- नन्हे मुन्हे सीख रहे कला की बारीकियां,
- 19 जुलाई को बौद्ध ऑडिटोरियम में होगा प्रदर्शन
लखनऊ। गर्मियों की छुट्टियों में समय का सदुपयोग करते हुऐ आशियाना के हुनरमंद बच्चे समर कैम्प में विभिन्न कलाओ की बारीकियां सीख रहे है। इसका आयोजन राइम एंड रिदम इंटरनेशनल स्कूल की ओर से किया गया। राइम एंड रिदम की निदेशक अन्नपूर्णा सक्सेना ने बताया कि यहाँ पर प्ले ग्रुप से 13 साल तक के बच्चे विभिन्न कलाओ में प्रशिक्षण ले रहे । इस दौरान विभिन्न विधाओं जैसे जिम्नास्टिक और स्केटिंग को अमित कुमार के द्वारा डांस को कीर्ति और दीपक , कैसियो को रोहित , क्रिकेट और अन्य खेलों की बारिकियों को बलराम सर से सीख रहे है। उन्होंने बताया कि नन्हे मुन्हे के द्वारा सीखी गई कलाओ का प्रदर्शन 19 जुलाई को गोमतीनगर नगर स्थित बौद्ध ऑडिटोरियम में समर फिएस्टा में किया जाएगा। इस दौरान प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और पुरस्कार वितरण भी किया जाएगा।
Comments
Post a Comment