Skip to main content

जेक्यूआर स्पोर्ट्स ने पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिये स्पोर्ट शू और स्नीकर की नई रेंज लॉन्च करके अपनी शानदार कायमाबी का जश्न मनाया

जेक्यूआर स्पोर्ट्स ने पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिये स्पोर्ट शू और स्नीकर की नई रेंज लॉन्च करके अपनी शानदार कायमाबी का जश्न मनाया 

गोरखपुर; 3 सितम्बर 2023 : स्पोर्ट्स और कैजुअल फुटवियर में अग्रणी कंपनी, जेक्यूआर स्पोर्ट्स ने गोरखपुर में अपने डिस्ट्रीब्यूटर (अग्रवाल डिस्ट्रीब्यूटर्स) के साथ एक भव्य आयोजन में पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिये अपने नवीनतम स्पोर्ट शू और स्नीकर कलेक्शन की शानदार कामयाबी की घोषणा की है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर समस्त एरिया रिटेलर और होलसेलर्स मौजूद थे। जेक्यूआर स्पोर्ट्स द्वारा पेश किये जाने वाले अत्याधुनिक नवाचारों और स्टाइल का अनुभव लेने के लिये उपस्थित लोगों में काफी उत्सुकता दिखी। जेक्यूआर स्पोर्ट्स एवं अग्रवाल डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा की गई मीटिंग में भारी संख्या में रिटेलर्स ने पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जेक्यूआर मीटिंग में पहुचे रिटेलर भाइयों की संख्या एवं उनके द्वारा की गई बुकिंग ने पिछले सभी सालों के रिकॉर्ड तोड़ नए कीर्तिमान को स्थापित किया है। लॉन्च के मौके पर शिवम चर्तुर्वेदी (जेक्यूआर स्पोर्ट्स), शिवम गोयल (अग्रवाल डिस्ट्रीब्यूटर), सौरभ गोयल (अग्रवाल डिस्ट्रीब्यूटर), मनीष गर्ग (मैनेजिंग डायरेक्टर - जेक्यूआर स्पोर्ट्स), परमेश्वर गोयल (प्रोप्राइटर - अग्रवाल डिस्ट्रीब्यूटर) और सुरेंद्र बंसल (डायरेक्टर - सेल्स, जेक्यूआर स्पोर्ट्स)  उपस्थिति रहे।

जेक्यूआर स्पोर्ट्स के प्रबंध निदेशक, श्री मनीष गर्ग ने आगंतुकों के प्रति आभार जताया और कहा, ‘’मैं जेक्यूआर स्पोर्ट्स में अपने बहु-प्रतीक्षित स्पोर्ट्स शू और स्नीकर रेंज के लॉन्च की घोषणा करते हुए रोमांचित महसूस कर रहा हूँ। प्रदर्शन, स्टाइल और नवाचार को नई परिभाषा देने वाला कलेक्शन बनाने के लिये मुझे अपनी टीम के निरंतर प्रयासों पर गर्व है। हमारे नये स्पोर्ट शू और स्नीकर कलेक्शन का सफल लॉन्च हमारी टीम के समर्पण और कड़ी मेहनत का प्रमाण है। अपने एरिया होलसेलर्स और रिटेलर्स के लगातार सहयोग और भरोसे से हम अभिभूत हैं, जैसा कि वे स्पोर्ट्स फुटवियर के भविष्य को आकार देने की हमारी यात्रा में महत्वपूर्ण भागीदार हैं।‘’

शू इंडस्ट्री में अग्रणी होने के नाते जेक्यूआर स्पोर्ट्स ने स्पोर्ट्स एवं कैजुअल फुटवियर में उत्कृष्टता का मानक लगातार ऊँचा करने का प्रयास किया है और खिलाडि़यों, फिटनेस के दीवानों तथा खेल प्रेमियों की विविध आवश्यकताओं को पूरा किया है। उच्चतम स्तर का आराम, प्रदर्शन और स्टाइल देने के लिये इस ब्राण्ड की प्रतिबद्धता उसकी सबसे नई स्पोर्ट शू एण्ड स्नीकर रेंज में दिखती है। 

कुशनिंग और ट्रैक्शन की उन्नत टेक्नोलॉजी से डिजाईन की गई, जेक्यूआर स्पोर्ट्स की नई रेंज खेल गतिविधियों के दौरान अजेय प्रदर्शन के लिए बेहतर सपोर्ट और ऊर्जा वापस पाने वाली विशेषताओं से लैस है। स्टाइल में व्यावहारिकता के लिए डिजाइन की गई, आकर्षक और रंगीन स्नीकर रेंज हल्की और हवादार है, जिससे हर कदम पर आराम और चुस्ती मिलती है। युवा खिलाडि़यों के लिये बनाये गये इन जूतों में मजबूती लचीलेपन का संयोजन है जोरदार खेल और और अभ्यास के लिए स्वाभाविक गति  और स्थिरता बढ़ती हैं।  

सेल्स और मार्केटिंग के डायरेक्टर श्री सुरेंदर बंसल ने आयोजन को मिले शानदार समर्थन पर अपना रोमांच व्यक्त करते हुए कहा, ‘’हमारे होलसेलर्स और रिटेलर्स तथा बड़ी संख्या में अन्य लोगों का उत्साह हमारी अपेक्षाओं से बढ़कर रहा। हमें विश्वास है कि नये कलेक्शन के बेजोड़ फीचर्स और डिजाइन इस राज्य में खेल प्रेमियों को उम्मीद से ज्यादा पसंद आयेंगे। नये कलेक्शन में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और सामग्री के लिये उत्पाद विकास की टीम ने लगातार काम किया है। हर शू को खिलाडि़यों और फिटनेस की चाहत रखने वालों की खास जरूरतों के लिये सावधानी से डिजाइन किया गया है, ताकि उच्चतम प्रदर्शन एवं आराम मिले। आयोजन के दौरान इस कलेक्शन को बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है और यह जल्दी ही विभिन्न रिटेल दुकानों पर खरीदारी के लिये उपलब्ध होगा।‘’

जेक्यूआर स्पोर्ट्स द्वारा की गई मीटिंग में भारी संख्या में रिटेलर्स ने पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जेक्यूआर मीटिंग में पहुचे रिटेलर भाइयों की संख्या एवं उनके द्वारा की गई बुकिंग ने पिछले सभी सालों के रिकॉर्ड तोड़ नए कीर्तिमान को स्थापित किया है

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते ...

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।