और प्रॉफिट को और अधिक बढ़ाया जा सकता है जिसमें यूनियन बजट सहयोगी साबित होगा। तथा धर्माजीने बताया कि इसके साथ ही डिलेड  पेमेंट पर भी चर्चा हुई। 

इसके साथ ही सेमिनार में बैंक ऑफ़ बड़ोदा से सम्मिलित एजीएम (क्रेडिट) जीतेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन काफी अच्छा रहा जिसमें सभी से डायरेक्ट इंटरैक्ट करने का मौका मिला। एवं एजीएम जीतेंद्र ने बताया कि कार्यक्रम में डिलेड पेमेंट के निस्तारण पर चर्चा हुई एवं एमएसएमई कस्टमर को वर्किंग कैपिटल फायनेंस देने पर बात की गई। तथा उन्होंने कहा कि इस प्रत्येक समाधान में बैंक ऑफ़ बड़ोदा हर तरह से सेवा देने में तत्पर है।

इसके साथ ही रजत केमिकल इंडस्ट्री के डायरेक्टर रजत मेहरा और चोपड़ा रेटेक रबर प्रोडक्ट के सीएमडी किरोन चोपड़ा और क्षेत्रीय प्रमुख यस बैंक अंकित अग्रवाल ने भाग लिया।

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते ...

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।