Skip to main content

जनता को निर्भीक होकर रक्तदान करने का संदेश देने हेतु फार्मासिस्टो ने किया रक्तदान - सुनील यादव

जनता को निर्भीक होकर रक्तदान करने का संदेश देने हेतु फार्मासिस्टो ने किया रक्तदान - सुनील यादव

  • यूथ फार्मेसिस्ट फेडरेशन का रक्तदान शिविर लोकबंधु में,30 यूनिट रक्त ब्लड बैंक को समर्पित
  • यूथ फार्मेसिस्ट फेडरेशन के संरक्षक उपेंद्र का जन्मदिन मनाया

लखनऊ, लोक बंधु चिकित्सालय के निदेशक डॉ सुरेश कौशल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजीव कुमार  दीक्षित,अधीक्षक डॉ अजय शंकर त्रिपाठी, रक्तकोष प्रभारी डॉ पी सी तिवारी की उपस्थिति में आज यूथ फार्मेसिस्ट फेडरेशन द्वारा लोक बंधु चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,शिविर में 30 यूनिट रक्त इक्ट्ठा हुआ, रक्त के अवयवों को अलग अलग करके 100 से अधिक लोगो की जान बचाई जा सकेगी । 

फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि आम जनता में रक्तदान के प्रति अभी भी भ्रांतियां हैं जिसे हम सभी चिकित्साकर्मी स्वयं रक्तदान करके दूर कर सकते हैं, इसी उद्देश्य को लेकर आज फार्मासिस्टों ने यूथ फार्मासिस्ट फेडरेशन के संरक्षक उपेंद्र यादव के जन्मदिन के अवसर पर बड़ी संख्या में रक्तदान किया ।

 उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम किया जा सकता है। रक्तदान से दुर्घटना पीड़ितों के अलावा और भी कई लोगों को लाभ होता है। दान किया गया रक्त गर्भावस्था की जटिलताओं से जूझ रही महिला, किसी बीमारी या अपर्याप्त पोषण के कारण गंभीर एनीमिया से पीड़ित बच्चे और यहां तक कि कैंसर का इलाज करा रहे किसी व्यक्ति की जान बचा सकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान का कितना महत्व है इसका अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा हाेता है।

निदेशक डॉक्टर सुरेश कौशल ने कहा कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। 18 से अधिक आयु के लोग जिनका वजन 50 किलोग्राम से अधिक है वह रक्तदान कर सकते हैं। नियमित अंतराल यानी तीन महीने बाद रक्तदान करते रहने से हमारे शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित रहती है और रक्तदाता को हृदयाघात की संभावना नहीं रहती। नियमित रक्तदान करने से कैंसर सहित अन्य बीमारियाें का खतरा भी कम हो जाता है। रक्तदान से सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि हमारे शरीर का वजन, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, मलेरिया, एचबीएसएजी, एचसीवी, वीडीआरएल आदि जांचें हो जाती हैं।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि रक्तदान एक महादान है, रक्तदान कर फार्मासिस्टों ने सामाजिक दायित्व का भरपूर निर्वाहन किया है । पैथोलॉजिस्ट एवं ब्लड बैंक के प्रभारी डॉक्टर पी सी तिवारी ने रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि ब्लड की कोशिकाएं प्रत्येक 120 दिन पर टूटकर नई होती जाती हैं रक्तदान करने से बोन मैरो (अस्थि मज्जा) के द्वारा तेजी से रक्त का निर्माण होता है , जिससे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है । महामंत्री अशोक कुमार ने कहा कि जन्मदिन पर आयोजित यह कार्यक्रम शिक्षाप्रद और प्रेरक है, इससे हम अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं  ।

संरक्षक के के सचान, उपाध्यक्ष सुभाष श्रीवास्तव ने कहा कि नियमित रूप से रक्तदान सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति के लिए खून की आपूर्ति के लिए लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।

यूथ फार्मासिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष आदेश कृष्ण, संरक्षक उपेंद्र यादव ने उपस्थित सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया । अध्यक्ष सुनील यादव, महामंत्री अशोक कुमार, संरक्षक उपेंद्र कुमार, आलोक पांडे, धर्मेंद्र सिंह,कृष्णकांत, विवेक दुबे, नवी हुसैन, डॉबृजेश कुमार, रज्जब अली, रवि मिश्र, दिलीप कुमार, सौरभ पाण्डेय, आकाश, लवकुश, अमर, रजनीश, अजमुद्दीन, रंजीत, सूरज, अनीश, फैजान, अनिल, निखिल आदि ने रक्तदान किया ।श्री सुनील यादव ने रक्तकोश के सभी अधिकारियों और कर्मियों का आभार व्यक्त किया । 

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते ...

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।