Skip to main content

डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार की गुदगुदाने वाली कॉमेडी ‘लाइफ हिल गई’ में होंगे मशहूर एक्‍टर्स के स्‍पेशल अपीयरेंसेस

डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार की गुदगुदाने वाली कॉमेडी ‘लाइफ हिल गई’ में होंगे मशहूर एक्‍टर्स के स्‍पेशल अपीयरेंसेस

  • हिमश्री फिल्‍म्‍स की आरुषि निशंक द्वारा निर्मित ‘लाइफ हिल गई’ को प्रेम मिस्‍त्री ने निर्देशित किया और इसे लिखा है जसमीत सिंह भाटिया ने। इसकी स्‍ट्रीमिंग जल्‍दी ही सिर्फ डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार पर होगी

मुंबई, : क्‍या आप प्रासंगिक और दिल को छूने वाली कॉमेडी देखना चाहते हैं? तो कहीं और मत जाइये, क्‍योंकि डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार की सीरीज ‘लाइफ हिल गई!’ में दो झगड़ालू सिबलिंग्‍स का ड्रामा आपको लोट-पोट करने आ रहा है। दिव्‍येन्‍दु, कुशा कपिला, विनय पाठक और मुक्ति मोहन जैसे बेहतरीन कलाकारों के अभिनय से सजी इस सीरीज में कुछ आइकॉनिक अपीयरेंसेस भी दर्शकों को चौंकाने वाले हैं! हिमश्री फिल्‍म्‍स की आरुषि निशंक द्वारा निर्मित ‘लाइफ हिल गई’ को प्रेम मिस्‍त्री ने निर्देशित किया और इसे जसमीत सिंह भाटिया ने लिखा है। इसकी स्‍ट्रीमिंग जल्‍दी ही सिर्फ डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार पर होगी।

‘लाइफ हिल गई’ में कबीर बेदी, भाग्‍यश्री और अदिति गोवित्रीकर जैसे दिग्‍गज कलाकारों के खास अपीयरेंसेस भी होंगे, जो शो में हास्‍य को और बढ़ाएंगे! चाहे भारतीय सिनेमा हो या अंतर्राष्‍ट्रीय, कबीर बेदी ने हर जगह अपनी छाप छोड़ी है। और ‘लाइफ हिल गई’ में वह इन भाग्‍यशाली सिबलिंग्‍स के दादाजी की यादगार भूमिका में नजर आएंगे, जिससे शो का मजा काफी बढ़ जाएगा। अपने आकर्षक किरदारों के लिये मशहूर भाग्‍यश्री इन सिबलिंग्‍स की खूबसूरत माँ बनकर एक और खास किरदार निभाएंगी। शो में कॉमेडी का तड़का लगाने के लिये अदिति गोवित्रीकर भी इस विचित्र परिवार का हिस्‍सा बनेंगी।

इसके बारे में बताते हुए, कबीर बेदी ने कहा, ‘‘मैं एक दादाजी का जबर्दस्‍त किरदार अदा कर रहा हूं और इस मजेदार पारिवारिक शो की पृष्‍ठभूमि बनाता है। फिर जो ड्रामा होगा, वह तो आप देखेंगे ही। दादाजी को पता है कि शहर का भागमभाग वाला जीवन उनके परिवार को व्‍यस्‍त रखता है। इन लोगों की अपनी-अपनी जिन्‍दगी भी है और अपने ग्रैंडचिल्‍ड्रन तथा बेटे को साथ रखने में उसे मुश्किलें होती है। वह तो चाहता है‍ कि उसका परिवार एकजुट रहे। आखिरकार परिवार के बिजनेस को संभालने के लिये उन्‍हें एकजुट होना ही है और इसके लिये दादाजी के पास एक मास्‍टरप्‍लान है! दर्शक रोजाना की जिन्‍दगी में आने वाली प्रासंगिक समस्‍याओं के माध्‍यम से इस परिवार के रिश्‍तों में अजीब और हंसाने वाले वाकये देखेंगे। दिव्‍येन्‍दु और कुशा ने सिबलिंग्‍स की प्‍यारी जोड़ी बनाई है, जबकि विनय पाठक उनके पिता के रूप में परफेक्‍ट रहे हैं! डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार का ‘लाइफ हिल गई’ दर्शकों को मुस्‍कुराहट देगा और उनका मनोरंजन करेगा। इसमें हंसी की गारंटी है!’’

अपने स्‍पेशल अपीयरेंस के बारे में भाग्‍यश्री ने कहा, ‘‘डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार के ‘लाइफ हिल गई’ के लिये उत्‍तराखण्‍ड में शूटिंग करते वक्‍त मुझे बहुत अच्‍छा लगा। इस बेमेल परिवार के खेल में मैं पासा हूँ, जिसमें इस आपसी प्रतिस्पर्धा वाले पारिवारिक खेल में या तो सब कुछ बिगाड़ने या फिर निर्णायक भूमिका निभाने की क्षमता है। लाइफ हिल गई’ को बड़ी कुशलता से लिखा गया है और हर स्थिति में एक दिलचस्‍प मोड़ आता है। हर एपिसोड में नई कॉमेडी से दिल खुश हो जाता है। मैं अपने किरदार के बारे में बेबाकी से यह वादा कर सकती हूँ कि वह ड्रामा को दोगुना कर देगी और दर्शक उसे देखने के लिए बेताब होंगे।!’’

इसके आगे, अदिति गोवित्रीकर ने कहा, ‘‘मैं डिज्‍नी +हॉटस्‍टार के ‘लाइफ हिल गई’ का हिस्‍सा बनकर खुश हूँ, क्‍योंकि इसका विषय बहुत नया और मानवीय है। हर किरदार को रोजाना की घटनाओं और खासियतों के साथ मिलाते हुए सावधानी से गढ़ा गया है। इस सीरीज के लिये ‘हाँ’ कहने में मुझे एक पल भी नहीं लगा, क्‍योंकि मुझे इसकी दुनिया से प्‍यार हो गया। मैं हंसी, मुस्‍कुराई और मैंने जिन्‍दगी को गले लगा लिया। मैंने अच्‍छे-खासे कॉमेडी ड्रामा किये हैं, लेकिन मैं दर्शकों को आश्‍वस्‍त कर सकती हूँ कि ऐसी सीरीज उन्‍होंने पहले कभी नहीं देखी होगी।’’

पारिवारिक उत्‍तराधिकार के लिये देव और कल्कि का सफरनामा देखिये ‘लाइफ हिल गई’ में, स्‍ट्रीमिंग जल्‍दी ही सिर्फ डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार पर होगी|

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

अकबरनगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक

अकबरनगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक LUCKNOW  आज अकबरनगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक हुई बैठक में सर्व समाज से जुड़े सभी मद्दों को लेकर वार्ता हुई और तय हुआ कि अकबरनगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश का एक डेलिगैसन जन समस्या को लेकर लखनऊ की कमिश्नर मैडम जैकब रोशन जी और लखनऊ के डीएम से बहुत जल्द मुलाकात करेगा स्कूल क्लिनिक धार्मिक स्थल ओर आधार कार्ड एड्रेस चेंज करने और अपने नाम में करेकसन करने के लिए तत्काल कैंप लगाया जाए साफ पानी और लाइट टंकी पर ढहक्कन टंकी की सफाई ओर नगर निगम द्वारा कचरा गाड़ी ओर सफ़ाई की व्यवस्था की जाए जो लोग बसंत कुंज सेक्टर आई में बिल्डिंग बनाने वाली कंपनी ओर फर्म ने जो कार्य किया है उसकी जांच कराई जाए और।   गुड़बत्ता की जांच करा कर कठोर कार्रवाई की जाए और जो लोग बसंत कुंज योजना में आकर फंसी लगाकर या ऊपर से गिर कर या बीमारी से मर गए उनकी आर्थिक मदद की जाए और सरकार द्वारा उनके परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए ये मांग अकबर नगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश ने की हमारी मांगों पर जल्द उचित कार्रवाई की जाए  आज की कार