फिल्म तीसरी बेगम की शूटिंग करने नवाबों के शहर पहुची अभिनेत्री कायनात
लखनऊ, अभिनेत्री कायनात अरोड़ा बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री में शुमार की जाती है | कायनात अरोड़ा 90 के दशक की सुपरस्टार अभिनेत्री दिव्या भारती की कजन है, कायनात ने अपने फ़िल्मी सफ़र की शुरुआत सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म खट्टा मीठा से की जिसमे कायनात ने बेहतरीन अभिनय किया और कायनात ने उसके बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा और वह लगातार एक के बाद एक कई फिल्में करती गई | कायनात ने हिंदी सिनेमा से लेकर पंजाबी तेलुगू मलयालम और कई साउथ की फिल्में की है। सुपरहिट फिल्म ग्रैंड मस्ती में बेहतरीन अभिनय करने के बाद से कायनात दर्शकों के दिलों पर छा गई | कायनात ने अपनी प्रतिभा और खूबसूरती के दम पर बॉलीवुड और साउथ की फिल्म इंडस्ट्री मैं अपनी जगह बनाई कायनात अपने को हमेशा व्यस्त रखती हैं और मेहनत और लगन के चलते हमेशा कलाकार के रूप में अपने काम पर फोकस रखती हैं कायनात अपनी नई फिल्म की शूटिंग करने नवाबों के शहर लखनऊ में है, फिल्म तीसरी बेगम की शूटिंग लखनऊ के ज्यादा तर हिस्सो होनी है इस फिल्म में कायनात एक राजपूत के किरदार में नजर आएंगे | कायनात कि कई फिल्म व वेब सीरीज बैक टू बैक रिलीज होने वाली है जिसमें फिल्म टिप्सी और एडवेंचर थ्रिलर है और वेब सीरीज फातिमा और रेत है इसके बाद तीसरी बेगम भी बहुत जल्द रिलीज होगी | शूटिंग के दौरान अभिनेत्री कायनात अरोड़ा ने कहा कि लखनऊ जैसे ऐतिहासिक शहर में फिल्म को सूट कर गर्व महसूस हो रहा है फिल्म तीसरी बेगम के शूट के लिए साउथ के कई दिग्गज आए हुए हैं जिसने इस फिल्म के डायरेक्टर केसी वोकाड़िया और शिवाजी हैं, और साउथ के एक्शन मास्टर श्रीधर भी है, कायनात ने कहां ऐसे दिग्गज लोगों के साथ काम करने को मिल रहा है मेरे लिए गर्व की बात है |
Comments
Post a Comment