"मलिका 'ए' किचन" प्रतियोगिता का आयोजन
लखनऊ : आयोजन का उद्देश्य स्वास्थ्यवर्धक और घर पर बने खाने को बढ़ावा देना तथा पैकेट फूड से हो रहे नुकसानों की वजह से लोगों को जागरूक करना था। स्कूल के बच्चों की माताओं ने पूरे उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया तथा कम समय में विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य वर्धक तथा स्वादिष्ट व्यंजन टिफिन में तैयार करके उसको प्रस्तुत किया।
श्रीमती सदफ नियाज़ के स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक व्यंजन को हमारी मुख्य अतिथि मिस रूचि अग्रवाल, डॉ प्रभा सिंह और डॉ दीप्ति जैन भल्ला के द्वारा पसंद किया गया तथा उन्हें "मलिका 'ए' किचन" के खिताब से सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता की पहली उपविजेता श्रीमती साक्षी गुप्ता और दूसरी उपविजेता श्रीमती सामिया नौशाद रही।
स्कूल प्रबंधक श्री शहाब हैदर ने बताया कि संतुलित आहार बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए बहुत जरूरी है और इस प्रोग्राम के जरिए स्कूल अभिभावको में जागरूकता पैदा करना तथा उनके विचारों को एक दूसरे के साथ साझा करना है।
Comments
Post a Comment