फ्रेयर एनर्जी उत्तर प्रदेश में तेजी से करेगा विस्तार, मार्च 2025 तक राज्य में 1000 से अधिक घरों को सौर ऊर्जा से करेगा रौशन
- भारत की अग्रणी रेजिडेंशियल सोलर रूफटॉप सॉल्यूशंस कंपनियों में से एक, फ्रेयर एनर्जी मार्च 2025 तक उत्तर प्रदेश में 1000 से अधिक घरों पर रूफटॉप सोलर इंस्टॉल करेगा
लखनऊ 22, जुलाई, 2024: रूफटॉप सोलर सॉल्यूशंस प्रदान करने वाली भारत की प्रमुख कंपनी, फ्रेयर एनर्जी उत्तर प्रदेश के रेजिडेंशियल रूफटॉप सेगमेंट में अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए कई पहलें रही है। सौर ऊर्जा को अपनाने में तेजी लाने की अपनी प्रतिबद्धता के आधार पर, फ्रेयर एनर्जी ने लखीमपुर और बहराइच जिलों में 10 गांवों को सौर ऊर्जा से रौशन किया दिया है। इसमें उसकी कुल इंस्टाल्ड कैपेसिटी 300 केडब्ल्यू से ज्यादा है। इसके अलावा, कंपनी ने राज्य में महत्वपूर्ण परियोजनाओं को पूरा भी कर लिया है, जिनमें सुभारती (1 एमडब्ल्यू), इनर्शिया (450 केडब्ल्यू) और बृजबासी आर्ट प्रेस लि. (185 केडब्ल्यू) शामिल हैं। यूपी में 3.4 एमडब्ल्यू की मौजूदा इंस्टाल्ड सोलर कैपेसिटी के साथ, फ्रेयर एनर्जी रेजिडेंशियल सेगमेंट में भी तेजी से अपना दायरा बढ़ाने के लिए सुदृढ़ स्थिति में है।
कंपनी ने टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रेजिडेंशियल रूफटॉप सोलर इंस्टालेशंस को अपनाने में सुधार लाने के लिए अपनी कोशिशों को तेज किया है। मार्च 2025 तक कंपनी ने 1000 घरों को सोलर एनर्जी से रौशन करने की योजना बनाई है। इससे पहले, सोलर को अपनाये जाने में बाधा बनने वालीं वित्तीय चुनौतियों को देखते हुए, कंपनी ने ज़ीरो-कॉस्ट ईएमआई लोन स्कीम्स की पेशकश की है और लोन का आसानी से मूल्यांकन करने में मदद की है।
फ्रेयर एनर्जी का ग्राहकों को प्राथमिकता देने का नजरिया सौर ऊर्जा को अपनाना सरल बनाने की उसकी प्रतिबद्धता दिखाता है। कंपनी के टेक प्लेटफॉर्म फ्रेयरएनर्जी ऐप से सोलर इंस्टालेशन की पूरी प्रक्रिया कारगर आसान जाती है। इससे ग्राहकों को शुरूआती परामर्श से लेकर इंस्टालेशन के बाद की सेवाओं तक बिना किसी परेशानी के शानदार मिलता है।
फ्रेयर एनर्जी की पहलें ‘उत्तर प्रदेश रिन्यूवेबल एनर्जी पॉलिसी’ (एमपीआरईपी-2022) से मेल खाती हैं। इसका लक्ष्य 2026-27 तक 6000 एमडब्ल्यू के इंस्टाल्ड रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट्स देना है। सौर ऊर्जा के मामले में राज्य की मौजूदा उपलब्धियों में योगदान देकर फ्रेयर एनर्जी उत्तर प्रदेश की नवीकरण-योग्य ऊर्जा क्षमता बढ़ा रही है और बाजार में उसके असर को मजबूत कर रही है।
फ्रेयर एनर्जी की सह-संस्थापक एवं निदेशक राधिका चौधरी ने कहा, ‘‘सौर ऊर्जा के लिये उत्तर प्रदेश सरकार का पहले से सक्रिय होकर काम करना प्रशंसनीय है। 2027 तक 22000 एमडब्ल्यू की सौर बिजली परियोजनाएं स्थापित करने का सरकार का महत्वाकांक्षी लक्ष्य पर्यावरण के अनुकूल भविष्य के लिये हमारी एक समान सोच दिखाता है। फ्रेयर एनर्जी को नवीकरण-योग्य एवं संवहनीय ऊर्जा की दिशा में हो रही इस यात्रा का हिस्सा बनने पर गर्व है। पीएम सूर्य घर योजना और 30000 रूपये तक की अतिरिक्त सरकारी सब्सिडी के साथ उत्तर प्रदेश के निवासी 3 केडब्ल्यू के सिस्टम के लिये कुल मिलाकर 98000 रूपये तक की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। ग्राहकों को सौर ऊर्जा अपनाने की प्रेरणा देने के लिये इस राज्य की योजनाएं और प्रोत्साहन बेहतरीन हैं। उत्तर प्रदेश की सरकार और लोगों के साथ मिलकर काम करते हुए, फ्रेयर में हमारा लक्ष्य सौर बिजली को हर घर तक पहुँचाना है।’’
Comments
Post a Comment