फूलबाग युवा समिति द्वारा श्री गणेश पूजा उत्सव-2023 का आयोजन
लखनऊ, 19 सितम्बर 2023, श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर फूलबाग युवा समिति द्वारा श्री गणेश पूजा उत्सव-2023 का आयोजन फूलबाग में आयोजित किया गया। श्री गणेश पूजा के उपरांत पूजा पंडाल में चंदायन-3 विषय पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें ग्रुप-"ए" प्रथम संस्कृति टंडन, द्वितीय हामिद मिर्ज़ा, तृतीय अंशिका कश्यप, ग्रुप-"बी" प्रथम आदित्य शुक्ला, द्वितीय जोया फातिमा, तृतीय प्राची कन्नौजिया को स्मृति-चिन्ह और प्रमाण-पत्र तथा सभी प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।
पूजा समिति के आयोजक एवं अध्यक्ष रुपेश मण्डल, सामाजिक कार्यकर्ता रामगोपाल सिंह, स्वाति टंडन, पूर्णिमा पाठक, गौतम भट्टाचार्य, वैशाली, कुमारी निशा सिंह, राथिन चक्रवती, अमित टंडन, दीया रॉय चौधरी, रतन विश्वास आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment