अजय अग्रवाल को भोपाल में मिला डायनामिक बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड्स
लखनऊ , 27 दिसम्बर 2023। लखनऊ के सफल व्यवसायी शीला एड मेकर्स के प्रमुख अजय अग्रवाल को भारत के अग्रणी सर्च इंजन, जस्टडायल ने भोपाल में डायनामिक बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया।
विदित हो कि अजय अग्रवाल ने शीला एड मेकर्स के माध्यम से समस्त प्रचार प्रसार सामग्री के छोटे से छोटे विभिन्न कारीगरों को उनके जीवन यापन को गति प्रदान की है और लखनऊ ही नही वरन सम्पूर्ण भारत सहित देश-विदेश में कम से कम समय में राष्ट्रीय ध्वज टी शर्ट, कैप,झंडे,मफलर, के अलावा समस्त चुनाव प्रचार- प्रसार की सामग्री उप्लब्ध कराते हैं। ज्ञातत्व हो की शीला एड मेकर्स लखनऊ के डालीगंज स्थित एक प्रतिष्ठान है जो की पिछले 35 वर्षों से भारत के विभिन्न राज्यों में कार्यरत है।
Comments
Post a Comment