डांडिया उत्सव का कार्यक्रम बहुत ही भव्य और हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया
LUCKNOW : वैश्य समाज सेवा उत्तर प्रदेश एवं हिंदू महिला मंडल के संयुक्त तत्वधान में गतवर्षों की भांति इस वर्ष भी 17 अक्टूबर दिन मंगलवार को शाम 4ः00 बजे लाटूश रोड स्थित होटल एसपी इंटरनेशनल पर डांडिया उत्सव का कार्यक्रम बहुत ही भव्य और हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया। सबसे पहले कार्यक्रम के आयोजन राजेंद्र गुप्ता (शिमला परिवार) ने भगवान गणेश जी एवं मां दुर्गा जी का विधि विधान से पूजन अर्चन कर आरती उतारी। उन्होंने कहा कि हमारे सभी कार्यक्रम सामाजिक होतें है जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृति से परिचय बना रहें।
इसके बाद ढोली तारो ढोल बाजे ढोल बाजे, डम डम बाजे ढोल........ मधुबन में जो कन्हैया किसी गोपी से मिले राधा कैसे न जले राधा कैसे न जले......... आयो आयो रे आयो रे मारो ढोलना....... नगाड़ा संग ढोल बाजे....... नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम..... डांडिया के इन इन सुपरहिट सदाबहार सुमधुर गीतों पर थिरकते लोगों के पैर और मोहक के अदाओं की गवाह बनी शाम। मौका था डांडिया उत्सव का जो मंगलवार की शाम लाटूश रोड स्थित होटल एसपी इंटरनेशनल में वैश्य समाज सेवा उत्तर प्रदेश तथा हिंदू महिला मंडल द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।
क्या छोटे और क्या बड़े। नवरात्रि की तीसरी शाम हर कोई डांडिया की मस्ती में डूबा रहा। न केवल महिलाएं एवं बच्चे बल्कि युगलों ने भी बड़े उत्साह के साथ डांडिया उत्सव में अपने हाथ आजमाएं। एक के बाद एक हिंदी और गुजराती डांडिया गीतों की झड़ी में गानों के रंग और गहराते जा रहे थे। जैसे-जैसे समय बीतता गया वैसे-वैसे डांडिया की यह शाम और सुहावनी होती चली गई। डांस फ्लोर पर डांस कर रहे लोगों के परिजन हर पल की मोहक अदाओं को अपने कैमरे में कैद करने को आतुर दिखे। इतना ही नहीं बच्चों का अपने मम्मी पापा दादा दादी और परिजनों के साथ डांडिया में झूमना उनके लिए एक अत्यंत सुहाना अनुभव रहा। कार्यक्रम में महिलाओं एवं बच्चों ने कई गुजराती गीतों पर भी डांडिया की छड़िया नचाई और अपने पैर थिरकाए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण युगल डांडिया नृत्य रहा जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
डांडिया के इस पारंपरिक रंगारंग कार्यक्रम में सभी समाज के लोग परंपरागत गुजराती परिधान और पगड़ी पहनकर रंग बिरंगी सजी डांडिया छड़ियों के साथ जब गुजराती से मधुर गीतों पर नृत्य कर रहे थे तो मानव ऐसा लगा कि समूचा गुजरात कार्यक्रम परिसर में समा गया हो।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अजयलक्ष्मी, संचालन एवं उपाध्यक्ष इंदिरा उपाध्याय, किरण गुप्ता, जयश्री प्रिया गुप्ता, पत्रकार अर्चना कश्यप, रेनू सिन्हा, सोनू मिश्रा, वंदना त्रिपाठी, हेमा जोशी, गिरिजा शंकर जोशी, एडवोकेट अंजू गुप्ता, दीपमाला साहू, आयुषी गुप्ता, स्वाति गुप्ता, बबीता चैरसिया, सरिता गुप्ता, सीनू गुप्ता, प्राची गुप्ता, डाॅ. रुबीराज सिन्हा, अन्नपूर्णा द्विवेदी, सीता गुप्ता, पूर्व सभासद रूपाली गुप्ता, डॉक्टर प्रियंका शर्मा तथा बच्चों की टोली में वान्या, वंश, मिष्ठी आदि बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में आयोजक राजेंद्र गुप्ता शिमला परिवार ने आए हुए सभी लोगों का आभार व धन्यवाद व्यापित किया।
Comments
Post a Comment