एशियन किड्स ठाकुरगंज में फ़ैशन शो का आयोजन किया गया
लखनऊ : ठाकुरगंज स्थित एशियन किड्स में छोटे बच्चों को अपना मॉडलिंग टैलेंट दिखाने के लिए अवसर प्रदान करने के लिए फैशन शो अयोजित किया गया। नन्हे प्रतिस्पर्धाओं ने विभिन्न विषयों पर जैसे जंगल, फास्ट फूड, सार्क तथा अन्य पर अपने बाहरी दृष्टिकोण से दर्शकों का मन मोह लिया। जज सुश्री सपना गंगलानी और सुश्री लुबना क्षितिज ने सबसे अच्छे प्रतिभागियों के नाम घोषित किये। प्रबंधक शहाब हैदर ने कहा कि छोटी आयु से बच्चों के विकास पर ज़ोर देना चाहिए और स्कूल अलग-अलग सहपाठ्यचर्या गतिविधियों का आयोजन प्रत्येक वर्ष अयोजित करता है जिसमें बच्चों को कौशल और ज्ञान से समर्थ किया जा सके जो तेजी से बदलती दुनिया में कामयाबी के लिए बहुत जरूरी है ।
Comments
Post a Comment