Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2024

वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में बैंक आफ बड़ौदा का मुनाफा 9.5 फीसदी बढ़ा

वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में बैंक आफ बड़ौदा का मुनाफा 9.5 फीसदी बढ़ा लखनऊ, 31 जुलाई, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक, बैंक आफ बड़ौदा ने 30 जून 2024 को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणामों का एलान कर दिया है। बैंक आफ बड़ौदा के शुद्ध लाभ में वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में वर्ष दर वर्ष आधार पर 9.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी है और यहा बढ़कर 4458 करोड़ रुपये हो गया है। बीते साल इसी अवधि में यह 4070 करोड़ रूपये था। वित्तीय परिणामों के बारे में बताते हुए बैंक आफ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक देबदत्त चांद ने कहा कि लगातार 8 तिमाही से रिटर्न आन असेट्य एक फीसदी से अधिक रहा है और वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में यह 1.13 फीसदी हो गया है। परिसंपत्तियों की गुणवत्ता में सुधार के बॉब का सकल एनपीए वर्ष दर वर्ष आधार पर वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 63 अंक सुधर कर 2.88 फीसदी रहा जबकि शुद्ध एनपीए 0.69 फीसदी हो गया जोकि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 0.78 फीसदी था। बैंक प्रबंध निदेशक ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीआरएआर) 16.82 फीसदी रहा है

महिलाओं से अधिक पुरुषों में होता है फेफड़ों के कैंसर का खतरा, 50 साल की उम्र के बाद जरूर कराएं जांच

महिलाओं से अधिक पुरुषों में होता है फेफड़ों के कैंसर का खतरा, 50 साल की उम्र के बाद जरूर कराएं जांच अपोलो मेडिक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लखनऊ में लो डोज सीटी स्कैन से होगी फेफड़े के कैंसर की स्क्रीनिंग सामान्य सीटी स्कैन की तुलना में लो-डोज सीटी स्कैन में बेहद कम मात्रा में होता है रेडिएशन एक्सपोजर सिगरेट, बीड़ी के धुएं का छल्ला उड़ने वाले खतरे की जद में औद्योगिक कारखाने में काम करने वाले कर्मचारी भी संवेदनशील लखनऊ, 31 जुलाई 2024, देश में फेफड़े के कैंसर के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसको देखते हुए अपोलो मेडिक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लखनऊ विश्व लंग्स कैंसर अवेयरनेस (जागरूकता) दिवस पर लो डोज सीटी स्कैन की सुविधा करने जा रहा है। यह फेफड़ों के कैंसर की स्क्रीनिंग जांच है। इसे बेहद सस्ते दर पर अपोलो मेडिक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में मरीजों की सुविधाएं मिलेगी। अपोलो मेडिक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के पल्मनोलॉजिस्ट डॉ अभिषेक वर्मा ने बताया कि 50 वर्ष से अधिक उम्र के हर वयस्क को लो-डोज सीटी स्कैन जरूर करना चाहिए। इस जांच से फेफड़ों में होने वाले कैंसर के संकेत का पता चल सकत

फ़िलाटेक्स फ़ैशन्स की माइनिंग सहायक कंपनी को 35 मिलियन अमेरिकी डॉलर का निर्यात ऑर्डर

फ़िलाटेक्स फ़ैशन्स की माइनिंग सहायक कंपनी को 35 मिलियन अमेरिकी डॉलर का निर्यात ऑर्डर हैदराबाद। हैदराबाद स्थित अग्रणी सॉक्स और कोटन प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी फिलाटेक्स फैशन लिमिटेड की सहायक कंपनी को 2,97,388 मीट्रिक टन व्हाइट मार्बल की आपूर्ति के लिए 35 मिलियन अमेरिकी डॉलर का निर्यात ऑर्डर प्राप्त हुआ है। खनन व्यवसाय में कंपनी की सहायक कंपनी, फिलाटेक्स माइंस एंड मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड को ब्लूफ्लोरा वेंचर्स लिमिटेड से यह ऑर्डर मिला है।यह कंपनी अफ्रीका में अपने आगामी 54 बेड्स के अस्पतालों के लिए अस्पताल विकास व्यवसाय में है। 7 साल की अवधि में व्हाइट मार्बल सप्लाई का ऑर्डर 35 मिलियन अमेरिकी डॉलर (रु.२९३ करोड़) होने का अनुमान है। यह कंपनी की खनन सहायक कंपनी के लिए पहला निर्यात ऑर्डर है। फिलाटेक्स फैशन लिमिटेड के बॉर्ड ऑफ डिरेक्टर्स ने 26 जुलाई 2024 को हुई अपनी बैठक में कार्यकारी निदेशक श्रेणी में कंपनी के अतिरिक्त निदेशक और सीईओ के रूप में श्री सुनील अग्रवाल की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। नियुक्ति आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है। श्री सुनील अग्रवाल के पास 10 वर्ष

सनम सईद ने ‘बरज़ख’ में फवाद खान के साथ दोबारा काम करने और एक रहस्‍यमयी किरदार निभाने पर बात की

सनम सईद ने ‘बरज़ख’ में फवाद खान के साथ दोबारा काम करने और एक रहस्‍यमयी किरदार निभाने पर बात की लखनऊ,सनम सईद आगामी सीरीज बरज़ख में अपनी भूमिका को लेकर सुर्खियाँ बटोर रही हैं। इस प्रोजेक्‍ट में वह एक दशक से ज्‍यादा वक्‍त के बाद फवाद खान के साथ काम कर रही हैं। गौरतलब है कि जिन्‍दगी गुलज़ार है में फवाद के साथ उनकी जोड़ी काफी मशहूर हुई थी। बरज़ख को समीक्षकों की तरीफ पाने वाले असीम अब्‍बासी ने निर्देशित किया है। यह सीरीज ओटीटी प्‍लेटफॉर्म ज़ी5 और ‘जिन्‍दगी’ के यूट्यूब चैनल पर आ रही है। इसके नये एपिसोड हर मंगलवार और शुक्रवार को भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे उपलब्‍ध होते हैं। यह प्‍लेटफॉर्म सीमाओं के पार जाकर लोगों का दिल छूने वाले असरदार कंटेन्‍ट की पहल के लिये जाना जाता है। सनम ने बरज़ख में शहरजादी का किरदार निभाने की चुनौतियों और खुशी को याद किया है। यह किरदार अपने परिवार को एकजुट रखता है और उसकी एक रहस्‍यमयी दुनिया भी है। सनम ने अपने को-स्‍टार फवाद खान के साथ दोबारा काम करने पर जानकारी दी है और बताया है कि बरज़ख में वह नये अंदाज में दिखेंगे। फवाद ऐसे कलाकार हैं, जिनके भीतर एक सितारा छुपा

इण्टरनेशनल मैथमेटिक्स ओलम्पियाड में सी.एम.एस. छात्र को गोल्ड मेडल

इण्टरनेशनल मैथमेटिक्स ओलम्पियाड में सी.एम.एस. छात्र को गोल्ड मेडल लखनऊ, 31 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, इन्दिरा नगर प्रथम कैम्पस के कक्षा-2 के मेधावी छात्र अर्सलान शेख इण्टरनेशनल मैथमेटिक्स ओलम्पियाड में गोल्ड मेडल अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। ओलम्पियाड का आयोजन साइन्स ओलम्पियाड फाउण्डेशन, नई दिल्ली के तत्वावधान में किया गया। यह जानकारी सी.एम.एस. के जन-सम्पर्क अधिकारी श्री ऋषि खन्ना ने दी है। श्री खन्ना ने बताया कि इस प्रतिष्ठित ओलम्पियाड में कई देशों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपने ज्ञान-विज्ञान का प्रदर्शन किया, जिसमें कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इस मेधावी छात्र ने गणित विषय में अपनी महारत का शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक अर्जित किया। ओलम्पियाड के आयोजकों ने अर्सलान की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. प्रबन्धक, प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस मेधावी छात्र को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।श्री खन्ना ने बताया कि सी.एम.एस. सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपन

सी.यू.ई.टी. में हर्षिता ने 800 में से 800 अंक अर्जित कर बनाया कीर्तिमान

सी.यू.ई.टी. में हर्षिता ने 800 में से 800 अंक अर्जित कर बनाया कीर्तिमान लखनऊ, 29 जुलाई। सिटी मान्टेसरी स्कूल की मेधावी छात्रा हर्षिता त्रिपाठी ने सी.यू.ई.टी. परीक्षा में 800 में से 800 अंक अर्जित कर लखनऊ का गौरव सारे देश मे बढ़ाया है तो वहीं दूसरी ओर सी.एम.एस. के 14 छात्रों ने 700 से अधिक अंक अर्जित कर अपने मेधात्व का परचम लहराया है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सी.एम.एस. के सर्वाधिक 133 छात्रों ने उच्च सफलता अर्जित की है जबकि 12 छात्रों ने अलग-अलग विषयों में शत-प्रतिशत अंक अर्जित किये हैं। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सी.एम.एस. छात्रों की अभूतपूर्व सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्रो. किंगडन ने विद्यालय के शिक्षकों का भी हार्दिक आभार व्यक्त किया है। यह जानकारी सी.एम.एस. के जन-सम्पर्क अधिकारी श्री ऋषि खन्ना ने दी है।  अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सी.एम.एस. गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस की छात्रा हर्षिता त्रिपाठी ने इंग्लिश, अकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडीज एवं इकोनॉमिक्स में पूरे 800 अंक अर्थात 100 प्रतिशत अं

लुलु हाइपरमार्केट में 1 साल की ख़रीददारी का 120,000.00 रुपये का भव्य पुरस्कार जीता गया

  लुलु हाइपरमार्केट में 1 साल की ख़रीददारी का 120,000.00 रुपये का भव्य पुरस्कार जीता गया  लुलु हाइपरमार्केट ने ग्राहकों के साथ दूसरी वर्षगाँठ मनाई।  लखनऊ, लुलु हाइपरमार्केट लखनऊ की 2nd Anniversary Bonanza पुरस्कार के विजेता की घोषणा की गयी जिसमें लुलु हाइपरमार्केट में एक साल की शॉपिंग के लिए 120,000.00 रुपये का भव्य पुरस्कार जीतने वाले ग्राहक ने यह खबर सुनकर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा: "मैं लुलु हाइपरमार्केट से यह अविश्वसनीय पुरस्कार जीतकर बहुत खुश हूँ। मुझे तो ये सपने जैसा लग रहा है कि मैं हर महीने लुलु हाइपरमार्केट में ख़रीददारी के अनुभव का आनंद ले सकूँगा।" इस रोमांचक घोषणा के साथ लुलु हाइपरमार्केट ने पूरे क्षेत्र में ग्राहकों के लिए पसंदीदा शॉपिंग स्थल के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज की है। लुलु हाइपरमार्केट लखनऊ के महाप्रबंधक श्री नोमान अज़ीज़ ख़ान जी ने कहा, "हम अपने ग्राहकों से इतनी उल्लेखनीय प्रतिक्रिया के साथ अपनी दूसरी वर्षगाँठ मनाकर बहुत खुश हैं, ग्राहकों की खुशी और संतुष्टि ही वह क्षेत्र है जहाँ हम लगातार अपना 100% देने का प्रयास करते हैं।" 2nd Anniversa

मुख्यचिकित्सा अधिकारी डा आशुतोष दुबे से मुलाक़ात कर ज्वलंत समस्यो से अवगत कराया

मुख्यचिकित्सा अधिकारी डा आशुतोष दुबे से मुलाक़ात कर ज्वलंत समस्यो से अवगत कराया  गोरखपुर, संघ गोरखपुर का सफलतापूर्वक सम्पन्न हुए अधिवेशन /चुनाव में निर्वाचित हुए पदाधकारी नवीन चंद्र (अध्यक्ष),श्री मनीष मिश्रा (वरिष्ठ उपाध्यक्ष)श्री देवेंद्र यादव(मंत्री),श्री आनंद दूबे(सयुक्त मंत्री),श्री अजीत सिंह(कोषाध्यक्ष),श्री विजेंद्र प्रताप(सम्प्रेक्षक)श्री रामसिंह (उपाध्यक्ष), श्री मिथिलेश मिश्रा(उपाध्यक्ष),श्री विनय श्रीवास्तव(प्रांतीय संगठन मंत्री) एवं श्री ए के मौर्या (प्रांतीय संप्रेक्षक) उप संघ शाखा गठन के उपरान्त  माननीय मुख्यचिकित्सा अधिकारी डा आशुतोष दुबे ,ज़िला मलेरिया अधिकारी श्री अंगद सिंह एवम् अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों से मुलाक़ात कर जनपद में कार्यरत एल टी भइयो की ज्वलंत समस्यो से अवगत कराया गया मुख्याचिकित्सा अधिकारी महोदय द्वारा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई एवं आशीर्वाद देते हुए समस्याओं का जल्द निस्तारण का आश्वाशन दिया गया।

एमएसएमई डेवलपमेंट पर सेमिनार का आयोजन

एमएसएमई डेवलपमेंट पर सेमिनार का आयोजन एमएसएमई प्रमुख सचिव अलोक कुमार सहित कई आईएएस और विशेषज्ञ शामिल लखनऊ केंद्र सरकार का बजट पास होते ही किसान और व्यापारी सहित देश के कई हिस्सों में विकास की गति तेज हो गई है। तो वही आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एमएसएमई डेवलेपमेंट पर सेमिनार का आयोजन हुआ। यह आयोजन लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन और लघु उद्योग भारती की तरफ से आयोजित किया गया। तथा साथ ही इसके आयोजन में स्माल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया ने भी भाग लिया। इस कार्यक्रम को "टैकलिंग डिलेड पेमेंट्स एंड अनलॉकिंग वर्किंग कैपिटल फॉर एमएसएमई" थीम के साथ आयोजित किया गया।  इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य कार्यशील पूंजी ऋण को मजबूत करना है जिसमें बैंकों और एनबीएफसी द्वारा GeM सहाय को अपनाने पर बात हुई। फ़िटनेक प्लेयर्स के सहयोग से राज्य स्तरीय क्रेडिट गारंटी की बात हुई तथा साथ ही कॉर्पोरेट खरीदारों को अपने एमएसएमई भागीदारों का समर्थन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। एवं साथ ही खरीदार द्वारा समय पर भुगतान करने के लिए प्रतिबद्धता के विषय पर बातचीत हुई। तथा ट्रेड्स पोर्टल को जीएसटी ई चालान प

डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार की गुदगुदाने वाली कॉमेडी ‘लाइफ हिल गई’ में होंगे मशहूर एक्‍टर्स के स्‍पेशल अपीयरेंसेस

डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार की गुदगुदाने वाली कॉमेडी ‘लाइफ हिल गई’ में होंगे मशहूर एक्‍टर्स के स्‍पेशल अपीयरेंसेस हिमश्री फिल्‍म्‍स की आरुषि निशंक द्वारा निर्मित ‘लाइफ हिल गई’ को प्रेम मिस्‍त्री ने निर्देशित किया और इसे लिखा है जसमीत सिंह भाटिया ने। इसकी स्‍ट्रीमिंग जल्‍दी ही सिर्फ डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार पर होगी मुंबई, : क्‍या आप प्रासंगिक और दिल को छूने वाली कॉमेडी देखना चाहते हैं? तो कहीं और मत जाइये, क्‍योंकि डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार की सीरीज ‘लाइफ हिल गई!’ में दो झगड़ालू सिबलिंग्‍स का ड्रामा आपको लोट-पोट करने आ रहा है। दिव्‍येन्‍दु, कुशा कपिला, विनय पाठक और मुक्ति मोहन जैसे बेहतरीन कलाकारों के अभिनय से सजी इस सीरीज में कुछ आइकॉनिक अपीयरेंसेस भी दर्शकों को चौंकाने वाले हैं! हिमश्री फिल्‍म्‍स की आरुषि निशंक द्वारा निर्मित ‘लाइफ हिल गई’ को प्रेम मिस्‍त्री ने निर्देशित किया और इसे जसमीत सिंह भाटिया ने लिखा है। इसकी स्‍ट्रीमिंग जल्‍दी ही सिर्फ डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार पर होगी। ‘लाइफ हिल गई’ में कबीर बेदी, भाग्‍यश्री और अदिति गोवित्रीकर जैसे दिग्‍गज कलाकारों के खास अपीयरेंसेस भी होंगे, जो शो में हास्‍य को और बढ़

एफ एम ए इंडिया द्वारा आयोजित किया गया फिटनेस और बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप 2024 का सीजन 2

एफ एम ए इंडिया द्वारा आयोजित किया गया फिटनेस और बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप 2024 का सीजन 2 लखनऊ,एफएमए इंडिया के तत्वावधान में आयोजित फिटनेस और बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप 2024 का आयोजन संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से प्रतिभागियों ने भाग लिया, साथ ही अफगानिस्तान से भी एथलीट्स ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। इस इवेंट का आयोजन एफएमए इंडिया द्वारा किया गया था, जिसके संस्थापक एवं ऑर्गनाइज़र अदनान आदिल, जनरल सेक्रेटरी डॉ. शताक्षी प्रेमसन, शो डायरेक्टर ओमदीप मोतियानी और डायरेक्टर सतप्रीत सिंह शैंपी रहे। इस पूरी प्रतियोगिता में सपोर्टिंग पार्टनर के रूप में पीआर ह्युंडई ने सहयोग प्रदान किया। मुख्य अतिथियों में गोपाल राय जी, पवन मनोचा जी और राहुल गुप्ता जी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में मेन्स बॉडीबिल्डिंग कैटेगरी में विजेता के रूप में अबू सूफियान ,मेन्स फिजिक कैटेगरी में अफगानिस्तान से ताल्हा हाकिम , और विमेंस फिजिक कैटेगरी में पूजा कौशिक ने बाजी मारी। इस कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर अभिनेता मासूम सिंह उपस्थित रहे। चीफ जूरी में बलवीर सिंह और विजय बहादुर ने विजेताओ

उ.प्र. में निवेश को लेकर डिजिटल डाक्टर क्लीनिक परियोजना ने कदम बढ़ाये

उ.प्र. में निवेश को लेकर डिजिटल डाक्टर क्लीनिक परियोजना ने कदम बढ़ाये लखनऊ के माल में खुली राज्य की एक और नई डिजिटल डाक्टर क्लीनिक ग्रामीणों को मिलेगी बेहद सस्ती प्राथमिक चिकित्सा परामर्श, ब्लड टेस्ट और दवाईयां की सुविधा लखनऊ। उत्तर प्रदेश में निवेश को लेकर डिजिटल डाक्टर क्लीनिक परियोजना ने कदम बढ़ाते हुए आज यहां ग्राम नारायनपुर, ब्लाक माल में राज्य की तीसरी और लखनऊ में दूसरी डिजिटल डाक्टर क्लीनिक का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक के सीईओ संजय कुमार ने किया। इस मौके पर कई प्रमुख लोग मौजूद थे। इससे पहले प्रदेश की राजधानी के पिपरसण्ड और सीतापुर के ग्राम गनेशपुर, ग्राम पंचायत भिमरी, ब्लाक खैराबाद में सफलतापूर्वक शुरू की जा चुकी है। मालूम हो कि उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने राज्य की ग्राम पंचायतों में  ग्रामीणों को बेहद सस्ती प्राथमिक चिकित्सा परामर्श, ब्लड टेस्ट और दवाईयां की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ओब्डू ग्रुप के साथ 3350 करोड़ के निवेश का समझौता किया है। यह क्लीनिक योगी सरकार की पहल के अन्तर्गत शुरू हुयी इस तीसरी डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक का उद्घाटन परिय

जीविया के पांचवें क्लिनिक का उद्घाटन

जीविया के पांचवें क्लिनिक का उद्घाटन जीविया बांझपन से जूझ रहे जोड़ो के लिए आशा की किरण: डा नयना पटेल  लखनऊ, 28 जुलाई 2024। ज़ीविया आईवीएफ को गर्व है कि वह अपने पाँचवें केंद्र का उद्घाटन लखनऊ के जीवंत शहर में कर रहा है। जयपुर (सी स्कीम और वैशाली नगर), पुणे, और बियावर में हमारे केंद्रों से मिली भारी प्रतिक्रिया के बाद, डॉ. नयना पटेल ने लखनऊ के पांचवें क्लीनिक का उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती अपर्णा यादव के साथ किया। फरवरी 2022 में अपनी स्थापना के बाद से, ज़ीविया आईवीएफ ने भारत भर में उन्नत प्रजनन उपचार और सेवाएं प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभाई है। जयपुर में शुरू होकर, ज़ीविया आईवीएफ एक क्लिनिक से बढ़कर जयपुर, पुणे और ब्यावर में पांच केंद्रों तक पहुंच चुका है। डॉ. नयना पटेल, जो 30 वर्षों के अनुभव के साथ एक प्रख्यात प्रजनन विशेषज्ञ हैं, के सह-संस्थापकत्व में ज़ीविया आईवीएफ ने उन जोड़ों के लिए आशा की नई किरण बन गया है जो बांझपन से जूझ रहे हैं। अपने आईवीएफ उपचार के विशेषज्ञता के माध्यम से डॉ. पटेल ने 20,000 बच्चों के जन्म की सुविधा प्रदान की है। उनके अटूट समर्पण और बेजोड़ योग्यताएं

रूमी फाउंडेशन ने मुजफ्फर अली द्वारा संयोजित 8वां वाजिद अली शाह फेस्टिवल मनाया।

रूमी फाउंडेशन ने मुजफ्फर अली द्वारा संयोजित 8वां  वाजिद अली शाह फेस्टिवल मनाया। दो प्रस्तुतियों दिल ए नाज़ुक (कथक प्रस्तुति) और दास्तान ए वाजिद अली शाह के नाम रहा फेस्टिवल । दास्तान ए वाजिद अली शाह की अगली प्रस्तुति दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में की जाएगी । लखनऊ : 27 जुलाई 2024: रूमी  फाउंडेशन लखनऊ चैप्टर द्वारा प्रस्तुत मुजफ्फर अली द्वारा कल्पित एवं निर्देशित 8वां वार्षिक वाजिद अली शाह फेस्टिवल  दिल ए नाज़ुक और दास्तान ए वाजिद अली शाह आज 27 जुलाई को लखनऊ के पांच सितारा होटल ताज महल में धूम धाम से मनाया गया । शिवानी वर्मा द्वारा वाजिद अली शाह द्वारा लखनऊ को याद करते हुए एक ग़ज़ल पर कथक और डॉ. हिमांशु बाजपेयी और डॉ. प्रज्ञा शर्मा द्वारा दास्तान ए वाजिद अली शाह की प्रस्तुति की गई ।वाजिद अली को एक व्यक्ति, एक इंसान और एक कलाकार के रूप में जाना जाना चाहिए था। रूमी फाउंडेशन ने 2013 में गोमती पर एक बैले के साथ समग्र संस्कृति के संरक्षण के लिए वाजिद अली शाह महोत्सव की स्थापना की थी। वाजिद अली शाह महोत्सव की स्थापना रूमी फाउंडेशन के लखनऊ चैप्टर द्वारा संस्कृतियों के संरक्षण के लिए की गई थी। अवध के

जनता को निर्भीक होकर रक्तदान करने का संदेश देने हेतु फार्मासिस्टो ने किया रक्तदान - सुनील यादव

जनता को निर्भीक होकर रक्तदान करने का संदेश देने हेतु फार्मासिस्टो ने किया रक्तदान - सुनील यादव यूथ फार्मेसिस्ट फेडरेशन का रक्तदान शिविर लोकबंधु में,30 यूनिट रक्त ब्लड बैंक को समर्पित यूथ फार्मेसिस्ट फेडरेशन के संरक्षक उपेंद्र का जन्मदिन मनाया लखनऊ, लोक बंधु चिकित्सालय के निदेशक डॉ सुरेश कौशल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजीव कुमार  दीक्षित,अधीक्षक डॉ अजय शंकर त्रिपाठी, रक्तकोष प्रभारी डॉ पी सी तिवारी की उपस्थिति में आज यूथ फार्मेसिस्ट फेडरेशन द्वारा लोक बंधु चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,शिविर में 30 यूनिट रक्त इक्ट्ठा हुआ, रक्त के अवयवों को अलग अलग करके 100 से अधिक लोगो की जान बचाई जा सकेगी ।  फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि आम जनता में रक्तदान के प्रति अभी भी भ्रांतियां हैं जिसे हम सभी चिकित्साकर्मी स्वयं रक्तदान करके दूर कर सकते हैं, इसी उद्देश्य को लेकर आज फार्मासिस्टों ने यूथ फार्मासिस्ट फेडरेशन के संरक्षक उपेंद्र यादव के जन्मदिन के अवसर पर बड़ी संख्या में रक्तदान किया ।  उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार,

अन्तर्राष्ट्रीय गणित प्रतियोगिता छात्रों के प्रतिभा विकास में अहम भूमिका निभायेगी: सूर्यपाल गंगवार

अन्तर्राष्ट्रीय गणित प्रतियोगिता छात्रों के प्रतिभा विकास में अहम भूमिका निभायेगी: सूर्यपाल गंगवार लखनऊ, 27 जुलाई: सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय इण्डिया इण्टरनेशनल मैथमेटिक्स कम्पटीशन (इण्डिया आईएमसी-2024) का भव्य उद्घाटन आज सायं लखनऊ के जिलाधिकारी श्री सूर्यपाल गंगवार, आई.ए.एस., ने सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम किया। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्रों ने 30 देशों से पधारे प्रतिभागी छात्रों व गणित विशेषज्ञों के सम्मान में शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों का अनूठा समाँ बाँधा, तो वहीं दूसरी ओर फिलीपीन्स के प्रख्यात गणितज्ञ डा. साइमन एल चुआ, ताईवान के प्रख्यात गणितज्ञ प्रो. वेन सेन सुन, बुल्गारिया के प्रख्यात गणितज्ञ श्री व्लादिस्लाव मरिनोव आदि की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा में चार-चांद लगा दिये।इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री सूर्यपाल गंगवार ने कहा कि विश्व के बाल गणितज्ञों को एक मंच पर एकत्रित करने का सी.एम.एस. का यह प्रयास अत्यन्त सराहनीय है। इस आयोजन ने छात्रों को स्वर्णिम अवसर प्रदान किया है और मुझे विश्वास है कि यह अन्तर्राष्ट्रीय प्

फैशन प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन

फैशन प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन  LUCKNOW. Sun-Kissed Glamour 2024 Midsummer Fashion & Lifestyle Exhibition के चौथे संस्करण उद्घाटन  मुख्य अतिथि, लखनऊ की महापौर, सुषमा खरकवाल जी ने  शान के साथ किया। यह कार्यक्रम निराला नगर, लखनऊ के एक होटल में 27 और 28 जुलाई को किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी नेहा जैन,शानू सिंघल, अनुमेहा सिंघल और विनिता सेठ द्वारा आयोजित की गइ है।। भारत के विभिन्न स्थानों से 60 से अधिक प्रतिष्ठित डिज़ाइनरों के साथ शादी और त्योहार के सीज़न की खरीदारी को अविस्मरणीय बनाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यह हर्ष से भरा खुशी और आशा को फैलाने के लिए प्रख्यात हस्तशिल्पकार, रीना ड्रीमलैंड को भी आमंत्रित किया है, जो जन्मांध और मूक होते हुए भी खूबसूरत हस्तनिर्मित उत्पाद बनाती हैं। यह इवेंट न केवल एक व्यापारिक आयोजन है, बल्कि एक सामाजिक आनंद भी है, जो पुनर्मूल्यांकन और शक्ति का प्रतीक है।

ऑल इंडिया मुस्लिम इंटेलेक्चुअल सोसाइटी के प्रतिनिधिमंडल की शिवपाल सिंह यादव से भेंट

ऑल इंडिया मुस्लिम इंटेलेक्चुअल सोसाइटी के प्रतिनिधिमंडल की शिवपाल सिंह यादव से भेंट   लखनऊ 27 जुलाई: ऑल इंडिया मुस्लिम इंटेलेक्चुअल सोसाइटी के महासचिव डॉo अम्मार अनीस नगरामी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव से औपचारिक मुलाकात की। इस मुलाक़ात में ऑल इंडिया मुस्लिम इंटेलेक्चुअल सोसाइटी की ओर से विभिन्न और महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर डॉo अम्मार नगरामी ने ऑल इंडिया मुस्लिम इंटेलेक्चुअल सोसाइटी के साथ दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव के संबंधों का भी उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि वह हर साल ईद के मौके पर लखनऊ स्थित मुख्यालय नगराम हाउस आते थे और विद्वानों, लेखकों और बुद्धिजीवियों से मिलते थे। डॉo नगरामी ने कहा कि देश और प्रदेश की वर्तमान राजनीति में उल्लिखित कुछ सकारात्मक राजनीतिक हस्तियाँ में शिवपाल सिंह यादव का नाम आता है। वह एक विनम्र स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व के मालिक हैं । आम जनमानस में उनकी छवि एक लोकप्रिय राजनेता की है। उत्तर प्रदेश की राजनीति में उनका महत्वपूर्ण स्थान है। पिछले लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी और इंड

अमीरुद्दौला इस्लामिया महाविद्यालय में 'एक वृक्ष राजर्षि के नाम' वृक्षारोपण कार्यक्रम

अमीरुद्दौला इस्लामिया महाविद्यालय में 'एक वृक्ष राजर्षि के नाम' वृक्षारोपण कार्यक्रम लखनऊ 25 जुलाई 2024 : उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के लखनऊ स्थित अध्ययन केंद्र अमीरुद्दौला इस्लामिया डिग्री कॉलेज लालबाग लखनऊ के प्रांगण में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत लगभग सौ पौधे रोपित किए गए । 'एक वृक्ष राजर्षि के नाम' इस वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा) के अध्यक्ष प्रो० मनोज पांडेय, प्रो० रामजी पाठक, भौतिक विज्ञान विभाग डी० ए० वी० कॉलेज लखनऊ,  खुनखुन जी गर्ल्स पी०जी० कॉलेज की प्राचार्य एवं लुआक्टा की महामंत्री प्रो० अंशु केडिया कुकू मीडिया फिल्म एंड एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के अर्शी मिर्जा आदि महानुभावों की द्वारा विभिन्न प्रकार के पौधे रोपित किए गए ।  ज्ञात रहे कि उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र लखनऊ के दिशा निर्देशन में 'एक वृक्ष राजर्षि के नाम' वृहद स्तर पर वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत 23 जुलाई से हुई है । 31 जुलाई तक चलने वाले

पसीना बहाने पर ही मंजिल हासिल होगी : नौशाद खान

पसीना बहाने पर ही मंजिल हासिल होगी : नौशाद खान  क्रिकेट खिलाड़ी सरफराज के पिता व क्रिकेट कोच नौशाद खान सेज स्पोर्ट्स के उद्घाटन पर पहुंचे  कोच नौशाद ने युवा खिलाड़ियों से बाचतीत की, उन्हें मैदान पर खेलने की बारीकियां बताईं  लखनऊ, भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सरफराज खान के पिता और क्रिकेट कोच नौशाद खान रविवार को शहर में मेहमान बने। नौशाद ने गोमती रिवर फ्रंट पर सेज स्पोर्ट्स एकेडमी के उद्घाटन अवसर पर पहुंचकर युवा खिलाड़ियों से मुलाकात की। बच्चों के सवालों के जवाब देकर उनकी जिज्ञासाएं दूर कीं। साथ ही उन्हें पिच पर बैट, बॉल हाथ में लेकर क्रिकेट की बारीकियों से रूबरू करवाया।  रिवर फ्रंट चटोरी गली स्थित मैदान पर प्रेरक वक्ता नौशाद ने कहा कि बड़े बेटे सरफराज को भारतीय टीम में शामिल होने और टेस्ट क्रिकेट खेलने पर मैं भावुक हो गया था। पर, अब छोटा बेटा मुशीर खान भारतीय टीम में इंटरनेशनल खेलेगा तो मैं भावुक नहीं होऊंगा। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि बेटे ने मेरा सपना पूरा किया। वह आज देश के लिए खेल रहे हैं। अब वह देश के बेटे पहले हैं, मेरे बाद में। उन्होंने सेज स्पोर्ट्स के संस्थापक बृजेश य

डिज्ऩी+हॉटस्टार ने ‘लाइफ हिल गई’ का ट्रेलर रिलीज किया

डिज्ऩी+हॉटस्टार ने ‘लाइफ हिल गई’ का ट्रेलर रिलीज किया मुंबई, : जब जीवन में safar का मतलब suffer हो जाए, तो समझो आपकी लाइफ हिल गई! तैयार हो जाइए मजेदार लेकिन हंगामेदार ड्रामे के लिए। डिज्ऩी+हॉटस्टार ने हॉटस्टार स्पेशल्स ‘लाइफ हिल गई’ का ट्रेलर जारी किया है। संपत्ति से हाथ धोने के बाद, पारिवारिक विरासत की होड़ जीतने के लिए दोनों भाई-बहन देव और कल्कि, उत्तराखंड के एक छोटे-से शहर पहुंच जाते हैं। आरुषि निशांक, हिमश्री फिल्म्स द्वारा निर्मित इस शो को प्रेम मिस्त्री ने निर्देशित किया और इसे लिखा है जसमीत सिंह भाटिया ने। तो देव और कल्कि के साथ हॉटस्टार स्पेशल्स की पेशकश ‘लाइफ हिल गई’ के मजेदार सफरनामे में शामिल हो जाएं। इसका एक्सक्लूसिव प्रसारण 9 अगस्त से डिज्ऩी+हॉटस्टार पर किया जाएगा। दिव्येंदु की जबर्दस्त कॉमिक टाइम के साथ कुशा कपिला का दिलकश और मजेदार अभिनय भाई-बहनों की इस अनूठी जोड़ी- देव कल्कि को मजबूत बनाता है। इस सीरीज में आपको विनय पाठक, कबीर बेदी, भाग्यश्री, मुक्ति मोहन और अदिति गोवित्रिकर जैसे बेहद टैलेंटेड कलाकारों को देखने का मौका मिलेगा। एक्टर दिव्येंदु कहते हैं, “देव एक आलीशान

महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ अपराध से लड़ने के लिए लोगों को निडर होकर रिपोर्ट करना चाहिए, अतिरिक्त आयुक्त, अपराध, दिल्ली पुलिस

महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ अपराध से लड़ने के लिए लोगों को निडर होकर रिपोर्ट करना चाहिए, अतिरिक्त आयुक्त, अपराध, दिल्ली पुलिस नई दिल्ली,  लैंगिक हिंसा को अस्वीकार्य बनाने वाले संगठन ब्रेकथ्रू ने  दिल्ली में एक कार्यक्रम में अपने महिला सुरक्षा ऑडिट के परिणाम जारी किए। ब्रेकथ्रू का सुरक्षा ऑडिट मॉडल असुरक्षित क्षेत्रों की पहचान करता है और सुरक्षित सार्वजनिक स्थान बनाने की योजना बनाता है। दिल्ली में चार समुदायों में लागू की गई, रिपोर्ट ने महिलाओं और लड़कियों को प्रभावित करने वाले सार्वजनिक सुरक्षा मुद्दों में मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान की है।महिलाओं के खिलाफ हिंसा को भारत में लैंगिक समानता प्राप्त करने के लिए प्रमुख बाधाओं में से एक माना जाता है। यह न केवल देश पर एक बड़ी आर्थिक लागत लगता है बल्कि महिलाओं और लड़कियों को सार्वजनिक जीवन में भाग लेने से भी रोकता है। ब्रेकथ्रू महिलाओं और लड़कियों के बीच आकांक्षा, नेतृत्व, एजेंसी और बातचीत कौशल को बढ़ावा देकर लिंग- समान संस्कृति की ओर एक पीढ़ीगत बदलाव को सक्षम बनाता है। महिला सुरक्षा ऑडिट दिल्ली में ओल्ड सीमापुरी, न्यू सीमापुरी, संगम विहार और

अधिवेशन,चुनाव बड़े हर्ष और उल्लास के साथ संपन्न हुआ

अधिवेशन,चुनाव बड़े हर्ष और उल्लास के साथ संपन्न हुआ  गोरखपुर, उत्तर प्रदेश प्रयोगशाला प्रविधिज्ञ संघ लखनऊ के सभी प्रांतीय पदाधिकारी अध्यक्ष श्री सुरेश रावत,महामंत्री श्री कमल श्रीवास्तव,सचिव श्री अमित शुक्ला,बरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री रामनरेश पटेल ,उपाध्यक्ष श्री राजेश चौधरी ,कोषाध्यक्ष श्री रमेश यादव ,प्रवक्ता श्री सुनील कुमार व प्रदेश संप्रेक्षक श्री ए के मौर्या के नेतृत्व /निर्देशन में जनपद शाखा गोरखपुर का अधिवेशन /चुनाव दिनांक-21-07-2024  स्थान-रघुबरा पैलेस राप्तीनगर फेज-4 गोरखपुर में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ संपन्न हुआ । जिसमें निम्न पदाधिकारी निर्वाचित हुए।श्री नवीन चन्द्र अध्यक्ष ,श्री मनीष मिश्रा बरिष्ठ उपाध्यक्ष,श्री देवेंद्र यादव मंत्री,श्री अजीत सिंह (कोषाध्यक्ष),श्री विर्जेंदर प्रताप (संप्रेक्षक) उपरोक्त अधिवेशन /चुनाव में जनपद शाखा गोरखपुर के व मण्डल के निम्न सदस्यों ने प्रतिभाग किया श्री विनय श्रीवास्तव ,श्री गौरी शंकर ,श्री प्रमोद मिश्रा,श्री कमलेश श्रीवास्तव,श्री दिनेश चौधरी ,श्री अशलम आदि उपस्थित रहे।

फ्रेयर एनर्जी उत्‍तर प्रदेश में तेजी से करेगा विस्‍तार, मार्च 2025 तक राज्‍य में 1000 से अधिक घरों को सौर ऊर्जा से करेगा रौशन

फ्रेयर एनर्जी उत्‍तर प्रदेश में तेजी से करेगा विस्‍तार, मार्च 2025 तक राज्‍य में 1000 से अधिक घरों को सौर ऊर्जा से करेगा रौशन  भारत की अग्रणी रेजिडेंशियल सोलर रूफटॉप सॉल्‍यूशंस कंपनियों में से एक, फ्रेयर एनर्जी मार्च 2025 तक उत्‍तर प्रदेश में 1000 से अधिक घरों पर रूफटॉप सोलर इंस्‍टॉल करेगा  लखनऊ 22, जुलाई, 2024: रूफटॉप सोलर सॉल्‍यूशंस प्रदान करने वाली भारत की प्रमुख कंपनी, फ्रेयर एनर्जी उत्‍तर प्रदेश के रेजिडेंशियल रूफटॉप सेगमेंट में अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए कई पहलें रही है। सौर ऊर्जा को अपनाने में तेजी लाने की अपनी प्रतिबद्धता के आधार पर, फ्रेयर एनर्जी ने लखीमपुर और बहराइच जिलों में 10 गांवों को सौर ऊर्जा से रौशन किया दिया है। इसमें उसकी कुल इंस्‍टाल्‍ड कैपेसिटी 300 केडब्‍ल्‍यू से ज्‍यादा है। इसके अलावा, कंपनी ने राज्‍य में महत्‍वपूर्ण परियोजनाओं को पूरा भी कर लिया है, जिनमें सुभारती (1 एमडब्‍ल्‍यू), इनर्शिया (450 केडब्‍ल्‍यू) और बृजबासी आर्ट प्रेस लि. (185 केडब्‍ल्‍यू) शामिल हैं। यूपी में 3.4 एमडब्‍ल्‍यू की मौजूदा इंस्‍टाल्‍ड सोलर कैपेसिटी के साथ, फ्रेयर एनर्जी रेजिडेंशियल सेगमेंट म

भारतीय सँस्कृति ज्ञान परीक्षा का प्रथम पुरस्कार सी.एम.एस. छात्रा को

भारतीय सँस्कृति ज्ञान परीक्षा का  प्रथम पुरस्कार सी.एम.एस. छात्रा को लखनऊ, 22 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस की कक्षा-7 की मेधावी छात्रा सबाहत अफजल ने भारतीय सँस्कृति ज्ञान परीक्षा में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। यह प्रतिष्ठित परीक्षा गायत्री तीर्थ, शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित हुई। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस प्रतिभाशाली छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दिखा दिया है कि सी.एम.एस. छात्र सिर्फ किताबी ज्ञान में ही नहीं अपितु नैतिकता, आध्यात्मिकता व चारित्रिक उत्कृष्टता की अपनी सांस्कृतिक विरासत में भी महारत रखते हैं। इस परीक्षा में कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सबाहत ने अपने ज्ञान-विज्ञान का शानदार प्रदर्शन का प्रथम पुरस्कार अर्जित किया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने सी.एम.एस. छात्रा के मानवीय व आध्यात्मिक सोच से परिपूर्ण विश्वव्यापी दृष्टिकोण की भूरि-भूरि प्रशंसा करते

विनीता लाल की "लैंगिक समाजशास्त्र" शीर्षक की पुस्तक का विमोचन

विनीता लाल  की  "लैंगिक समाजशास्त्र" शीर्षक की पुस्तक का विमोचन आज दिनांक 20 जुलाई 2024 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज लखनऊ की समाजशास्त्र विभाग की प्रभारी  प्रोफ़ेसर(डॉ) विनीता लाल  की "लैंगिक समाजशास्त्र" शीर्षक की पुस्तक का विमोचन आदरणीय राज्यपाल उ०प्र० महोदया श्रीमती  आनंदीबेन पटेल जी के कर कमलों के द्वारा राजभवन में किया गया।  यह पुस्तक जिज्ञासु परास्नातक छात्र-छात्राओं एवं शोधार्थियों हेतु  लाभकारी विषय वस्तु की अमूल्य स्रोत है। साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुपालन में निर्धारित  स्नातक एवं परास्नातक  स्तर के पाठ्यक्रम को पूरी तरह समाहित करती है। उक्त पुस्तक विभिन्न सामाजिक विषयों के सुधी और विचारवान पाठकों हेतु अत्यंत लाभकारी है।  इस गौरवपूर्ण अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय  ,लखनऊ पुस्तकालय प्रभारी डॉक्टर  ममता लाल एवं अप्लाइड इकोनॉमिक्स की शोध छात्रा कुमारी मानसी भी उपस्थित थी।

"एक पेड़ मां के नाम"

"एक पेड़ मां के नाम" मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र डालीगंज, लखनऊ में किया गया वृक्षारोपण जन मानस से कम से कम एक पौधा लगाने की अपील की और कहा की जैसे जल ही जीवन है वैसे ही वृक्षारोपण से जीवन है इसकी महत्ता को हम सब को समझने की जरूरत है -- डॉo उज्ज्वल कुमार लखनऊ, दिनांक 20 जुलाई 2024 को वृक्षारोपण जन अभियान -2024 "एक पेड़ मां के नाम" के अंतर्गत  उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग के मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र डालीगंज, लखनऊ में मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉo उज्ज्वल कुमार द्वारा महात्मा गांधी जी की प्रतिमा का माल्यार्पण किया  इसके उपरांत वृक्षारोपण किया गया ,इस अवसर प्रशिक्षण केंद्र की प्राचार्य श्रीमती तनुजा एवं अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।  मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा पीपल, पाकड़,बरगद के पौधे  का रोपण किया गया । मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉo उज्ज्वल कुमार ने जन मानस से कम से कम एक पौधा लगाने की अपील की और कहा की जैसे जल ही जीवन है वैसे ही वृक्षारोपण से जीवन है इसकी महत्ता को हम सब को समझने की जरूरत है ।

तैराकी चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. छात्रा ने जीता गोल्ड

तैराकी चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. छात्रा ने जीता गोल्ड लखनऊ, 19 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस की कक्षा-11 की प्रतिभाशाली छात्रा अली जेहरा ने लखनऊ डिस्ट्रिक्ट सब-जूनियर एण्ड जूनियर स्विमिंग चैम्पियनशिप-2024 में गोल्ड मेडल मेडल जीतकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। इस चैम्पियनशिप में अली जेहरा ने 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। प्रतियोगिता का आयोजन लखनऊ एमेच्योर एक्वाटिक एसोसिएशन के तत्वावधान में स्पोर्टस अथॉरिटी ऑफ इण्डिया, कानपुर रोड के तरणताल पर किया गया। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सी.एम.एस. छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्रतियोगिता में लखनऊ के विभिन्न विद्यालयों के चुने हुए छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. छात्रा ने गोल्ड मेडल जीतकर जीतकर अपनी तैराकी प्रतिभा का परचम लहराया है। सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं। सी.एम.एस. अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के

भूजल संरक्षण की जोरदार अपील की सी.एम.एस. छात्रों ने

भूजल संरक्षण की जोरदार अपील की सी.एम.एस. छात्रों ने लखनऊ, 17 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के विभिन्न कैम्पस के छात्रों ने आज उ.प्र. भूजल विभाग एवं वाटरएड इण्डिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मार्च में बड़े उत्साह से भागीदारी कर भूजल सरंक्षण की जोरदार अपील की एवं पर्यावरण एवं जल संरक्षण की महत्ता से जनमानस को जागरूक किया। गोमती नगर स्थित 1090 चौराहे से प्रारम्भ हुए इस विशाल मार्च को मुख्य अतिथि प्रदेश के जलशक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया। विदित हो कि प्रदेश सरकार द्वारा ‘भूजल संरक्षण सप्ताह’ 16 से 22 जुलाई तक मनाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत जनमानस को भूजल संरक्षण एवं वर्षा जल संचयन हेतु प्ररित किया जा रहा है। इस विशाल मार्च में सी.एम.एस. छात्रों ने हाथों में जल संरक्षण के नारे लिखे प्ले कार्ड्स तथा बैनर्स लेकर लखनऊवासियों को जल संरक्षण एवं जल संचयन के प्रति जागरूक किया। छात्रों ने ‘सेव वाटर फॉर फ्यूचर’, ‘ब्राइट फ्यूचर बिगिन्स विद क्लीन वाटर’, ‘जल ही जीवन है’‘वाटर इज लाइफ एण्ड कन्जर्वेशन इज फ्यूचर’, ‘सेव वाटर’, ‘कलेक्ट द रेन, प्रोटेक्ट द प्लेन’, ‘इफ यू से

तैराकी प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्रों ने 9 गोल्ड मेडल समेत 13 पदक जीते

तैराकी प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्रों ने 9 गोल्ड मेडल समेत 13 पदक जीते लखनऊ, 17 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज प्रथम कैम्पस के प्रतिभाशाली छात्रों ने जोनल स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में 9 गोल्ड मेडल, 1 सिल्वर मेडल एवं 3 ब्रांज मेडल समेत कुल 13 पदक अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। प्रतियोगिता का आयोजन काउन्सिल फॉर इण्डियन स्कूल सार्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सी.आई.एस.सी.ई.) के तत्वावधान में किया गया। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो.गीता गाँधी किंगडन ने विद्यालय के इन होनहार तैराकों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस प्रतियोगिता में सी.एम.एस. अलीगंज प्रथम कैम्पस के छात्र कृष्ण दुबे एवं अथर्व शुक्ला ने तीन-तीन गोल्ड मेडल अर्जित कर अपनी तैराकी प्रतिभा का परचम लहराया है तो वहीं दूसरी ओर आराध्य चतुर्वेदी ने दो गोल्ड मेडल एवं एक कांस्य पदक, शौर्य शेखावत ने एक गोल्ड, एक सिल्वर एवं एक ब्रांज मेडल जबकि आर्यन सिंह ने एक ब्रांज मेडल अपने नाम किया है। प्रतियोगिता में लखनऊ जोन के विभिन्न विद्यालयों के चुने हुए छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इन प्रतिभाशाली छात्रों न

नागरिक सहायता कैम्प का आयोजन किया गया

नागरिक सहायता कैम्प का आयोजन किया गया लखनऊ ,मोहर्रम जुलूस में शांति व्यवस्था बनाएं रखने एवं जिला प्रशासन सहयोग हेतु सिविल डिफेंस, राजाजीपुरम डिवीजन ने मिल एरिया पुलिस चौकी के सामने नागरिक सहायता कैम्प का आयोजन लखनऊ नागरिक सुरक्षा के चीफ़ वार्डेन श्री अमरनाथ मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिसमें स्टॉफ अफसर टू चीफ वार्डेन श्री ऋतुराज रस्तोगी, उपनियंत्रक श्रीमती अनिता प्रताप मौजूद रही और बड़ी संख्या में मौजूद सेक्टर वार्डेनों ने जुलूस के दौरान जिला प्रशासन का सहयोग प्रदान किया। कैम्प में सीनियर सहायक उप नियंत्रक श्री सुमित मौर्या, डा. दिनेश माथुर, रामगोपाल सिंह, संतोष सिंह, दीप नारायण त्रिपाठी, गंगा प्रसाद यादव, सियाराम रस्तोगी, शशिकांत चौबे, वीरेन्द्र शर्मा, रतन कुमार सक्सेना, सुनील कुमार शर्मा, विनेश कुमार, संजय सिंह, अनिल कुमार मौर्य, संजय श्रीवास्तव, मनीष तिवारी सुनील कुमार श्रीवास्तव सहित आलमबाग और हिन्द नगर डिवीजन के वार्डेन मौजूद रहे।