लखनऊ।हिंद टूर एंड ट्रेवल्स और हिना टूर सर्विसेज की ओर से संयुक्त रूप से एक हज ट्रेंनिंग प्रोग्राम का आयोजन होटल मेज़बान में किया गया l इस अवसर पर हजरत मौलाना गुलाम अहमद रजा और ओवैस रजा अत्तारी ने कार्यक्रम में उपस्थित हाजियों को हज से संबंधित विशेष जानकारी को विस्तार से समझाया l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हज़रत मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली थे. इस कार्यक्रम के आयोजक मोहम्मद शम्स रब्बानी जो हिंद टूर एंड ट्रेवल्स के प्रोपराइटर हैं और मोइनुद्दीन कुरैशी जो हिना ट्रैवल सर्विसेज के प्रोपराइटर हैं, ने संयुक्त रूप से बताया कि सैकड़ो हाजियों का एक ग्रुप लखनऊ से 11 जून को पवित्र हज के लिए रवाना होगा और 18 जुलाई को उनकी वापसी लखनऊ को होगीl हम अपनी ट्रैवल एजेंसी के माध्यम से भेज रहे सभी हाजियों को उत्तम स्तर की सुविधा प्रदान करते हैं l
हर साल हमारी एजेंसी के माध्यम से काफी हाजी पवित्र यात्रा पर जाते हैं इस अवसर पर चौधरी मुशीर अहमद, चौधरी शादाब कुरैशी इमरान कुरैशी, शहाबुद्दीन कुरैशी, मुख्तार कुरैशी, नेहाल कुरैशी सहित बड़ी संख्या में अतिथिगण उपस्थित रहेl
Comments
Post a Comment