Skip to main content

MSME प्रतिस्पर्धा लीन योजना पर जागरूकता सत्र एवं महिला सदस्य समिति द्वारा इंटरैक्टिव सत्र"

MSME प्रतिस्पर्धा लीन योजना पर जागरूकता सत्र एवं महिला सदस्य समिति द्वारा इंटरैक्टिव सत्र"

 लखनऊ, भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के सहयोग से पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उत्तर प्रदेश चैप्टर ने एमएसएमई कॉम्पिटिटिव लीन स्कीम पर लखनऊ के पीएचडी हाउस में एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया, जिसके बाद 23 फरवरी 2024 को दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक महिला उप समिति के गठन पर एक इंटरएक्टिव सत्र आयोजित किया गया।

 इस सभा का उद्देश्य एमएसएमई के लिए एमएसएमई प्रतिस्पर्धी (लीन) योजना को लागू करना था, जिसका उद्देश्य प्रक्रियाओं, इन्वेंट्री प्रबंधन, अंतरिक्ष प्रबंधन, ऊर्जा खपत आदि में बर्बादी को कम करके उनकी उत्पादकता, दक्षता और प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाना था।

इस इंटरएक्टिव फोरम में श्री वी.के. वर्मा, संयुक्त निदेशक/एचओओ, एमएसएमई-डीएफओ, कानपुर, श्री राजेश निगम, सह-अध्यक्ष, यूपी चैप्टर, पीएचडीसीसीआई और अध्यक्ष-तकनीकी, करम सेफ्टी प्राइवेट लिमिटेड, श्री आशुतोष, निदेशक, राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद, नई दिल्ली; श्री एम.के. चौरसिया, उप.आयुक्त उद्योग, डीआईपी एवं ईडीसी लखनऊ; श्री राजेश कुमार, एलडीएम कार्यालय, लखनऊ; श्री नीरज कुमार, सहायक निदेशक एमएसएमई-डीएफओ, कानपुर, श्री अतुल श्रीवास्तव, क्षेत्रीय निदेशक, यूपी चैप्टर, पीएचडीसीसीआई और राज्य की कई अन्य प्रसिद्ध हस्तियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया |

श्री वी.के. वर्मा, संयुक्त निदेशक/एचओओ, एमएसएमई-डीएफओ, कानपुर ने अतिथियों का स्वागत भाषण दिया और प्रभावी ढंग से इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे (लीन) योजना सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की ओर से एक व्यापक अभियान द्वारा निरंतर प्रयासरत है। लीन टूल्स और तकनीकों के कार्यान्वयन के माध्यम से एमएसएमई क्षेत्रों की प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाना ही इस सभा का प्रमुख उद्देश्य है |

 नई दिल्ली में राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद के निदेशक आशुतोष ने उत्पादकता बढ़ाने के लिए लीन उत्पादकता उपकरणों और तकनीकों पर व्यावहारिक व्याख्यान दिया। उन्होंने एमएसएमई क्षेत्र की प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाने में उनकी प्रभावकारिता पर जोर दिया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने एमएसएमई पंजीकरण के लाभों पर प्रकाश डाला, जिसमें ऋण तक बेहतर पहुंच, ब्याज छूट, पेटेंट पंजीकरण सब्सिडी, औद्योगिक प्रोत्साहन प्रोत्साहन, समय पर भुगतान और मानार्थ आईएसओ प्रमाणन आदि शामिल हैं।

 श्री एम.के. चौरसिया, उप. आयुक्त उद्योग, डीआईपी और ईडीसी लखनऊ ने अपने मजबूत कनेक्टिविटी बुनियादी ढांचे, लॉजिस्टिक्स, क्षेत्रीय प्रोत्साहन और व्यापार करने में आसानी में सुधार के कारण उत्तर भारत में एक अग्रणी विदेशी निवेश गंतव्य होने के लिए उत्तर प्रदेश में व्यावसायिक लाभों के बारे में चर्चा की; उन्होंने सत्र के दौरान उपस्थित एमएसएमई को शिक्षित करने के लिए कुछ उद्योग विभाग पर प्रकाश डाला।

 श्री राजेश निगम, सह-अध्यक्ष, यूपी चैप्टर, पीएचडीसीसीआई और श्री अतुल श्रीवास्तव, क्षेत्रीय निदेशक, यूपी चैप्टर, पीएचडीसीसीआई ने संयुक्त रूप से वित्त के महत्व के बारे में चर्चा की जो सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को धन प्रदान करने में मदद करता है, जिससे उन्हें विकास वक्र बढ़ाने में मदद मिलती है, उन्होंने प्रधान मंत्री मुद्रा जैसी एमएसएमई के लिए कुछ लोकप्रिय वित्त और बैंकिंग योजनाओं का भी उल्लेख किया। उदाहरणतः योजना (पीएमएमवाई) योजना, खरीद और विपणन सहायता (पीएमएस) योजना, मुद्रा और स्टैंडअप इंडिया आदि।

 संवाद सत्र में सुश्री कविता निगम, मुख्य मानव संसाधन अधिकारी, करम ग्रुप सुश्री शिखा सिन्हा, प्रबंध निदेशक, सेवियर एनविरोटेक; सुश्री उपमा चतुर्वेदी, प्रिंसिपल, अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज, डॉ. बिंदू सिंह, प्रोफेसर, आईआईआईटी लखनऊ और कुछ अन्य गणमान्य व्यक्ति ने भाग लिया।

सत्र का उद्देश्य महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने, महिलाओं से संबंधित मुद्दों को संबोधित करने, महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप का समर्थन करने और उत्तर प्रदेश में महिलाओं के उत्थान के लिए सामाजिक कल्याण गतिविधियों को शुरू करने के उद्देश्य से विभिन्न पहलों पर चर्चा और रणनीति बनाने के लिए प्रमुख हितधारकों को एक साथ लाना था।

श्री राजेश निगम, सह-अध्यक्ष, यूपी चैप्टर, पीएचडीसीसीआई और अध्यक्ष-तकनीकी, करम सेफ्टी प्राइवेट लिमिटेड ने श्री अतुल श्रीवास्तव, क्षेत्रीय निदेशक, यूपी चैप्टर, पीएचडीसीसीआई के साथ मिलकर पीएचडी चैंबर के प्रति उनके सहयोग के लिए सभी प्रतिभागियों को औपचारिक धन्यवाद एवं ज्ञापन प्रस्तुत किया।

उद्योग के सदस्य मंच में भाग लेकर बहुत प्रसन्न हुए। सत्र का समापन नेटवर्किंग हाई टी के साथ हुआ। इंटरैक्टिव सत्र में उद्योग जगत के विभिन्न क्षेत्रों से 50 से अधिक प्रतिष्ठित अतिथियों ने भाग लिया।

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते ...

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।