कराटे मास्टर्स का हुआ मुकाबला - पिद्दी और उसके दोस्तों का ज़बरदस्त कराटे कौशल देखें ब्रांड न्यू शो कराटे शीप में
लखनऊ , 24 अप्रैल 2024: सोनी ये! पर इस अप्रैल “कराटे शीप” में शीप्स का झुंड लेकर आ रहा है हँसी से भरपूर बेहतरीन कराटे मूव्स।
पिद्दी और कुंग-फू कुमारी के फार्म में देखने को मिलेंगे हँसी से लोटपोट कर देने वाले शानदार कराटे मूव्स और फ्लाइंग किक। वो आपको कभी बोर नहीं होने देंगे। कभी पढ़ना सीखकर, तो कभी हास्यास्पद गैजेट का उपयोग करके या फिर जंगल में खो जाने तक वो हमेशा कुछ ना कुछ मनोरंजक करते रहते हैं। वहीं दूसरी ओर भूखा भेड़िया उन पर सेंध लगाता रहता है, और इन भेड़ों को खाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। कभी वह पिद्दी और कुंग-फू कुमारी के डांस रूटीन को बिगाड़ देता है या उनसे कराटे सीखने के जाल में उन्हें फँसा लेता है। लेकिन हर बार ये भेड़ें कराटे के अपने बेहतरीन मूव्स से भेड़िये को दूर उड़ा देती हैं।
कुंग-फू कुमारी के जोश और पिद्दी के नेतृत्व के साथ ये झबरीले लड़ाके भेड़ भेड़िये को हराकर साबित कर देंगे कि साइज़ कोई मायने नहीं रखता। तो यह ऑल-न्यू शो देखने के लिए कैलेंडर की तारीखें नोट कर लीजिए, क्योंकि पिद्दी और कुंग-फू कुमारी जंगल में अपना एडवेंचर शुरू कर रहे हैं।
Comments
Post a Comment