- फिल्म अभिनेता आदित्य पंचोली और फिल्म अभिनेत्री जरीना वहाब भी रही मौजूद
- म्यूजिक एल्बम भारत की बेटियां,बम बम भोले तथा साढे साती को लांच किया
लखनऊ।श्रेया फाउंडेशन के तत्त्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की संध्या पर विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं को होटल औरनेट में सम्मानित किया गया।इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत फाउंडेशन के अध्यक्ष हेमंत कुमार राय , संगीता राय ,श्रेया राय , फिल्म अभिनेता आदित्य पंचोली और फिल्म अभिनेत्री जरीना वहाब आदि के द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई l तत्पश्चात म्यूजिक एल्बम भारत की बेटियां बम बम भोले तथा साढे साती को लांच किया गया।इस अवसर पर कंपनी के अध्यक्ष और क्रिएटिव हेड हेमंत कुमार राय ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर के बहुत अच्छे निर्णय लिए हैं इसी क्रम में हमारी फाउंडेशन समाज की विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित कर हम लोगों को प्रसन्नता हो रही है।श्रेया फाउंडेशन की उपाध्यक्ष संगीता राय ने बताया कि किसी भी राष्ट्र का निर्माण महिला के बिना संभव नहीं है, हमारी संस्था निरंतर महिलाओं के उत्थान, सुरक्षा तथा शिक्षा को लेकर के कार्य कर रही है।को प्रोड्यूसर शालिनी मिश्रा ने बताया बताया कि महिला दिवस के अवसर पर हमारी कंपनी ने भारत की बेटियां नमक एल्बम राष्ट्र को समर्पित किया है तथा हमारी कंपनी निरंतर उत्तर प्रदेश के नए कलाकारों को प्रोत्साहित कर उनको विभिन्न प्रकार के प्लेटफार्म पर लाकर के उनको रोजगार के साधन उपलब्ध करा रही है l
फिल्म अभिनेता आदित्य पंचोली ने कहा कि श्रेया फाउंडेशन ने भारत की बेटियां एल्बम लॉन्च करके उत्तर प्रदेश की महिलाओं के लिए एक मोटिवेशनल संदेश दिया है l फिल्म अभिनेत्री जरीना वहाब ने कहा की किसी की भी राष्ट्र की प्रगति में महिलाओं का भी 50% का योगदान होता है।इस अवसर पर डॉ अनीता सहगल ( कलl) , रूमाना सिद्दीकी( सामाजिक कार्यकर्ता), फिजा हुसैन (फैशन), बिंदिया सलिल (गायिका), पायल मित्र, सुप्रिया तिवारी , प्रेमा देवी, डी पद्मावती, शालिनी मिश्रा ,संजना मिश्रा ,आस्था पांडे, शालिनी त्रिपाठी, सरिता यादव, रेखा सिंह, गजlलl फातिमा ,रेखा यादव ( एंटरप्रेन्योर) l डॉक्टर सत्यl सिंह (उत्तर प्रदेश पुलिस) डॉक्टर नीमा पंथ, डॉक्टर अलमास किदवई, हाई कोर्ट अधिवक्ता प्रमिला मिश्रा, रजिया नवाज (सामाजिक कार्यकर्ता) रीता सिंह, सीमा अग्रवाल (शिक्षा ), यशिका सिंह (स्पोर्ट्स), शाहाना सिद्दीकी (सामाजिक कार्यकर्ता), परवीन आजाद ,समीना सिद्दीकी, इशिका अरोड़ा ,प्रभाती पांडे काजल इसरानी, मंजू श्रीवास्तव ( पत्रकारिता), उजमा बैग ,डॉक्टर विनीत द्विवेदी, सदफ तसनीम, सैयद जरीन, डॉ अनुराधा शर्मा, सुश्री राधिका, डॉ दुआ नकवी, शिल्पी त्रिपाठी,आदि को रानी लक्ष्मीबाई सम्मान- 2024 से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर ,विक्रम चक्रवर्ती जी, पी. महेश जी , डि . ततैया, अखिलेश तिवारी ,बृजेश कुमार , राजेश सिंह ,अवधेश यादव , ज़ुबैर अहमद, शैलेंद्र सिंह, जमील अहमद ,विशाल सरोज ,रामशरण मिश्रा, गौरव यादव ,नामित सिंह, पी लक्ष्मी , एम शिरीषl, संजना मिश्रा, आस्था पांडे, रुबीना अख्तर उपस्थित रहे l
इस अवसर पर लेखक पंछी जालौनवी , संगीतकार विष्णु नारायण, आस्था पांडे (एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर) तथा उत्तर प्रदेश एवं मुंबई के अति विशिष्ट लोग उपस्थित रहे l मुंबई से आए हुए गायक एवं गायको ने अपनी सुरीली आवाज से हजारों श्रोताओं का मन मोह लिया l कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान , श्रेया एंथम ,सरस्वती वंदना, गणेश वंदना के साथ शुरुआत हुई l कार्यक्रम का सफल संचालन वामिक खान ने किया।
Comments
Post a Comment