पीएनबी के स्टाफ प्रशिक्षण केन्द्र, मे तीन दिवसीय अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन एवं समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया
28 फरवरी, 2024 : पंजाब नैशनल बैंक, सार्वजनिक क्षेत्र में देश के अग्रणी बैंक, के स्टाफ प्रशिक्षण केन्द्र, नई दिल्ली में 03 दिवसीय अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन एवं समीक्षा बैठक का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम माननीया सुश्री अंशुली आर्या, आई.ए.एस. सचिव (राजभाषा), गृह मंत्रालय, भारत सरकार के मुख्य आतिथ्य एवं बैंक के कार्यपालक निदेशक श्री बिनोद कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर बैंक के मुख्य महाप्रबंधकगण श्री समीर वाजपेयी, श्री संजय वार्ष्णेय, महाप्रबन्धक श्रीमती कुमुद नेगी वार्ष्णेय, श्री देवार्चन साहू सहित अन्य महाप्रबंधकगण विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री विक्रम सिंह, अवर सचिव, संसदीय राजभाषा समिति, गृह मंत्रालय, भारत सरकार, श्रीमती भावना सक्सेना, सहायक निदेशक, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार, श्रीमती कुमुद नेगी वार्ष्णेय, महाप्रबंधक, श्री देवार्चन साहू, महाप्रबंधक (राजभाषा) एवं श्रीमती मनीषा शर्मा, सहायक महाप्रबंधक (राजभाषा) द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
कार्यक्रम के प्रथम दिन श्रीमती भावना सक्सेना, सहायक निदेशक, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार, श्री विक्रम सिंह, अवर सचिव, संसदीय राजभाषा समिति, गृह मंत्रालय, भारत सरकार श्री नरेन्द्र मेहरा, सहायक निदेशक (कार्यान्वयन), राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार एवं श्री केवल कृष्ण, परामर्शदाता/वरिष्ठ तकनीकी निदेशक, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने राजभाषा संबंधी विषयों पर व्याख्यान दिए।
कार्यक्रम के दूसरे दिन श्री धर्मबीर, उप निदेशक (राजभाषा) वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय ने संसदीय राजभाषा समिति एवं राजभाषा नीति-नियम संबंधी अद्यतन दिशानिर्देश पर, श्री अनिल कुमार, उप सचिव, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने राजभाषा तथा सुश्री कुमुद शर्मा, उपाध्यक्ष साहित्य अकादमी एवं विभागाध्यक्ष, हिंदी विभाग दिल्ली विश्वविद्यालय ने राजभाषा हिंदी का वैश्विक परिदृश्य संबंधी महत्त्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान दिए।
कार्यक्रम के अंतिम दिन माननीया सुश्री अंशुली आर्या, आई.ए.एस. सचिव (राजभाषा) एवं कार्यपालक निदेशक श्री बिनोद कुमार द्वारा कंठस्थ 2.0 एवं हिंदी ई-मेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को शील्ड एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर बैंक के मोबाइल एप पीएनबी प्राइड के राजभाषा मॉडयूल का शुभारम्भ, पीएनबी की वेबसाईट का संवर्धित अद्यतित वर्जन तथा बैंक की गृह पत्रिका पीएनबी प्रतिभा के “रिटेल, कृषि एवं एमएमएसई विशेषांक” का लोकार्पण किया गया। साथ ही साथ क्षेत्रीय भाषाओं के प्रचार प्रसार हेतु प्रकाशित पत्रिकाओं, आओ गुजराती सीखें, भाषा सहायिका : पंजाबी एवं त्रिभाषी नोटिंग सहायिकाओं का भी विमोचन किया गया।
कार्यपालक निदेशक श्री बिनोद कुमार जी ने राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार से बैंक को 02 ‘राजभाषा कीर्ति’ पुरस्कार पंजाब नैशनल बैंक को ‘राजभाषा कीर्ति’ प्रथम पुरस्कार एवं पंजाब नैशनल बैंक की गृह पत्रिका पीएनबी प्रतिभा को ‘राजभाषा कीर्ति’ द्वितीय पुरस्कार प्राप्त होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए समस्त स्टाफ सदस्यों को हार्दिक बधाई दी तथा अपने अनुभवों एवं विचारों को साझा करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार राजभाषा कार्यान्वयन के नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में राजभाषा अधिकारी श्री सुशांत शर्मा, राजभाषा अधिकारी एवं श्री रतन जगन्नाथ गिरि, वरिष्ठ प्रबंधक-राजभाषा ने अपनी साहित्यिक प्रस्तुति से सभागार में उपस्थित सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अंत में महाप्रबंधक श्रीमती कुमुद नेगी वार्ष्णेय ने अपने धन्यवाद प्रस्ताव में राजभाषा के क्षेत्र में प्रगति एवं बैंक की हिंदी के क्षेत्र में उपलब्धियों के बारे में सभी को जानकारी देते हुए कार्यक्रम के सम्पन्न होने की घोषणा की।
*****
Comments
Post a Comment