लखनऊ : एशियन किड्स-ठाकुरगंज और सिटी इंटरनेशनल स्कूल-बालागंज ने मिलकर एक ऑनलाइन कहानी सुनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।विद्यालय प्रबंधक- श्री शहाब हैदर ने सभी को बधाई दी, आशीर्वाद दिया तथा दूसरे राउंड में भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया ।
कार्यक्रम एक बड़ी सफलता साबित हुआ. अभिभावकों और बच्चों ने काफी रुचि दिखाई। प्रतिभागियों में खुशी लाते हुए विजेताओं की घोषणा की गई। विजेताओं के नाम इस प्रकार है-कहानी सुनाओ प्रतियोगिता 2024 श्रेणी ए का परिणाम विजेता अविशा अवस्थी कक्षा-यूकेजी, सीएमएस ,अलीगंज सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला वीडियो श्रीनिका भटनागर कक्षा-एलकेजी, एलपीएस , आनंदनगर कहानी सुनाओ प्रतियोगिता 2024 श्रेणी बी का परिणाम विजेता अन्वी अवस्थी कक्षा-4, सीएमएस कानपुर सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला वीडियो अमायरा किदवई कक्षा-2, सीएमएस यूनाइटेड वर्ल्ड
Comments
Post a Comment