ड्रीम इलेक्ट्रॉनिक्स एंड फर्नीचर शोरूम का हुआ शुभारंभ
- बच्चियों की शादी का घरेलू सामान बहुत ही कम पर होगा उपलब्ध
लखनऊ। शादियों का मौसम आने वाला है और ऐसे में हर मां-बाप चाहे वह अमीर हो या ग़रीब अपनी बेटी को मान-सम्मान और इज्ज़त के साथ रुख़सत करना चाहता है।शादियों में अक्सर लोग अपनी बच्चियों को कुछ घर की ज़रूरत का सामान देकर विदा करते हैं मगर लगातार सामानों की बढ़ती हुई कीमत मां बाप को परेशान कर देती है।लेकिन अब परेशान होने की कोई ज़रूरत नहीं है क्योंकि लखनऊ के टुरिया गंज क्षेत्र में समाजसेवी इमरान कुरेशी, हमज़ा,अबूज़र,रिज़वान और गुफरान ने मिलकर बच्चियों की शादी में आसानी से घर की ज़रूरत का सामान कम कीमत में खरीद सके। इसके लिए ड्रीम इलेक्ट्रॉनिक्स एंड फर्नीचर शोरूम का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने किया मुख्य अतिथि मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली के साथ साथ देवा शरीफ़ के काशान्न ए वारिस के संरक्षक अरशद मुर्तजा वारसी,सचिव मोहम्मद इमरान, अंबर फाउंडेशन के चेयरमैन वफ़ा अब्बास,पश्चिम विधायक अरमान खान,मध्य विधायक रविदास मेहरोत्रा सभासद राहुल मिश्रा,पूर्व सभासद साकेत शर्मा,रफीक अहमद,कांग्रेसी नेता मारूफ खान,मौलाना सूफियान, व्यापारी नेता व चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्रा, वरिष्ठ समाजसेवी, व भाजपा नेता अरुण प्रताप सिंह,मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद,चेयरमैन वरिष्ठ पत्रकार अजीज सिद्दीकी,अमन शांति समिति के उपाध्यक्ष मो फुरकान, मुख्तार अहमद,इसराइल कुरैशी, तौसीफ अहमद,परवेज अख्तर,डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी,शहाबुद्दीन कुरैशी,चौधरी आले उमर,चौधरी मुशीर अहमद,रहनुमा कुरैशी,आरिफ़ कुरैशी,फुरकान कुरैशी, हादी उमर,अरफात,अनस, इस्लाम खान, फैसल मुजीब,सिराज के साथ-साथ कई वरिष्ठ समाजसेवी, पत्रकार तथा थाना खाला बाज़ार के प्रभारी निरीक्षक अजय नारायण सिंह अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे, साथ ही क्षेत्र की कई सम्मानित हस्तियां भी मौजूद रही।इस मौके पर इमरान कुरैशी और अबूजर ने बताया कि हमारे यहां 70 हज़ार 85 हज़ार और 1लाख 15 हज़ार रुपए में, स्लीपिंग बेड, सोफा सेट, सेंटर टेबल, सिंगारदान, फ्रिज, कूलर, अलमारी, सिलाई मशीन, मिक्सर, स्टील बर्तन सेट, गैस चूल्हा,ऑटोमेटिक प्रेस, चेयर, टेबल, बेड शीट, प्लास्टिक चौकी, फ्रिज स्टैंड ,गद्दा सेट, ट्रॉली बैग बाथरूम सेट, छत का पंखा इंडक्शन चूल्हा माइक्रोवेव, एयर कंडीशन यह सारा सामान मात्र ₹10हज़ार डाउन पेमेंट करने के बाद ले जा सकते हैं क्योंकि समाज की सेवा ही हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य है।
Comments
Post a Comment