- श्रेया फाउंडेशन का होली के अवसर पर रंगोत्सव कार्यक्रम आयोजित
लखनऊ 21 मार्च 2024, श्रेया फाउंडेशन एवं श्रेया फिल्म एंड प्रोडक्शन के तत्वाधान में आज होली के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष श्री हेमंत कुमार राय , संगीता राय ,श्रेया राय , आदि ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया l
तत्पश्चात म्यूजिक एल्बम हैप्पी हैप्पी होली, पिचकारी में भर लो , आज ब्रज में होली को लांच किया गया l इस अवसर पर तीन नए म्यूजिक प्लेटफार्म भी लॉन्च किए गए जिसमें श्रेया म्यूजिक ओरिजिनल , श्रेया म्यूजिक भोजपुरी, श्रेया म्यूजिक भक्ति आदि है l इस अवसर पर कंपनी के अध्यक्ष और क्रिएटिव हेड हेमंत कुमार राय ने बताया कि होली रंगों का त्यौहार है और हमारा श्रेया फाउंडेशन भारत में होली को विभिन्न तरीकों से बना रहा है l
श्रेया फाउंडेशन की उपाध्यक्ष संगीता राय ने बताया कि हमारी संस्था निरंतर महिलाओं के उत्थान, सुरक्षा तथा शिक्षा को लेकर के कार्य कर रही है l को प्रोड्यूसर शालिनी मिश्रा ने बताया बताया कि हमारी कंपनी निरंतर उत्तर प्रदेश के नए कलाकारों को प्रोत्साहित कर उनको विभिन्न प्रकार के प्लेटफार्म पर लाकर के उनको रोजगार के साधन उपलब्ध करा रही है
इस अवसर पर एल्बम की को प्रोड्यूसर शालिनी मिश्रा जी ,विक्रम चक्रवर्ती जी, पी. महेश जी , डि . ततैया, अखिलेश तिवारी ,बृजेश कुमार जी, राजेश सिंह जी ,अवधेश यादव जी, जमील अहमद ,विशाल सरोज ,रामशरण मिश्रा, गौरव यादव ,नामित सिंह, पी लक्ष्मी , एम शिरीषl, संजना मिश्रा, आस्था पांडे, कुलदीप सिंह, तानिया पांडे ,मुमताज अहमद, दीपक वर्मा उपस्थित रहे l इस अवसर पर लेखक पंछी जालौनवी , संगीतकार विष्णु नारायण, आस्था पांडे (एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर) तथा उत्तर प्रदेश एवं मुंबई के अति विशिष्ट लोग उपस्थित रहे l
मुंबई से आए हुए भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय, विष्णु नारायण तथा रुबीना अख्तर ने अपनी सुरीली आवाज से हजारों श्रोताओं का मन मोह लिया l कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान , श्रेया एंथम ,सरस्वती वंदना, गणेश वंदना के साथ शुरुआत हुई l
Comments
Post a Comment