- धर्मेटिक एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और सुमित रॉय द्वारा रचित ‘शोटाइम’ के शोरनर मिहिर देसाई है और इसे मिहिर देसाई और अर्चित कुमार ने निर्देशित किया है। इसमें आपको कैमरे के पीछे की अनदेखी दुनिया दिखाई जाएगी
मुंबई, लाइट्स, कैमरा, एक्शन, और भी बहुत कुछ! बॉलीवुड में पर्दे के पीछे की हलचलों को जानने के लिये तैयार हो जाइये, जहाँ सपने बुने जाते हैं और सुपरस्टार बनाये जाते हैं। डिज़नी+ हॉटस्टार ने धर्मेटिक एंटरटेनमेंट के साथ उनकी पहली फिक्शनल सीरीज शोटाइम के लिये भागीदारी की है। यह सिनेमा की दुनिया में विरासत और महत्वाकांक्षा की एक बेजोड़ कहानी है। शोटाइम में आप देखेंगे कि कई मिलियन डॉलर की बॉलीवुड इंडस्ट्री के पीछे की हकीकत क्या है। वहाँ परिवारवाद और ताकत की होड़ क्यों अपने चरम पर रहती है। सुमित रॉय द्वारा निर्मित इसके शोरनर मिहिर देसाई हैं। इसे मिहिर देसाई और अर्चित कुमार ने निर्देशित किया है। इसमें प्रतिभावान इमरान हाशमी, महिमा मकवाना, मौनी रॉय और नसीरुद्दीन शाह के साथ-साथ राजीव खण्डेलवाल और श्रिया सरन महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते नजर आयेंगे। शोटाइम की स्ट्रीमिंग 2024 में सिर्फ डिज़्नी+ हॉटस्टार पर होगी।
गौरव बैनर्जी, हेड- कंटेन्ट, डिज़्नी+ हॉटस्टार एण्ड एचएसएम एंटरटेनमेंट नेटवर्क, डिज्नी स्टार ने कहा, ‘धर्मेटिक एंटरटेनमेंट के साथ काम करने का अनुभव हमेशा बेहतरीन रहा है और ‘कॉफी विद करन’ की सफलता इसका सबूत है। अगली कहानी के तौर पर हम बॉलीवुड और उसके व्यापार के रहस्य बताना चाहते थे। इसके लिये इंडस्ट्री के दिल, यानि कि करण जौहर से बेहतर कौन हो सकता था, जोकि परिवारवाद पर होने वाली चर्चाओं के केन्द्र में भी रहते हैं। हमें उम्मीद है कि शोटाइम आपको बॉलीवुड की दुनिया का एक नया नजारा देगा, जिसे प्रशंसक वाकई पसंद करेंगे।’’
धर्मेटिक एंटरटेनमेंट के फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर करण जौहर ने कहा, ‘शोटाइम ऐसी सीरीज है, जो मेरे दिल के बेहद करीब है। यह शोबिज़ में ताकत की होड़ का करीबी नजारा देती है। यह शो सुनिश्चित करेगा कि जंग का मैदान तैयार हो, जोरदार हो, कैमरा घूमता रहे और दर्शक तालियाँ बजाते रहें। एक कहानी को इतनी मजबूती और दमदार तरीके से कहने के लिये डिज़्नी+ हॉटस्टार से बेहतर पार्टनर कौन हो सकता था। इसे दर्शकों के लिये लाने पर हम काफी उत्साहित हैं और उम्मीद है कि दर्शकों को यह सीरीज पसंद आएगी।’’
धर्मा प्रोडक्शंस और धर्मेटिक के सीईओ अपूर्व मेहता ने कहा, ‘‘शोटाइम बेहद अनूठी और दिलचस्प सीरीज है। यह बॉलीवुड, प्रोडक्शन हाउस की दुनिया और उनके काम करने का तरीका दिखाएगी। ताकत की होड़ के इर्द-गिर्द यह सीरीज वाकई दर्शकों का मनोरंजन करेगी। धर्मा ने धर्मेटिक और डिज़्नी+ हॉटस्टार के साथ पहले भी एक सफल साझेदारी की है और शोटाइम के साथ हमारा मकसद इस रिश्ते को मजबूती देना है। हम ऐसी कहानियाँ लाना चाहते हैं, जो पहले कभी देखने को नहीं मिलीं हैं।’’
इमरान हाशमी ने कहा, ‘‘इतने लंबे वक्त से इंडस्ट्री में होने के नाते मैंने इसके अच्छे और बुरे, दोनों पहलू देखे हैं। इसलिये जब यह शो मुझे मिला, तब मैंने इसका हिस्सा बनने का मौका हाथ से नहीं जाने दिया। मैं कई तरीकों में इससे मेल खाता हूँ। डिज़्नी+ हॉटस्टार और धर्मेटिक एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कुछ बेहतरीन स्टोरीटेलर्स में शुमार हैं और उनके साथ काम करने का अनुभव बेजोड़ रहा। हमने दर्शकों को लंबे वक्त तक यह जानने का इंतजार करते देखा है कि बॉलीवुड के बंद दरवाजों के पीछे क्या होता है और मैं इतना ही कहूंगा कि हमने आपकी बात सुन ली है! अब बॉलीवुड की कहानियों की गहराई में जाने के लिये तैयार हो जाइये!’’
Comments
Post a Comment