जेक्यूआर स्पोर्ट्स ने पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिये स्पोर्ट शू और स्नीकर की नई रेंज लॉन्च करके अपनी शानदार कायमाबी का जश्न मनाया
जेक्यूआर स्पोर्ट्स ने पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिये स्पोर्ट शू और स्नीकर की नई रेंज लॉन्च करके अपनी शानदार कायमाबी का जश्न मनाया
गोरखपुर; 3 सितम्बर 2023 : स्पोर्ट्स और कैजुअल फुटवियर में अग्रणी कंपनी, जेक्यूआर स्पोर्ट्स ने गोरखपुर में अपने डिस्ट्रीब्यूटर (अग्रवाल डिस्ट्रीब्यूटर्स) के साथ एक भव्य आयोजन में पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिये अपने नवीनतम स्पोर्ट शू और स्नीकर कलेक्शन की शानदार कामयाबी की घोषणा की है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर समस्त एरिया रिटेलर और होलसेलर्स मौजूद थे। जेक्यूआर स्पोर्ट्स द्वारा पेश किये जाने वाले अत्याधुनिक नवाचारों और स्टाइल का अनुभव लेने के लिये उपस्थित लोगों में काफी उत्सुकता दिखी। जेक्यूआर स्पोर्ट्स एवं अग्रवाल डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा की गई मीटिंग में भारी संख्या में रिटेलर्स ने पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जेक्यूआर मीटिंग में पहुचे रिटेलर भाइयों की संख्या एवं उनके द्वारा की गई बुकिंग ने पिछले सभी सालों के रिकॉर्ड तोड़ नए कीर्तिमान को स्थापित किया है। लॉन्च के मौके पर शिवम चर्तुर्वेदी (जेक्यूआर स्पोर्ट्स), शिवम गोयल (अग्रवाल डिस्ट्रीब्यूटर), सौरभ गोयल (अग्रवाल डिस्ट्रीब्यूटर), मनीष गर्ग (मैनेजिंग डायरेक्टर - जेक्यूआर स्पोर्ट्स), परमेश्वर गोयल (प्रोप्राइटर - अग्रवाल डिस्ट्रीब्यूटर) और सुरेंद्र बंसल (डायरेक्टर - सेल्स, जेक्यूआर स्पोर्ट्स) उपस्थिति रहे।
जेक्यूआर स्पोर्ट्स के प्रबंध निदेशक, श्री मनीष गर्ग ने आगंतुकों के प्रति आभार जताया और कहा, ‘’मैं जेक्यूआर स्पोर्ट्स में अपने बहु-प्रतीक्षित स्पोर्ट्स शू और स्नीकर रेंज के लॉन्च की घोषणा करते हुए रोमांचित महसूस कर रहा हूँ। प्रदर्शन, स्टाइल और नवाचार को नई परिभाषा देने वाला कलेक्शन बनाने के लिये मुझे अपनी टीम के निरंतर प्रयासों पर गर्व है। हमारे नये स्पोर्ट शू और स्नीकर कलेक्शन का सफल लॉन्च हमारी टीम के समर्पण और कड़ी मेहनत का प्रमाण है। अपने एरिया होलसेलर्स और रिटेलर्स के लगातार सहयोग और भरोसे से हम अभिभूत हैं, जैसा कि वे स्पोर्ट्स फुटवियर के भविष्य को आकार देने की हमारी यात्रा में महत्वपूर्ण भागीदार हैं।‘’
शू इंडस्ट्री में अग्रणी होने के नाते जेक्यूआर स्पोर्ट्स ने स्पोर्ट्स एवं कैजुअल फुटवियर में उत्कृष्टता का मानक लगातार ऊँचा करने का प्रयास किया है और खिलाडि़यों, फिटनेस के दीवानों तथा खेल प्रेमियों की विविध आवश्यकताओं को पूरा किया है। उच्चतम स्तर का आराम, प्रदर्शन और स्टाइल देने के लिये इस ब्राण्ड की प्रतिबद्धता उसकी सबसे नई स्पोर्ट शू एण्ड स्नीकर रेंज में दिखती है।
कुशनिंग और ट्रैक्शन की उन्नत टेक्नोलॉजी से डिजाईन की गई, जेक्यूआर स्पोर्ट्स की नई रेंज खेल गतिविधियों के दौरान अजेय प्रदर्शन के लिए बेहतर सपोर्ट और ऊर्जा वापस पाने वाली विशेषताओं से लैस है। स्टाइल में व्यावहारिकता के लिए डिजाइन की गई, आकर्षक और रंगीन स्नीकर रेंज हल्की और हवादार है, जिससे हर कदम पर आराम और चुस्ती मिलती है। युवा खिलाडि़यों के लिये बनाये गये इन जूतों में मजबूती लचीलेपन का संयोजन है जोरदार खेल और और अभ्यास के लिए स्वाभाविक गति और स्थिरता बढ़ती हैं।
सेल्स और मार्केटिंग के डायरेक्टर श्री सुरेंदर बंसल ने आयोजन को मिले शानदार समर्थन पर अपना रोमांच व्यक्त करते हुए कहा, ‘’हमारे होलसेलर्स और रिटेलर्स तथा बड़ी संख्या में अन्य लोगों का उत्साह हमारी अपेक्षाओं से बढ़कर रहा। हमें विश्वास है कि नये कलेक्शन के बेजोड़ फीचर्स और डिजाइन इस राज्य में खेल प्रेमियों को उम्मीद से ज्यादा पसंद आयेंगे। नये कलेक्शन में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और सामग्री के लिये उत्पाद विकास की टीम ने लगातार काम किया है। हर शू को खिलाडि़यों और फिटनेस की चाहत रखने वालों की खास जरूरतों के लिये सावधानी से डिजाइन किया गया है, ताकि उच्चतम प्रदर्शन एवं आराम मिले। आयोजन के दौरान इस कलेक्शन को बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है और यह जल्दी ही विभिन्न रिटेल दुकानों पर खरीदारी के लिये उपलब्ध होगा।‘’
जेक्यूआर स्पोर्ट्स द्वारा की गई मीटिंग में भारी संख्या में रिटेलर्स ने पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जेक्यूआर मीटिंग में पहुचे रिटेलर भाइयों की संख्या एवं उनके द्वारा की गई बुकिंग ने पिछले सभी सालों के रिकॉर्ड तोड़ नए कीर्तिमान को स्थापित किया है
Comments
Post a Comment