माननीय केन्द्रीय राज्यमंत्री सांसद कौशल किशोर जी समर्थन में ओ बी सी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के लक्ष्मण जी ने पण्डित खेड़ा में नुक्कड़ जन सभा की।
लखनऊ 17 मई 2024 : माननीय केन्द्रीय राज्यमंत्री सांसद कौशल किशोर जी समर्थन में ओ बी सी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के लक्ष्मण जी ने पंडित खेड़ा में नुक्कड़ जन सभा की। डॉ के लक्ष्मण जी ने 10 साल के कार्यकाल को बताया। धारा 370 का जिक्र किया ,राम मंदिर मुद्दे पर जिक्र किया ,और उज्ज्वला योजना के विषय में बात करते हुए महिलाओं को सम्मान दिया इसके साथ-साथ महिला बिल पास कराया जो महिलाओं को विशेष गौरव महसूस करता है । पंडित खेड़ा क्षेत्र के पार्षद श्रीमती गीता देवी ने बताया कि पूरा परिवार हमारा पंडित खेड़ा है और हम पंडित खेड़ा के विकास के लिए तत्पर सदैव कार्य करते रहेंगे । उन्होंने आज बच्चों को सम्मानित भी किया है जो बच्चे टॉपर की श्रेणी में 95 से ऊपर रहे उनको स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सम्मान में नित्यानंद पटेल 95% दिलप्रीत कौर 98% एवं अन्य बच्चों को भी सम्मानित किया है। कार्यक्रम संयोजक श्री संजय गुप्ता उर्फ राजा भैया उपस्थित पार्षद श्रीमती गीता देवी , एडवोकेट अरुण शुक्ला, कृष्ण कुमार तिवारी, लवलेश भाटिया, आशीष पांडेय, अनुज तिवारी ,अनूप तिवारी, महिपाल यादव,सी.एन.शुक्ला ,मंजीत सिंह , विनीत मिश्रा, सत्यनारायण प्रजापति एवम हरिभान सिंह आज उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment