लखनऊ, 27 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल की संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने आज राजभवन में प्रदेश की राज्यपाल महामहिम सुश्री आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट कर सी.एम.एस. की शिक्षा पद्धति से अवगत कराया। इस मुलाकात में सी.एम.एस. की एकेडमिक एडवाइजर डा. सुनीता गाँधी एवं सी.एम.एस. के इण्टरनेशनल रिलेशन्स के हेड श्री शिशिर श्रीवास्तव भी उपस्थित थे। इस अवसर पर डा. भारती गाँधी ने महामहिम राज्यपाल को श्री राम दरबार का मॉडल भेंट करते हुए कहा कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को भौतिक, सामाजिक, नैतिक व आध्यात्मिक शिक्षा प्रदान कर उनका सर्वांगीण विकास करने को सतत् संकल्पित हैं। सी.एम.एस. का मानना है कि भावी पीढ़ी को समाज का आदर्श नागरिक बनाकर ही रामराज्य की परिकल्पना को साकार रूप दिया जा सकता है। मुलाकात के उपरान्त श्री शिशिर श्रीवास्तव ने बताया कि महामहिम राज्यपाल जी से बहुत अच्छी मुलाकात हुई। डा. भारती गाँधी जी ने महामहिम राज्यपाल जी को होली की बधाई दी। इस अवसर पर सुश्री राज्यपाल ने भावी पीढ़ी की सर्वांगीण विकास, सामाजिक उत्थान एवं एकता व शान्ति स्थापना में सी.एम.एस. के प्रयासों की सराहना की।
राज्यपाल सुश्री आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट की सी.एम.एस. संस्थापिका डा. भारती गाँधी ने
Comments
Post a Comment