लखनऊ, 14 दिसम्बर। चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण ओलम्पियाड (आई.ई.ओ.-2023) का भव्य समापन आज सायं सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर देश-विदेश के प्रतिभागी विजयी छात्रों को शील्ड, मैडल व सार्टिफिकेट प्रदान कर पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। ‘आई.ई.ओ.-2023’ की प्रतियोगिताओं में प्राइसलेस पर्ल स्कालर्स एकेडमी, नासिक, महाराष्ट्र की छात्र टीम ने ओवरऑल चैम्पियनशिप जीतकर अपने ज्ञान विज्ञान का परचम लहराया जबकि सिटी इण्टरनेशनल स्कूल, मानस सिटी, लखनऊ एवं सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल, कुर्सी रोड, लखनऊ की छात्र टीमें रनरअप रही। मुख्य अतिथि श्री प्रशांत किशोर सिंह, डेप्युटी डायरेक्टर जनरल, यूनीक आईटेन्टीफिकेशन ऑफ इण्डिया ने दीप प्रज्वलित कर समापन समारोह का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री सिंह ने कहा कि विश्व का बदलता पर्यावरण आज मानवता के लिए चुनौती है, ऐसे में यह आवश्यक है कि किशोर व युवा पीढी पर्यावरणीय चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हो।
अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण ओलम्पियाड की संयोजिका व सी.एम.एस. गोमती नगर द्वितीय कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या सुश्री मंजीत बत्रा ने कहा कि यह अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण ओलम्पियाड युवा पीढ़ी को पर्यावरणीय सुरक्षा का अग्रदूत बनाने के अपने लक्ष्य में सफल रहा है। आई.ई.ओ.-2023 की सह-संयोजिका एवं सी.एम.एस. गोमती नगर द्वितीय कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता बनर्जी ने देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों व शिक्षकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। समापन समारोह से पूर्व देश-विदेश से पधारे सभी प्रतिभागी छात्र व टीम लीडर आज लखनऊ भ्रमण पर निकले और बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, रेजीडेन्सी, घंटाघर आदि ऐतिहासिक स्थलों को देखने गये। विदित हो कि सी.एम.एस. गोमती नगर द्वितीय कैम्पस द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण ओलम्पियाड का आयोजन 11 से 14 दिसम्बर तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया गया, जिसमें नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, अमेरिका, रूस, यूएई, सऊदी अरब एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों के लगभग 500 छात्रों ने प्रतिभाग किया।
Comments
Post a Comment