एसोचैम के ‘18वें वार्षिक शिखर सम्मेलन और पुरस्कार-बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र की ऋण देने वाली कंपनियों’ में आईडीबीआई बैंक को तीन पुरस्कार मिले
एसोचैम के ‘18वें वार्षिक शिखर सम्मेलन और पुरस्कार-बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र की ऋण देने वाली कंपनियों’ में आईडीबीआई बैंक को तीन पुरस्कार मिले
लखनऊ 20 अक्टूबर, 2023: आईडीबीआई बैंक ने एसोचैम की ‘18वें वार्षिक शिखर सम्मेलन और पुरस्कार-बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र की ऋण देने वाली कंपनियों’ में तीन पुरस्कार जीते हैं। यह बैंक मिड-साइज़ बैंक सेगमेंट में “सर्वश्रेष्ठ डिजिटल अभियानों” में विजेता और “सर्वश्रेष्ठ जोखिम व साइबर सुरक्षा अभियानों” और “सर्वश्रेष्ठ उत्पाद/सेवा इनोवेशन” में रनर-अप रहा। ये पुरस्कार श्री अजय कुमार चौधरी, एक्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर, आरबीआई ने श्री एन.एस. विश्वनाथन, पूर्व डिप्टी गवर्नर, आरबीआई; श्री राजकिरण राय जी, चेयरमैन, एसोचैम एवं एमडी, एनएबीएफआईडी तथा बैंकिंग और वित्त क्षेत्र के अन्य वरिष्ठ गणमान्य लोगों की मौजूदगी में आईडीबीआई बैंक के डीएमडी, श्री सुरेश खटनहार को दिए।
Comments
Post a Comment