Skip to main content

झूठ हैं जिस रिश्ते का आधार, कैसा होगा उनमें सच्चा प्यार?

झूठ हैं जिस रिश्ते का आधार, कैसा होगा उनमें सच्चा प्यार?

  • झूठ में उलझी एक प्रेम कहानी: कलर्स पेश करता है 2024 की पहली प्रेम कहानी ‘मेरा बलम थानेदार’

लखनऊ , 29 दिसंबर 2023: जबकि प्रभावशाली लॉन्च के उल्लेखनीय साल का समापन हो गया है, कलर्स एक और रोमांचक प्रेम कहानी, ‘मेरा बलम थानेदार’ के साथ नए साल की शुरुआत करने के लिए तैयार है। सामाजिक बदलाव लाने, भावनाओं को जगाने, और ऑनस्क्रीन रोमांटिक जोड़ियों को अमर बनाने वाली असाधारण कहानियों के साथ प्यार को सेलिब्रेट के समृद्ध इतिहास के साथ, कलर्स ने विपरीत विचारधारा वाले दो व्यक्तियों की इस अनूठी प्रेम कहानी के साथ विविध विषयों को पेश करने की अपनी परंपरा जारी रखी है। इस शो में शगुन पांडे और श्रुति चौधरी क्रमशः वीर प्रताप सिंह और बुलबुल राजावत की भूमिका में हैं, और एक जोड़े की प्रेम कहानी को दर्शाया गया है जिनकी शादी एक झूठ पर आधारित है, जिसके कारण उनके रिश्ते की नींव ढह सकती है। शशि सुमीत प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित, ‘मेरा बलम थानेदार’ का प्रीमियर 3 जनवरी को होगा और हर सोमवार से शुक्रवार रात 9:30 बजे केवल कलर्स पर प्रसारित होगा।

राजस्थान की सुरम्य पृष्ठभूमि पर सेट किया गया, ‘मेरा बलम थानेदार’ बुलबुल और वीर के जीवन को दर्शाता है, जो दिन और रात की तरह अलग-अलग हैं, लेकिन उनकी नियति आपस में जुड़ी हुई है। बुलबुल एक ज़िंदादिल युवती है जो अपनी मां की हर बात का पालन करती है, भले ही इसके लिए उसे किसी अच्छी नीयत से झूठ बोलना पड़े। वह नाबालिग है, लेकिन उसे इस तथ्य के बारे में नहीं पता है। दूसरी ओर, वीर, एक ईमानदार आईपीएस अधिकारी, किसी भी तरह के झूठ का दृढ़ता से विरोध करता है। बुलबुल को नहीं पता कि उसके माता-पिता ने उसकी असली उम्र छुपाई है। इस बीच, कम उम्र में विवाह का विरोध करने वाला, वीर अनजाने में बुलबुल से शादी कर लेता है, इस बात से अनजान कि वह नाबालिग है। क्या धोखे और नियति की पृष्ठभूमि में हुए इस प्रेमहीन विवाह में प्यार पनपेगा?

निर्माता शशि मित्तल ने कहा, “हमें अपनी प्रभावशाली कहानियों को तैयार करने में बहुत गर्व है, जो बड़े पैमाने पर दर्शकों को पसंद आती हैं, यहां तक कि भारत के सुदूर इलाकों तक भी पहुंचती हैं। हमारा नया शो, 'मेरा बलम थानेदार', राजस्थान की जीवंत पृष्ठभूमि पर आधारित होने के साथ ही, वीर और बुलबुल की एक विशिष्ट प्रेम कहानी को उजागर करता है। मांडवा, पुष्कर और किशनगढ़ जैसे वास्तविक स्थानों पर फिल्माया गया, यह शो इन खूबसूरत जगहों के स्थानीय सार को दर्शाता है, जिसका लक्ष्य राजस्थान के वास्तविक स्वरूप और अनुभव को दर्शकों के सामने लाना है।”

निर्माता शशि मित्तल ने आगे कहा, “हमारे प्रोडक्शन हाउस और कलर्स की साझेदारी ने लगातार अविश्वसनीय शो बनाए हैं, और यह शो हमारे पिछले शोज़ से बिल्कुल अलग है क्योंकि यह कम उम्र में शादी की समस्या पर चर्चा करता है, जिसमें वीर और बुलबुल खुद को एक वैवाहिक घोटाले में फंसा हुआ पाते हैं। हमें यकीन है कि दर्शक ताज़ा कहानी और शगुन और श्रुति के बीच की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को पसंद करेंगे।”

वीर प्रताप सिंह की भूमिका निभाने पर अपने विचार साझा करते हुए, शगुन पांडे कहते हैं, “मैं किसी भी तरह के धोखे के खिलाफ मजबूती से खड़े होने वाले, एक ईमानदार आईपीएस अधिकारी की भूमिका निभाने के लिए रोमांचित हूं। मैं इस तरह की भूमिका का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा था, और मुझे वीर प्रताप सिंह को दर्शकों के सामने पेश करते हुए खुशी हो रही है - जो सिद्धांतों वाला व्यक्ति है। वह नाबालिग विवाह का विरोध करने के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन मुश्किल हालातों में यह जाने बिना बुलबुल से शादी कर लेता है कि वह नाबालिग है। पहले कलर्स के साथ काम करने के बाद, इस ब्रैंड के साथ फिर से काम करना मेरे लिए खुशी की बात है, और मुझे उम्मीद है कि दर्शक श्रुति के साथ मेरी जोड़ी को अपना प्यार देंगे।”

बुलबुल की भूमिका में नज़र आने के लिए तैयार श्रुति चौधरी कहती हैं, “अपनी अभिनय यात्रा में, मैंने कई भूमिकाएं निभाई हैं, और मुझे लंबे समय से किसी शो में मुख्य भूमिका निभाने की प्रतीक्षा रही है। मैं उत्साहित हूं कि मेरा सपना सच हो गया और मुझे इस रोमांचक शो के लिए कलर्स के साथ काम करने का मौका मिला। यह भूमिका खास है क्योंकि इसमें मुझे एक ऐसी किशोरी का किरदार निभाने का मौका मिला है, जो वयस्कता और झूठ पर आधारित शादी की जटिलताओं में फंस गई है। मेरा ध्यान उसकी मासूमियत, कमज़ोरी और साहस की बारीकियों को सामने लाने पर होगा, और ऐसा किरदार निभाने की पूरी ईमानदारी से कोशिश करूंगी, जो दर्शकों और बुलबुल की भूमिका के बीच तुरंत संबंध बना ले।”

क्या वीर और बुलबुल अपनी शादी के आधार को फिर से स्थापित कर पाएंगे? जानिए ‘मेरा बलम थानेदार’ में, जिसका प्रीमियर 3 जनवरी को होगा, जो हर सोमवार से शुक्रवार रात 9:30 बजे केवल कलर्स पर प्रसारित होगा।

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते ...

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।