लखनऊ 25 जुलाई 2024 : उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के लखनऊ स्थित अध्ययन केंद्र अमीरुद्दौला इस्लामिया डिग्री कॉलेज लालबाग लखनऊ के प्रांगण में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत लगभग सौ पौधे रोपित किए गए ।
'एक वृक्ष राजर्षि के नाम' इस वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा) के अध्यक्ष प्रो० मनोज पांडेय, प्रो० रामजी पाठक, भौतिक विज्ञान विभाग डी० ए० वी० कॉलेज लखनऊ, खुनखुन जी गर्ल्स पी०जी० कॉलेज की प्राचार्य एवं लुआक्टा की महामंत्री प्रो० अंशु केडिया कुकू मीडिया फिल्म एंड एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के अर्शी मिर्जा आदि महानुभावों की द्वारा विभिन्न प्रकार के पौधे रोपित किए गए ।
ज्ञात रहे कि उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र लखनऊ के दिशा निर्देशन में 'एक वृक्ष राजर्षि के नाम' वृहद स्तर पर वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत 23 जुलाई से हुई है । 31 जुलाई तक चलने वाले इस अभियान में विभिन्न अध्ययन केंद्रो पर वृक्षारोपण किया जाएगा । इसी क्रम में आज अमीरुद्दौला इस्लामिया डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ० दिलशाद अहमद अंसारी के दिशा निर्देश में केंद्र समन्वयक डॉ० यासिर अंसारी की देखरेख में लगभग सौ पौधे रोपित किए गए । कार्यक्रम के आरंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज किए जाने वाले वृक्षारोपण का फल हमें आने वाले समय में जरूर मिलेगा । आने वाली पीढ़ी हमारे इस शुभ कार्य की स्वीकारोक्ति अवश्य करेगी।
लुआक्टा अध्यक्ष प्रो० मनोज पांडेय ने कहा कि पर्यावरणीय चुनौतियों से भरे इस दौर में, जलवायु परिवर्तन से निपटने, पारिस्थितिकी तंत्र की रक्षा करने और स्वस्थ पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए वृक्षारोपण एक शक्तिशाली साधन है । प्रो० रामजी पाठक ने वृक्षारोपण और पर्यावरण पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण पर विचार करने और इसे बचाने के लिए सक्रिय कदम उठाने का समय आ गया है।
प्रो० अंशु केडिया ने कहा कि वृहद स्तर पर सामूहिक प्रयासों और संधारणीय प्रथाओं के माध्यम से वृक्षारोपण करके ही हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरे भरे, स्वस्थ और व्यापक रूप से समृद्ध भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं। महाविद्यालय में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम में डॉ मनीष टोडरिया राजनीति शास्त्र विभाग, महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी जमशेद अली, जंतु विज्ञान से सोनाली कश्यप, हिंदी विभाग के मो० शमीम और नसीम अहमद के अतिरिक्त शिक्षक उत्तर कर्मचारियों में जुनैद अहमद, कमलेश कुमार, मोहम्मद हारुन, जावेद, इरफ़ान, राणा, इस्लामुद्दीन, रेहान अली समेत अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं आदि मौजूद रहे । कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के अध्ययन केंद्र समन्वयक डॉ० यासिर अंसारी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि वृहद स्तर के इस वृक्षारोपण की प्रेरणा व दिशा निर्देशन क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र समन्वयक डॉ० नीरांजलि सिंहा से मिली है जिसके लिए वह धन्यवाद की पात्र हैं। इस अवसर पर उन्होंने सभी शिक्षकों और कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं का धन्यवाद किया ।
Comments
Post a Comment