लॉन टेनिस में सिंगल्स व टीम प्रतियोगिता का गोल्ड मेडल व चैम्पियनशिप ट्राफी पार्थ को
लखनऊ, 25 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस के कक्षा-11 के प्रतिभाशाली छात्र पार्थ रात्रा ने आगरा में आयोजित सी.आई.एस.सी.ई. रीजनल लॉन टेनिस चैम्पियनशिप में 2 गोल्ड मेडल एवं 2 चैम्पियनशिप ट्राफी जीतकर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। इस चैम्पियनशिप में पार्थ ने सिंगल्स प्रतियोगिता एवं टीम प्रतियोगिता दोनों में गोल्ड मेडल व चैम्पियनशिप जीतकर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। इस अभूतपूर्व उपलब्धि की बदौलत पार्थ ने नेशनल लॉन टेनिस चैम्पियनशिप में अपना स्थान सुनिश्चित किया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इस उदीयमान टेनिस खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस चैम्पियनशिप में प्रदेश के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के चुने हुए छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच पार्थ ने अपने दमखम व अभूतपूर्व खेल प्रतिभा की बदौलत सिंगल्स व टीम प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल व चैम्पियनशिप ट्राफी जीतकर साबित कर दिया कि सी.एम.एस. का यह छात्र आने वाले समय में देश का नाम अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर रोशन करने को संकल्पित है। सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं। सी.एम.एस. अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें खेलों व अन्य सामाजिक क्षेत्रों के लिए भी विशेष रूप से तैयार करने में पूरे मनोयोग से संलग्न है।
Comments
Post a Comment