अमर बलिदानियों की स्मृति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित
लखनऊ।स्वाधीनता संग्राम के तीन महान क्रांतिवीरों जतिन नाथ दास, मादाम भीखाई जी कामा एवं प्रीतीलता वादेदार की पावन स्मृति में आज सायकाल मेहंदी बिल्डिंग गौतम बुद्ध मार्ग पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामकृष्ण खत्री जी के आवास पर उनके बेटे उदय खत्री ने पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया।अमर शहीदों की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम में उदय खत्री ने कहा कि हमें आजादी बड़े बलिदानों के बाद मिली है,अपने क्रांतिकारियों को याद करना और उनके पदचिन्हों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस अवसर पर स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी की बेटी कल्पना पाण्डेय दीपा, उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के चेयरमैन अज़ीज़ सिद्दीकी,महामंत्री अब्दुल वहीद,जितेन्द्र कुमार खन्ना,आलोक सिन्हा,आदर्श सिन्हा,ललित कुमार सहित कई गणमान्य अतिथियों ने अमर शहीदों को पुष्प अर्पित किए और नमन किया।
Comments
Post a Comment