Skip to main content

आईकू ने उत्तर प्रदेश में लॉन्च किया आईकू जेड 9 एक्स

आईकू ने उत्तर प्रदेश में लॉन्च किया आईकू जेड 9 एक्स

  • 2024 की पहली तिमाही में सेल्स में रहा था अग्रणी राज्य
  • आईकू स्मार्टफोन की बिक्री का 10 प्रतिशत सिर्फ उत्तर प्रदेश से, 2024 की पहली तिमाही में यह राज्य आईकू की बिक्री वृद्धि में सबसे अधिक योगदान करने वालों में से एक
  • पिछले 18 महीनों में आईकू जेड सीरीज उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक बिकने वाली सीरीज में से एक रही है, जिससे यूपी भारत के टॉप 3 राज्यों में हुआ शामिल

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए, हाई-परफॉर्मेंस स्मार्टफोन ब्रांड आईकू ने आज लखनऊ में अपना बिल्कुल नया फुल डे, फुली लोडेड स्मार्टफोन - iQOO Z9x पेश किया। ब्रांड की राज्य में उल्लेखनीय वृद्धि हुयी है, पिछले एक वर्ष में 12% की वृद्धि और पहली तिमाही 2024 में लगातार आईकू की कुल बिक्री में 10% का योगदान हुआ है, जो अलग अलग प्राइस रेंज में इनोवेशन के प्रति हमारी अथक प्रतिबद्धता को दर्शाता करता है।

आईकू Z सीरीज़ ने लगातार उत्तर प्रदेश में प्यार और सराहना हासिल की है और पिछले 18 महीनों से यूपी में सबसे अधिक बिकने वाली सीरीज़ में से एक है, जो भारत के शीर्ष तीन राज्यों में शुमार है। अपनी उपस्थिति को और बढ़ाते हुए, आईकू ई-स्टोर की बिक्री में यूपी से 14.5% का शानदार योगदान मिला है।

Z सीरीज की सफलता को देखते हुए, आईकू ने लॉन्च किया है फुल डे, फुली लोडेड स्मार्टफोन

उत्तर प्रदेश में यूज़र्स के इस समर्थन पर हर्ष व्यक्त करते हुए, आईकू के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर निपन मार्या ने जोर दिया, "उत्तर प्रदेश में यूज़र्स द्वारा दिखाए गए जबरदस्त समर्थन और उत्साह के लिए हम अत्यंत आभारी हैं। राज्य में आईकू की पहली तिमाही 2024 में 12% की उल्लेखनीय वृद्धि, परफॉरमेंस पसंद करने वाले हमारे यूज़र्स के लिए तैयार किए गए सेगमेंट- लीडिंग डिवाइस को डिस्ट्रीब्यूट करने की हमारी प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है। हमारा पोर्टफोलियो, जिसमें फ्लैगशिप आईकू 12, नियो 9 प्रो, जेड 9 और अब जेड 9 एक्स शामिल हैं, विभिन्न प्राइस पॉइंट पर प्रीमियम स्मार्टफोन एक्सपीरियंस देता है, जिससे उपभोक्ताओं की रुचि काफी बढ़ जाती है और भविष्य के लिए विकास का मार्ग प्रशस्त होता है। हम सभी उपभोक्ताओं के लिए प्राइस रेंज में सर्वोत्तम इनोवेशन को आसान बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

आईकू की 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत iQOO Z9x का निर्माण विवो की ग्रेटर नॉएडा फैसिलिटी में किया जाएगा। अपने ग्राहकों हैसल फ्री आफ्टर सेल सर्विस के लिए, आईकू ग्राहक अब कंपनी के 670+ से अधिक सर्विस सेंटरो में से किसी पर भी जा सकते हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश में 73 सेंटर शामिल हैं।

फुल डे फुली लोडेड बैट्री

आईकू जेड 9 एक्स अपने सेगमेंट में सबसे स्लिमेस्ट स्मार्टफोनों में से एक है, जिसमें 6000mAh की अल्ट्रा-थिन ग्रेफाइट बैटरी है। इस पावरहाउस में एक बार चार्ज करने पर दो दिनों की बैटरी का उपयोग किया जा सकता है। यह 44W फ्लैशचार्ज के साथ आता है जो केवल 37 मिनट में डिवाइस को 50% तक चार्ज कर देता है। चाहे आप वीडियो स्ट्रीम कर रहे हों, गेम खेल रहे हों या सोशल मीडिया स्क्रॉल कर रहे हों, आईकू जेड 9 एक्स आपके लिए उपयुक्त है - केवल 30 मिनट का चार्ज आपको 10 घंटे की बिंज-वॉचिंग प्रदान करेगा। इसके अलावा, अल्ट्रा बैटरी सेवर मोड और एंटी-एजिंग चार्जिंग एल्गोरिथम के साथ, आप बैटरी एफिशिएंसी से लंबे समय तक उपयोग कर सकते हैं, जो आपको पूरे दिन फिक्र से मुक्त करता है।

इसके अलावा, आईकू जेड 9 एक्स में 6.72 इंच का अल्ट्रा ब्राइट डिस्प्ले है जिसमें कम ब्लू लाइट एमिशन के लिए TUV सर्टिफिकेट और 1000 निट्स की ग्लोबल पीक ब्राइटनेस है, जो अलग अलग लाइटिंग कंडीशन में क्लियर विजिबिलिटी देती है। डिस्प्ले अपने 120Hz रिफ्रेश रेट और 7-लेवल एडाप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आपके देखने के अनुभव को और बढ़ाता है, जो विजुअल फ्लूडिटी को बनाए रखते हुए बिजली की खपत को कम करता है। इसमें 3.5 मिमी का ऑडियो जैक और डुअल स्टीरियो स्पीकर हैं, जो स्पष्ट और रियलिस्टिक साउंड इफेक्ट प्रदान करते हैं जो आपके सेंसेज को अधिकतम 300% वॉल्यूम के साथ आकर्षित करते हैं, जो डिस्टर्शन को काफी कम करते हुए हाई वॉल्यूम प्रदान करते हैं।

यह सीमलेस गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए तैयार किया गया है, इसमें सीमलेस गेमप्ले के लिए सुपर गेम मोड और छह मोशन कंट्रोल ऑप्शन और कोरेस्पोंडिंग इलस्ट्रेशन के साथ मोशन कंट्रोल शामिल है। इमर्सन को और बढ़ाते हुए, 4D गेम वाइब्रेशन BGMI, कॉल ऑफ ड्यूटी और जेनशिन इम्पैक्ट जैसे सपोर्टेड टाइटल्स में गेमप्ले को बेहतर बनाता है।

आईकू परिवार के लेटेस्ट प्रीमियम डिज़ाइन और एक आकर्षक रियर कैमरा मॉड्यूल वाला यह फोन आसानी से लाइट और शैडो दोनों का कॉम्प्लीमेंट है, और इसका स्टाइलिश स्टीमलाइन्ड फ्लैट फ्रेम बेहतर पोर्टेबिलिटी और कंफर्टेबल हैंडलिंग देता है। पीछे सनबर्स्ट टेक्सचर और केवल 7.99 मिमी मोटी स्लीक प्रोफ़ाइल के साथ एन्हांस किया गया, यह एलिगेंस और कंफर्ट का एक बेहतरीन मिक्सचर है। विशेष रूप से, यह अमेज़न पर अपने सेगमेंट में एकमात्र डिवाइस है, जिसमें सेगमेंट में IP64 डस्ट एंड वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग सर्वश्रेष्ठ है, जो किसी भी दिशा से धूल के प्रवेश और पानी के छींटों से पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करता है। आईकू जेड 9 एक्स पर फनटच ओएस 14 के साथ सहज मल्टीटास्किंग और इनहैंस्ड प्राइवेसी फीचर्स का अनुभव लें। ऐप रिअटेनर फीचर के साथ, आपके बैकग्राउंड ऐप्स जल्दी से अपनी पिछली स्थिति में वापस आ जाएंगे, जिससे सीमलेस यूज मिलेगा। इसके अलावा, स्प्लिट-स्क्रीन और छोटी विंडो ओवरलेइंग के साथ सहज मल्टीटास्किंग का आनंद लें, जिससे आप एक प्रो की तरह कई कार्यों को एक साथ कर सकें।

आईकू की मेक इन इंडिया' के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए, आईकू जेड 9 एक्स का निर्माण वीवो की ग्रेटर नोएडा फैसिलिटी में किया जाएगा। अपने ग्राहकों हैसल फ्री आफ्टर सेल सर्विस एक्सपीरियंस देने के लिए, आईकू ग्राहक अब देश भर में कंपनी के 670+ सर्विस सेंटर में से किसी पर भी जा सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते ...

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।