द एमएसजी फाउंडेशन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन
- द एमएसजी फाउंडेशन ने बच्चों को जागरूक करने के लिए किया कार्यक्रम
लखनऊ। द एमएसजी फाउंडेशन द्वारा डी आर वी इंटर कॉलेज के पास बादशाह नगर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, आज का यह कार्यक्रम बच्चों को जागरूक करने के लिए कई अहम बिंदुओं पर हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य बिंदु थे - 1 अच्छा स्पर्श बुरा स्पर्श, 2 स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, 3 शिक्षा, 4 सुरक्षा नियम इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सैम ज़ैदी, और अमील शम्सी प्रदेश उपाध्यक्ष बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा, बतौर अतिथि ज़हरा नक़वी कोर कमेटी, अहमद मेंहदी, अलवीना सिद्दीकी, अल्मीन ज़हरा, तूबा अब्बास आदि मौजूद रहे।
सैम ज़ैदी और अमील शम्सी ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा की समाज में इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए जिससे लोगों को जागरूक किया जा सके। इस मौके पर सय्यद अम्बर अब्बास, काशिफ रज़ा आब्दी मौजूद रहे वहीं फाउंडेशन की तरफ से शुजा अब्बास, मुंतज़िर अली, इमरान काज़मी, समद अली, डॉ. महक बाक़री, डॉ. मरियम परवीन, डॉ. फरह आसिफ और डॉ अनामिका मौजूद रहीं ।
Comments
Post a Comment