लखनऊ वासियों को पसंद आ रही द लुलु मॉल अवध गोल्फ लीग
लखनऊ: लखनऊ का सुप्रसिद्ध शॉपिंग डेस्टिनेशन लुलु मॉल हर बार कुछ नया करके अपने ग्राहकों को आश्चर्यचकित कर देता है इसी क्रम में लुलु मॉल ने इस बार दिगराज गोल्फ इंक द्वारा आयोजित एवं हलवासिया ग्रुप' द्वारा संचालित द लुलु मॉल अवध गोल्फ लीग कार्यक्रम का आयोजन किया है जोकि 28 नवंबर से 10 दिसंबर 2023 तक लखनऊ के द पाम्स गोल्फ क्लब एंड रिजॉर्ट में आयोजित किया जा रहा है। लुलु मॉल के सौजन्य से यह लीग अपने तीसरे संस्करण के साथ गोल्फ प्रेमियों को आकर्षित करेगा।
लुलु मॉल अवध गोल्फ लीग का तीसरा संस्करण काफी खास है। इस लीग में राडिको खैतान जैसे नामचीन ब्रांड्स ने भी हिस्सा लिया है। यह सब मुमकिन हो पाया है लुलु मॉल के सहयोग से जिसके सौजन्य से यह लीग लखनऊ में अपना एक मुकाम हासिल कर रही है। इस रोमांचक टूर्नामेंट में 11 टीम हिस्सा लेगी, जिनमें से प्रत्येक में 12 खिलाड़ी सम्मिलित होंगे, जो एक सक्रीय मैच प्ले प्रारूप में प्रतिस्पर्धा करेंगे।
Comments
Post a Comment