Skip to main content

दूर दराज से आए हुए सभी दुकानदारों को माननीय मुख्यमंत्री की तरफ से बधाई– दानिश आजाद

दूर दराज से आए हुए सभी दुकानदारों को माननीय मुख्यमंत्री की तरफ से बधाई– दानिश आजाद

  • दुकानदारों की खुशाली हमारी प्राथमिकता— विनोद कुमार सिंह
  • महोत्सव में आने वाले सभी लोगों का हृदय से स्वागत— एन. बी.सिंह

LUCKNOW.यूपी महोत्सव में मानो ऐसा लग रहा है की एक से बढ़कर एक कवि अपने कविता पाठ से पूरे मंच को कवि में बना देंगे। काव्य धारा मंच द्वारा आयोजित युवा कवि सम्मेलन जिसके संस्थापक कवि विष्णु दुबे अमित के नेतृत्व में जिसका आयोजन सीमा गुप्ता सांस्कृतिक सचिव, सहसंयोजक काव्य धारा मंच लखनऊ, और कविता पाठ के संचालक कुमार द्विवेदी थे। प्रमुख रूप से निखिलेश कुमार मालवीय, अटल नारायण, मनीष पांडे, अरमान मंसूरी, आकाश प्रताप सिंह, सत्येंद्र सिंह, मनीष पांडे की कविता अपनी क्षमता से ज्यादा औकात लगा कर बैठे हैं, अरमान मंसूरी की कविता तंग करता था अक्सर तुझे इसलिए, सत्येंद्र सिंह की कविता हमने कितनों की गद्दारी अच्छी है उपस्थित लोगों ने खूब पसंद की।

सेक्टर ओ पोस्टल ग्राउंड निकट केंद्रीय विद्यालय अलीगंज में चल रहे 16 में यूपी महोत्सव में प्रगतिशील मानव कल्याण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित गागर में सागर झरने का आयोजन किया गया जिसका संचालन अंतर्राष्ट्रीय खाती प्राप्त कवित्री राधा बिष्ट ने किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कई पुस्तकों की लेखिका एवं प्रतिष्ठित कवित्री समाजसेविका डॉक्टर समिति करुणा पांडे जी एवं समारोह अध्यक्ष आचार्य ओम निराला जी थे अति विशिष्ट अतिथियों में समाजसेवी नंदन सिंह, भगवान सिंह भारी संख्या में अतिथि एवं साहित्य के लेखक एवं उपस्थित नव वर्ष के आगाज साहित्य के धारा प्रवाहित कर दी प्रमुख साहित्यकार  सरोज सिंह, डॉक्टर पारस श्रीवास्तव, इंजीनियर सूर्यनाथ शर्मा, सच्चिदानंद तिवारी, श्रुति, पायल, भारती, विष्णु सिंह, रिहाना हुडा, बीपी जायसवाल, डॉक्टर सुरभि सिंह, डॉ शवेता श्रीवास्तव, श्रीमती ओम सिंह, डॉ अनीता श्रीवास्तव, प्रोफेसर उषा बाजपेई, श्रुति प्रतिभा श्रीवास्तव, समिति ऋषि श्रीवास्तव, श्रुति, अनुपम श्रीवास्तव, श्रीमती नीलम श्रीवास्तव, डॉक्टर जहां आर गुल शरद मल्होत्रा प्रतिभा गुप्ता पूरन सिंह डॉक्टर रश्मि श्रीवास्तव सैयद गुलाम वसंत गुप्ता ऊंट पटांग लखनऊ कवियों द्वारा कविता पाठ किया गया यूपी महोत्सव की ग्यारहवीं संध्या के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया। संस्था के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने पौधा और स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा की उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सभी स्टॉल धारकों तथा प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट को बहुत बहुत बधाई। मुख्य अतिथि ने कहा कि महोत्सव की भव्यता और स्टॉल धारकों का उत्साह देख कर उन्हें लगता है कि पूरे महोत्सव का भ्रमण करना पड़ेगा। मुख्य अतिथि के साथ अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष एन. बी.सिंह, अतुल मिश्रा, सभासद राघव राम तिवारी, सभासद मान सिंह सहित लोगों ने महोत्सव का भ्रमण किया और  स्टॉल धारकों का उत्साह बढ़ाया। यूपी महोत्सव के संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम में आज नव कला अकादमी के माध्यम से हरी स्तोत्रम तथा श्री रामचंद्र स्तुति आप बहुत ही रोचक अंदाज में वैशुनी मिश्रा द्वारा प्रस्तुति दी गई वही अर्धनारीश की प्रस्तुति चित्रा सिंह प्रशस्थित खाद विभाग द्वारा की गई महोत्सव में आज आकर्षण ‘द्रोपदी चीर हरण’ प्रस्तुति रही। कलाकारों ने पूरे विषय को जीवंत कर दिया। वैष्णवी मिश्रा, अशीना, विक्रम ने भाग लिया।

लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के बच्चों द्वारा डांस परफॉर्मेंस किया गया जिसमें अनुष्का, आरव चौरसिया, अर्जित और आराध्या ने भाग लिया। पूर्वी सिंह ने डोला डोला और गिरीश मिश्र ने मुकाबला मुकाबला पर बेहतरीन परफॉर्मेस दिया। यूपी महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह और एन. बी. सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया तथा महोत्सव में प्रिया पाल ने सभी कलाकारों को सर्टिफिकेट दे कर सम्मान्तिन किया। कार्यक्रम का संचालन अरविंद सक्सेना ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते ...

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।