आठ दिवसीय श्री महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह भव्यता के साथ सम्पन्न
बलरामपुर, अग्रवाल सभा द्वारा श्री महाराजा अग्रसेन मंदिर प्रांगण में आठ दिवसीय अग्रसेन जयंती समारोह विभिन्न खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सकुशल विधि विधान के साथ सम्पन्न हुए। 8 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चले कार्यक्रमों में खेलकूद, रंगोली, क्रिकेट, बैडमिंटन, गौ सेवा, रक्तदान शिविर, लायंस नेत्र चिकित्सालय के द्वारा एक नेत्र जाँच शिविर, फिजियोथेरेपी व आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर, कुष्ठ रोग सम्बंधित एक संगोष्ठी जिसमें डॉ अनिल कुमार चौधरी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अवनीश दीक्षित, फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा मौजूद लोगों को जागरूक किया गया सहित व्यंजन, रंगोली, आरती थाल सजावट, केश सज्जा एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। साथ ही बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड (बलरामपुर फाउंडेशन) के सौजन्य से एक मोबाइल विज्ञान प्रयोगशाला जिसको "एक्सप्लोर, प्ले एंड लर्न" (EPL) पहल के माध्यम से विज्ञान के बुनियादी ढाँचे और उपकरणों से सुसज्जित किया गया है, जिससे बच्चों की अनुभवात्मक सीखने की क्षमता में वृद्धि होती है, का भी लाभ बच्चों सहित सभी को प्राप्त हुआ।
अंतिम दिन प्रातः पूजन, हवन व ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात बेबी शो, फैंसी ड्रेस सहित विभिन्न खेल कूद प्रतियोगितायें सम्पन्न हुईं। दोपहर में सर्व समाज के लिए विशाल भंडारा श्री महाराजा अग्रसेन मंदिर के मुख्य द्वार पर आयोजित किया गया, जिसमें 2000 से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
सायंकाल महाराजा अग्रसेन जी की आरती के पश्चात सचिव मनीष तुलस्यान द्वारा गत वर्ष की संछिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। सभा के अध्यक्ष निष्काम गुप्ता द्वारा अपने संबोधन में कुशलता पूर्वक कराए गए कार्यक्रमों के लिए आयोजन समिति के सदस्यों को धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार कार्यक्रम आयोजित करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया। अपने उद्बोधन में उन्होंने समाज हित के विभिन्न जनोपयोगी कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आम जनमानस हेतु अग्रवाल समाज हमेशा तत्परता के साथ कार्य करता है। सायंकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में फैंसी ड्रेस एवं नृत्य प्रतियोगिताएं कराई गईं।
अंत में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में अध्यक्ष निष्काम गुप्ता एवं पूर्व अध्यक्ष राजीव अग्रवाल को सभा द्वारा एक स्मृति चिह्न उपाध्यक्ष द्वय अशोक गुप्ता, सुशील हमीरवासिया एवं सचिव मनीष तुलस्यान द्वारा दिया गया। साथ ही कार्यकारिणी के समस्त सदस्यों को भी एक एक स्मृति चिह्न सभा अध्यक्ष द्वारा दिया गया। अग्रवाल सभा को ब्लड बैंक द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित करने हेतु प्राप्त सर्टिफिकेट शिविर के संयोजक आलोक अग्रवाल द्वारा सभा अध्यक्ष को दिया गया। समाज के मेधावी बच्चों को कक्षा 5 से लेकर उच्च शिक्षा तक की कक्षाओं हेतु गोल्ड मेडल, प्रमाणपत्र व पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के सभी विजयी प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रमों में विनोद बंसल, सौम्य अग्रवाल, अजय अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, पवन अग्रवाल, मूलचंद अग्रवाल, मोहनलाल अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, अरुण केडिया, शरद अग्रवाल, साकेत तुलस्यान, अभिषेक सिंघल, पंकज अग्रवाल, विवेक भावसिंहका सहित कार्यकारिणी के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
Comments
Post a Comment