गोमती नगर में होटल हैप्पी टाइम्स का हुआ उद्घाटन
लखनऊ, वैभव खंड गोमती नगर स्थित होटल हैप्पी टाइम्स के उद्घाटन के मौके पर होटल के मालिक श्री बरुण मिश्रा और निखिल सेंघल ने शहर के जाने माने समाजसेवी शराबबंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुर्तुजा अली ने अतिथि शिरकत की मुर्तजा अली ने होटल के मालिक को शुभकामनाएं दिया ! उद्घाटन के मौके पर जीशान अलम ,मोइनुद्दीन सिद्दीकी, अफजल सिद्दीकी, फहद, हलीमा, शमीम सिद्दीकी, सामाजिक , पत्रतारिका, और व्यापारिक वर्ग से जुड़े हुए आदि लोग शामिल हुए !
Comments
Post a Comment