एम.डी.ए.डांस अकादमी ने किया तीज उत्सव और सम्मान समारोह का आयोजन
लखनऊ।एम.डी.ए.डांस अकादमी द्वारा कोहिनूर तीज उत्सव का आयोजन गोमती नगर स्थित रिगेटो क्लब में किया गया। कार्यक्रम की आयोजक मोनी मिश्रा ने बताया कि विगत 25 वर्षों से हमारी संस्था महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम कर रही है. प्लीज उत्सव के अवसर पर महिलाओं ने गीत संगीत की मनमोहन प्रस्तुतियां पेश की।
आज के तीज उत्सव में अवार्ड की विनर और प्रतिभागी ज्योत्सना,रीना विक्रम सिंह, सन्ध्या, रिया, अनुराधा, स्वाति,डॉक्टर रीमा सिन्हा,प्राप्ति मिश्रा,लकी सहित लगभग 40 महिलाओं का सम्मान किया। इसके अतिरिक्त पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले अब्दुल अजीज सिद्दीकी, अब्दुल वहीद,परवेज अख्तर,एन आलम,जितेंद्र कुमार खन्ना,आरिफ़ मुकीम, जावेद बेग,नौशाद बिलग्राम, जमील मलिक,रूबा खान, सैयद गुलाम गुलाम हुसैन,संतोष सैनी का भी सम्मान किया गया।
Comments
Post a Comment